उत्तर कोरिया के इतिहास में सियासी कत्ल कोई नई बात नहीं है. लेकिन किम जोंग-नाम की हत्या किसी जासूसी नॉवल की कहानी सरीखी लगती है. शिकार मलेशिया के हवाई अड्डे पर अचानक खराब तबीयत की शिकायत करता है, उसे लगता है किसी ने उसपर केमिकल छिड़का है और चंद ही मिनटों में उसका काम तमाम हो जाता है.
CCTV में कैद कातिल?
कहा जा रहा है कि किम जोंग-नाम पर केमिकल हमला करने वाली महिलाएं थीं. हालांकि जांच एजेंसियां अब तक किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है लेकिन क्वालालुंपुर हवाई अड्डे की सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रही एक महिला पर शक की सुई है. तस्वीर में ये महिला सफेद रंग की टी-शर्ट पहने हुए है. टी-शर्ट पर 'LOL' लिखा हुआ पढ़ा जा सकता है.

जिस वक्त ये तस्वीर खींची गई, उस वक्त ये महिला हवाई अड्डे के बाहर टैक्सी का इंतजार कर रही थी. उसके बाल कंधे तक लंबे हैं और उसने भारी मेक-अप कर रखा है. महिला के हाथ में एक लंबे फीते वाला हैंडबैग भी है.
मारी गईं लेडी-किलर्स?
दक्षिण कोरिया की मीडिया के मुताबिक कत्ल को उत्तर कोरिया की महिला जासूसों ने अंजाम दिया. जापान के अखबार कयास लगा रहे हैं कि ये सीक्रेट एजेंट अब मारी जा चुकी हैं. हालांकि अब तक ऐसी किसी खबर की पुष्टि नहीं हुई है.
कुछ खबरों के मुताबिक किम जोंग-उन को लेडी किलर्स ने जहर बुझा रुमाल सुंघाकर मारा. जबकि दूसरे कयासों के मुताबिक उन्हें जहरीली सुइयां चुभोकर मारा गया. कुछ अमेरिकी सूत्र कह रहे हैं कि कत्ल के लिए फाउंटेन पेन का इस्तेमाल मुमकिन है.