scorecardresearch
 

राजशाही समर्थकों का हौसला बढ़ाने सड़क पर उतरीं पूर्व क्राउन प्रिंसेस हिमानी शाह, आम जनता में दिखा उत्साह

हिमानी शाह का सड़क पर आना विपक्ष के उन सवालों का भी जवाब है, जो यह कहते हैं कि जिस राजसंस्था की फिर से बहाली के लिए उनके समर्थक सड़कों पर पुलिस की लाठियां खा रहे हैं.

Advertisement
X
नेपाल की पूर्व क्राउन प्रिंसेस हिमानी शाह (तस्वीर: AFP)
नेपाल की पूर्व क्राउन प्रिंसेस हिमानी शाह (तस्वीर: AFP)

नेपाल (Nepal) में राजशाही की वापसी को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे अपने समर्थकों का हौसला बढ़ाने के लिए पूर्व क्राउन प्रिंसेस हिमानी शाह भी सड़क पर आ गईं. अपने बेटे के साथ सड़क पर समर्थकों के बीच पहुंची हिमानी को देख कर लोगों में काफी उत्साह नजर आया. राजदरबार हत्याकांड की 24वीं बरसी पर दीप प्रज्वलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. 

पहले यह आयोजन राजदरबार के अंदर ही करना था लेकिन सरकार ने राजपरिवार के सदस्यों को उसी राजदरबार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी, जिस राजदरबार में रह कर शाह परिवार 240 वर्षों तक शासन चलाया था.

सरकार द्वारा राजदरबार में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद पूर्व क्राउन प्रिंसेस हिमानी शाह ने काठमांडू के कमलादी में रहे गणेश मंदिर में इसका आयोजन किया.

Himani Shah Ex Crown Princess Nepal
नेपाल की पूर्व क्राउन प्रिंसेस हिमानी शाह (तस्वीर: Getty Images)

क्या हो गई संघर्ष की शुरुआत?

सड़क पर अपने समर्थकों के बीच हिमानी शाह का आना एक बार फिर से राजशाही की वापसी के लिए संघर्ष की शुरुआत मानी जा सकती है. हजारों समर्थकों के बीच शालीनतापूर्वक मुस्कुराते हुए सबका अभिवादन स्वीकार करती नजर आईं.

हिमानी शाह का सड़क पर आना विपक्ष के उन सवालों का भी जवाब है, जो यह कहते हैं कि जिस राजसंस्था की फिर से बहाली के लिए उनके समर्थक सड़कों पर पुलिस की लाठियां खा रहे हैं. उस राजसंस्था का कोई भी सदस्य कभी भी उनके साथ सड़क पर क्यों नहीं आता? अपने बीच राजपरिवार के सदस्यों को देख कर समर्थकों और आम जनता में काफी उत्साह देखा गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नेपाल में फिर हंगामा, राजशाही बहाल करने की मांग, पूर्व डिप्टी पीएम को पुलिस ने सड़क पर घसीटा, काठमांडू बंद का ऐलान

हिमानी शाह के सड़क पर आने के बाद सोमवार को एक दिन के लिए स्थगित संघर्ष को मंगलवार से फिर शुरू करने का ऐलान कर दिया गया. राजसंस्था की बहाली के लिए बनाई गई जनसंघर्ष समिति ने मंगलवार से दोपहर को उसी जगह पर प्रदर्शन करने की जानकारी दी है, जो सरकार ने उपलब्ध कराया है. काठमांडू के सिफल मैदान में प्रदर्शन करने की जानकारी दी जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement