नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचण्ड (Prime Minister of Nepal Pushpa Kamal Dahal Prachanda) ने अपने ही विदेश मंत्री डॉ. बिमला राय पौडेल (Dr. bimala rai poudel) का विदेश दौरा रद्द करते हुए उन्हें एयरपोर्ट से वापस आने को कहा है. नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. पौडेल ने रविवार दोपहर को ही पत्रकार वार्ता में जिनेवा में आयोजित यूएन के मानवाधिकार काउंसिल के सम्मेलन में जाने की बात कही थी.
जिनेवा जाने के लिए नेपाल की विदेश मंत्री अभी एयरपोर्ट पर पहुंची ही थीं कि उन्हें सरकार के मुख्य सचिव शंकर दास बैरागी ने फोन कर उनके जिनेवा के कार्यक्रम को रद्द किए जाने की जानकारी दी. मुख्य सचिव ने कहा कि पीएम का निर्देश है कि आप जिनेवा नहीं जा सकती हैं.
मेरा अपमान किया गया - विदेश मंत्री
जिनेवा के अपने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देने वाली विदेश मंत्री डॉ. पौडेल ने एयरपोर्ट से खुद को वापस किए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उनका अपमान किया गया है.
सत्तारूढ़ गठबंधन में आई दरार
दरअसल, नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन में दरार आ गई है. केपी शर्मा ओली के समर्थन से प्रधानमंत्री बनने वाले प्रचण्ड ने राष्ट्रपति चुनाव में ओली को छोड कर अब विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस से हाथ मिला लिया है. नेपाल में सत्तारुढ़ गठबंधन में दरार आने के बाद अब इसका असर दिखने लगा है.
उप-प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बुलाया था भारत से वापस
सरकार में सहभागी ओली की पार्टी के मंत्रियों के साथ प्रचण्ड ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. शनिवार को ओली की पार्टी से सरकार में नेतृत्व करने वाले उप-प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को भारत दौरे के बीच वापस बुला लिया गया था. रविवार को ओली की ही पार्टी से नेपाल की विदेश मंत्री बनीं डॉ. बिमला पौडेल को एयरपोर्ट से वापस बुला कर उनके विदेश दौरे को रद्द कर दिया गया.
नेपाल के वित्त मंत्री विष्णु पौडेल बेंगलुरु में हुए जी20 देशों के वित्त मंत्रियों के सम्मेलन में सहभागी थे. जिस समय विष्णु बेंगलुरु में सम्मेलन में सहभागी थे उसी समय काठमांडू में गठबंधन टूट गया और उनको तत्काल वापस होने के लिए कह दिया गया था.