scorecardresearch
 

नेपाल: भूकंप पीड़ितों की मदद करने जा रहे हेलीकॉप्टर में लगी आग

नेपाल में आए भूकंप के बाद बचाव कार्य कर रहा हेलीकॉप्टर सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे की वजह आग लगना बताया जा रहा है.

Advertisement
X
दवाइयां लेने जा रहा था हेलीकॉप्टर
दवाइयां लेने जा रहा था हेलीकॉप्टर

नेपाल में आए भूकंप के बाद बचाव कार्य कर रहा हेलीकॉप्टर सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे की वजह आग लगना बताया जा रहा है.

घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है. सिम्रिक एयर का हेलीकॉप्टर 5 लोगों के साथ गोरखा के सामागांऊ से काठमांडू के लिए उड़ान भरने ही वाली थी कि अचानक उसमें आग लग गई. आगे लगने के कुछ देर बाद ही सिम्रिक एयर का हेलीकॉप्टर जलकर खाक हो गया. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

हेलीकॉप्टर में आग लगते ही चालक दल के सदस्यों समेत 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उडान भरने के साथ ही असंतुलित होकर पिछले हिस्से के जमीन से टकरा जाने के कारण उसमें आग लग गई थी.

भेजी जा रही थीं दवाइयां
हेलीकॉप्टर से भूकंप पीड़ित लोगों के लिए पीने का पानी और दवाइयां भेजी गई थीं और कुछ बीमार लोगों को काठमांडू लाया जा रहा था.

Advertisement
Advertisement