scorecardresearch
 

पेरिस में चौक पर बना दिया 79 फीट का सेक्स ट्वॉय, कलाकार पिटा

फ्रांस की राजधानी पेरिस अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है लेकिन आजकल वहां के प्रसिद्ध पेरिस स्क्वॉयर पर एक अजीब कलाकृति की खूब चर्चा है. सेक्स ट्वॉय के आकार की इस कलाकृति का विरोध भी हो रहा है और इसे बनाने वाले कलाकार की पिटाई तक कर दी गई.

Advertisement
X

फ्रांस की राजधानी पेरिस अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है लेकिन आजकल वहां के प्रसिद्ध पेरिस स्क्वॉयर पर एक अजीब कलाकृति की खूब चर्चा है. सेक्स ट्वॉय के आकार की इस कलाकृति का विरोध भी हो रहा है और इसे बनाने वाले कलाकार की पिटाई तक कर दी गई.

अमेरिकी कलाकार पॉल मैकर्थी ने पेरिस स्क्वॉयर पर हरे रंग की एक विशालकाय कलाकृति बनाई. 79 फीट लंबे इस सेक्स ट्वॉय जैसी इस कलाकृति का नाम वेंडम रखा गया है. इसने तुरंत ही लोगों का ध्यान खींचा वहीं कई लोगों ने इसे अश्लील मानते हुए नाराजगी भी जताई. कलाकृति बनाने वाले पॉल मैकर्थी ने कहा कि उन्होंने ये कलाकृति सेक्स ट्वॉय और क्रिसमस ट्री दोनों से प्रेरित होकर बनाई है. जब वह अपनी कलाकृति देखने गए तो वहां मौजूद एक शख्स उन्हें थप्पड़ मार कर भाग गया.

सोशल मीडिया पर इस कलाकृति का खूब मजाक उड़ रहा है. इसके आकार पर तरह-तरह के जोक्स बन रहे हैं. 69 साल के मैकर्थी इससे पहले भी इस तरह की कलाकृतियां बना कर लोगों को चौंका चुके हैं. उन्होंने इसे मॉर्डन आर्ट का नमूना बताया. एक अखबार के मुताबिक जिस युवक ने मैकर्थी को थप्पड़ मारा वह बार-बार यह कह रहा था तुम फ्रैंच नहीं हो, यहां तुम्हारी बनाई चीज नहीं लगनी चाहिए. हालांकि इस घटना की सोशल साइट पर खूब निंदा हो रही हैं लेकिन फ्रांस के ट्विटर पर वेंडम टॉप ट्रेंड रहा.

Advertisement
Advertisement