जेएनयू छात्र संघ नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुसलमानों और बाकी अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक ही सुर में बात कर रहे हैं.
कन्हैया ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के भी नेता हैं. उन्होंने सोमवार को कहा कि दोनों ही लोग मुसलमानों के खिलाफ बोल रहे हैं. अमेरिका में ट्रंप कहते हैं कि मुसलमानों और अश्वेतों को बाहर जाना चाहिए. भारत में मोदी नेतृत्व भी इसी तर्ज पर मुसलमानों, दलितों और अन्य समुदायों के खिलाफ बोल रहे हैं.
कन्हैया ने यहां एआईएसएफ की तीन दिवसीय राष्ट्रीय आम परिषद बैठक के उद्घाटन कार्यक्रम में आरोप लगाया कि आरएसएस के फांसीवादी प्रवक्ता मुसलमान विरोधी राजनीति का प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने केरल की तुलना सोमालिया से किए जाने को लेकर भी मोदी की आलोचना की.