scorecardresearch
 

कभी किंगफिशर एयरलाइंस का हिस्सा था ये विमान, 15 दिन पहले एयरपोर्ट के उद्धाटन पर पीएम प्रचंड ने भरी थी उड़ान

भारत के पड़ोसी देश नेपाल में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां के पोखरा में यति एयरलाइंस का ATR-72 विमान क्रैश हो गया. विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी या मानवीय त्रुटि के चलते ये हादसा हुआ.

Advertisement
X
नेपाल में विमान क्रैश में 69 की मौत
नेपाल में विमान क्रैश में 69 की मौत

भारत के पड़ोसी देश नेपाल में रविवार को प्लेन क्रैश हो गया. हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई. यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. पोखरा में विमान लैंडिंग से कुछ सेकेंड पहले ही क्रैश हो गया. जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह कभी किंगफिशर एयरलाइंस का हिस्सा हुआ करता था. 15 साल पहले 2007 में किंगफिशर एयरलाइंस ने एटीआर कंपनी से ब्रांड न्यू प्लेन एटीआर 72 विमान खरीदा था. 

फ्रांस और इटली की जॉइंट बेंचर वाली कंपनी एटीआर ने इस विमान से पहली उड़ान 1 अगस्त 2007 को भरी थी. इसके कुछ दिन बाद इस विमान को किंगफिशर एयरलाइंस को सौंप दिया गया. बाद में इस विमान कॉलसाईन पर भारत में VT - KAJ को दिया गया.  30 मार्च 2013 तक यह विमान किंगफिशर एयरलाइंस के नाम से उड़ान भरता रहा. किंगफिशर बंद होने के बाद इस विमान को थाईलैंड की नोक एयर ने खरीदा था. थाईलैंड में इस विमान ने 2013 से 2019 अप्रैल तक उड़ान भरी थी. 
 
यति एयरलाइंस ने थाईलैंड के नोक एयर से 12 साल पुराने इस एटीआर विमान को 20 अप्रैल 2019 मे खरीदा. तब से यह 9N ANC कॉलसाईन पर यति एयरलाइंस कंपनी के तरफ से उड़ान भर रहा था. 15 साल पुराने विमान को खरीदने के बाद इसे लगातार उड़ाया जा रहा था. एटीआर 72 को सुरक्षित विमान माना जाता है. नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यति एयरलाइंस का यह विमान पहला एटीआर विमान है, जो दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इससे कंपनी के इमेज को भी धक्का पहुंचा है. हालांकि एटीआर कंपनी के तरफ से कहा गया है कि वो इसके तकनीकी खराबी की जांच करेंगे और जांच में नेपाल सरकार को पूरा सहयोग भी करेंगे.

Advertisement

पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन के दिन यानि 1 जनवरी 2023 को पहला डेमो उड़ान भी इसी विमान और इसी पायलट के साथ किया गया था. नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचण्ड समेत सभी वीवीआईपी इसी विमान में सवार होकर पोखरा गए थे और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. लेकिन उद्घाटन के ठीक 15 दिनों बाद ही यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 68 लोगों की मौत हो गई. विमान में 72 लोग सवार थे. कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement