scorecardresearch
 

नेपालः कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक में नहीं पहुंचे पीएम ओली, गतिरोध बरकरार

स्थायी समिति के सदस्य गणेश शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री की गैर मौजूदगी में हुई बैठक में राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं की गई. बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान पर चर्चा हुई.

Advertisement
X
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (फाइल फोटोः ट्विटर)
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (फाइल फोटोः ट्विटर)

  • स्थायी समिति की बैठक से पहले हुई प्रचंड और ओली की मुलाकात
  • 2 घंटे तक चली मुलाकात में भी नहीं सुलझे दोनों नेताओं के मतभेद

नेपाल की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी में आंतरिक सियासी कलह जारी है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड में मतभेद के बीच मंगलवार को कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक हुई. नेपाल की राजधानी काठमांडू के बलुवाटार में हुई कार्यकारी समिति की इस बहुप्रतीक्षित बैठक में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली नहीं पहुंचे.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक स्थायी समिति के सदस्य गणेश शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री की गैर मौजूदगी में हुई बैठक में राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं की गई. बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान पर चर्चा हुई. सदस्यों ने इस पर गहरी चिंता व्यक्त की और सरकार से अनुरोध किया कि तेज गति से राहत कार्य किए जाएं. शाह ने बताया कि नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) की शीर्ष समिति 45 सदस्यीय स्थायी समिति की अगली बैठक 28 जुलाई को होगी.

Advertisement

अपने ही देश में घिरे PM ओली, अयोध्या पर बयान से भड़का नेपाली संत समाज

उन्होंने बताया कि स्थायी समिति की बैठक में पार्टी गतिविधियों के साथ ही सरकार और नेताओं के कामकाज के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाएगा. बैठक में प्रस्तावित आम सभा और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. एनसीपी के वरिष्ठ नेता शाह ने स्थायी समिति की बैठक से पहले भी पीएम ओली और प्रचंड के बीच दो घंटे तक बैठक होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की बैठक में मतभेद को लेकर कोई समाधान नहीं निकला.

वाराणसी के मुंडन कांड का राज खुला, पैसे लेकर स्थानीय युवक बन गया था 'नेपाली'

शाह ने कहा कि अगले हफ्ते होने वाली बैठक से पहले दोनों नेताओं को मतभेद सुलझाने के लिए और अधिक वक्त मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि स्थायी समिति की बैठक से पहले वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठकें हो सकती हैं. गौरतलब है कि एनसीपी की स्थायी समिति की बैठक सात बार स्थगित हो चुकी है. 24 जून को स्थायी समिति की बैठक बुलाए जाने के बाद ओली ने आरोप लगाया था कि उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए पार्टी के कुछ नेताओं ने पड़ोसी देश से हाथ मिला लिया है. उनका इशारा भारत की ओर था.

Advertisement
Advertisement