यदि आप किसी बेहतरीन कलाकृति को पंसद कर पा रहे हैं, तो आपको वही आनंद मिलेगा, जो प्रेम संबंध के दौरान मिलता है. एक नये अध्ययन में यह दावा किया गया है.
यूनिवर्सिटी कालेज ऑफ लंदन के अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि यदि आप किसी सुंदर कलाकृति को देखते हैं, तो आपके मस्तिष्क का वही हिस्सा उत्तेजित होता है, जो प्रेम में पड़ने के कारण होता है.
डेली टेलीग्राफ में प्रकाशित खबर के अनुसार कलाकृतियां देखने से मस्तिष्क के आर्बिटो फ्रंटल कोर्टेक्स में डोपामाइन नामक रसायन बढ़ जाता है. इस रसायन के चलते आपके भीतर खुशी का एहसास बढ़ जाता है.
प्रोफेसर सेमीर जेकी के नेतृत्व में अध्ययनकर्ताओं ने अध्ययन के लिए स्वेच्छा से सामने आये लोगों के मस्तिष्क की उस समय स्कैनिंग की जब वे 28 चित्र देख रहे थे.
प्रोफेसर जेकी ने पाया कि उस स्थिति में मस्तिष्क के उन हिस्सों में रक्त प्रवाह बढ़ गया जो आमतौर पर रूमानी प्रेम से जुड़े होते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी समझ में कुछ महत्वपूर्ण नयी प्रगति हुई है. यह समझ हमारे मस्तिष्क की उस प्रतिक्रिया के बारे में जब वह किसी कलाकृति को देखता है.’’