scorecardresearch
 

बगदाद में इस्लामिक स्टेट का फिदायीन हमला, दोहरे बम धमाके में 130 की मौत, 45 घायल

इराक की राजधानी बगदाद के सबसे भीड़ भरे कारोबारी इलाके में शनिवार देर रात दो कारों में बम धमाके होने से 130 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 45 लोग बुरी तरह घायल हो गए.

Advertisement
X
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली धमाके की जिम्मेदारी
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली धमाके की जिम्मेदारी

इराक की राजधानी बगदाद के सबसे भीड़ भरे कारोबारी इलाके में शनिवार देर रात दो कारों में बम धमाके होने से 130 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 45 लोग बुरी तरह घायल हो गए.

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बम धमाके की शक्ल में पहला हमला देर रात करीब एक बजे उस वक्त हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने दक्षिणी मध्य बगदाद के कर्राडा-दाखिल इलाके में एक रास्ते पर अपनी कार को बम से उड़ा दिया. कार में सवार लोगों सहित कुल 11 जानें चली गई. धमाके में 22 लोग घायल हो गए.

रमजान की चहल पहल को बनाया निशाना
जानकारी के मुताबिक धमाके में कई दुकानें और कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. दूसरा धमाका राजधानी में देर रात हुआ जब अल शाब शहर के मशहूर शललाल बाजार में विस्फोटक सामग्री से लदी कार में आग लग गई. इसमें मौके पर ही एक की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. रमजान का महीना होने से वहां की चहल-पहल की वजह से बाद में मरने वालों की संख्या और बढ़ गई.

Advertisement

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी
दोहरे धमाके में आसपास की कई इमारतों और दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है. जून 2014 में इराक के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में इस्लामिक स्टेट की पकड़ बनाने के बाद से हिंसा का एक बवंडर फैल गया है. इराकी सेना ने पिछले महीने आईएस को उसके गढ़ फलुजा शहर से बाहर खदेड़ दिया था. इसके बाद से ऐसे हमले बढ़ गए हैं.

Advertisement
Advertisement