scorecardresearch
 

New York Firing: न्यूयॉर्क मेट्रो स्टेशन पर फायरिंग में 16 घायल, 'कितनी गोलियां चलीं... मैं गिन नहीं पाई', बोली चश्मदीद

न्यूयॉर्क में मंगलवार सुबह को कई लोगों पर गोली चलाई गई है. ये घटना न्यूयॉर्क के Brooklyn सबवे स्टेशन पर हुई है. विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस फायरिंग में कई लोग जख्मी हुए हैं.

Advertisement
X
New York Firing Incident (Reuters)
New York Firing Incident (Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गैस मास्क पहनकर आए थे हमलावर
  • पहले धुंआ फैलाया, फिर शुरू की फायरिंग

न्यूयॉर्क में मंगलवार सुबह को कई लोगों पर गोली चलाई गई है. ये घटना न्यूयॉर्क के Brooklyn सबवे स्टेशन पर हुई है. विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस फायरिंग में कई लोग जख्मी हुए हैं. New York City Fire Department के एक प्रवक्ता ने भी बताया है कि घटनास्थल पर कई लोगों को गोली लगी है.

The New York times ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कुल पांच लोगों को गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद स्टेशन पर धुंआ भी था. अभी के लिए पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है. शुरुआती जांच के बाद ये भी कहा जा रहा है कि गोली चलाने वाला शख्स मेट्रो स्टेशन में कंस्ट्रक्शन वर्कर के कपड़ों में आया था. वहीं उसने गैस मास्क भी पहन रखा था. अभी के लिए पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और आरोपी की तलाश हो रही है. ये एक आतंकी घटना है या फिर कोई दूसरी साजिश, अभी तक स्पष्ट नहीं है.जांच एजेंसियों द्वारा हमलावर का हुलिया भी जारी कर दिया गया है. बताया गया है कि आरोपी का कद पांच फिट पांच इंच है. पुलिस ने बताया है कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता इस हमलावर को पकड़ना है. 

Advertisement

इस फायरिंग में 16 लोग घायल भी बताए गए हैं जिन्हें अस्पताल में एडमिट करवा दिया गया है. वहीं पुलिस की तरफ से मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पूरे न्यूयॉर्क शहर में मेट्रो सेवा भी रोक दी गई है. इस हमले को अमेरिकी समय अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे अंजाम दिया गया था. ये वो वक्त था जब मेट्रो में कई लोग यात्रा करते हैं और स्टेशन पर भी भारी भीड़ रहती है. इस हमले में कितने आरोपी शामिल हैं, इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.

लेकिन पुलिस को घटनास्थल पर अभी तक कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है. लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें कुछ भी संदिग्ध मिले तो तुरंत पुलिस से संपर्क किया जाए. शुरुआती जांच के बाद ये भी कहा जा रहा है कि हमलावर ने पहले मेट्रो में धुंआ किया था और फिर फायरिंग शुरू की. ऐसे में किसी भी यात्री को भागने का मौका नहीं मिला और मौके पर चीख-पुकार मच गई. एक चश्मदीद ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया है कि जब ये हमला हुआ उन्होंने गोलियां गिनने का प्रयास किया, लेकिन कितनी चलीं नहीं गिन पाईं.

घटना के बात न्यूयॉर्क की राज्यपाल ने पहला बयान जारी कर दिया गया है. उनकी तरफ से कहा गया है कि हम न्यूयॉर्क पुलिस के साथ काम कर रहे हैं. इस मामले की जांच जारी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement