scorecardresearch
 

अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- IS के फाउंडर हैं राष्ट्रपति ओबामा, हिलेरी को बताया सह संस्थापक

अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि आईएस के स्थापना में ओबामा का हाथ है, मध्यपूर्व से लेकर यूरोपियन शहरों में आईएस का खौफ ओबामा की बदौलत ही है. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को उनके पूरे नाम बराक हुसैन ओबामा से संबोधित किया.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि आईएस की स्थापना में ओबामा का हाथ है, मध्यपूर्व से लेकर यूरोपियन शहरों में आईएस का खौफ ओबामा की बदौलत ही है. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को उनके पूरे नाम बराक हुसैन ओबामा से संबोधित किया.

अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' की खबर के मुताबिक फ्लोरिडा में एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आईएस का संस्थापक कोई और नहीं ओबामा ही है. रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले अपनी विरोधी हिलेरी क्लिंटन को आईएस का संस्थापक करार दिया था. बुधवार को उन्होंने ये आरोप राष्ट्रपति ओबामा पर मढ़ दिया है. बुधवार को उन्होंने कहा कि हिलेरी क्लिंटन आईएस की सह संस्थापक हैं.

Advertisement

राष्ट्रपति ओबामा के धुर विरोधी डोनाल्ड ने उनपर पहले भी कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने ओबामा और हिलेरी द्वार इराक के संबंध में लिए गए फैसलों की भी कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि इनके फैसले से ही आईएस जैसा आतंकी समूह मध्यपूर्व ही नहीं दुनियाभर में पैर पसार रहा है.

Advertisement
Advertisement