नेपाल में गुरुवार को 4.1 तीव्रता के भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया. नेपाल में यह भूकंप बाद का झटका जबर्दस्त भूकंप में नौ हजार से अधिक लोगों की मौत के करीब सात हफ्तों बाद महसूस किया गया है.
राष्ट्रीय भूगर्भ केन्द्र ने कहा कि भूकंप का केन्द्र काठमांडू के पश्चिम में 50 किलोमीटर दूर धाडिंग जिले में था.
पच्चीस अप्रैल को आए भयंकर भूकंप के बाद अब तक चार या इससे अधिक तीव्रता के 327 झटके महसूस किये गए हैं. हालांकि नेपाल में अब धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही है.
- इनपुट भाषा