scorecardresearch
 

जेब में फटा iPhone, छात्रा घायल

अमेरिका में एक आठवीं क्लास की छात्रा उस समय झुलस गई जब उसकी जेब में रखे आईफोन में ब्लास्ट हो गया.

Advertisement
X
एप्पल आईफोन
एप्पल आईफोन

अमेरिका में एक आठवीं क्लास की छात्रा उस समय झुलस गई, जब उसकी जेब में रखे आईफोन में ब्लास्ट हो गया.

बताया जा रहा है कि छात्रा अपनी क्लास में थी तभी उसके पैंट के पिछले हिस्से के जेब में से जलने की बदबू आने लगी. क्लास में मौजूद दूसरे छात्रों और टीचर को जैसे ही ये बात पता चलती तब तक छात्रा के आईफोन में ब्लास्ट हो गया.

ब्लास्ट की वजह से छात्रा घायल हो गई है और उसके शरीर का पिछला हिस्सा झुलस गया है. माइने के केनबंक्स में मिडल स्कूल की छात्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के कारणों की छानबीन चल रही है.

Advertisement
Advertisement