scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की हालत नाजुक

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति एव रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला की हालत इस वक्त नाजुक है. यह जानकारी राष्ट्रपति भवन ने रविवार को दी.

Advertisement
X
नेल्सन मंडेला
नेल्सन मंडेला

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति एव रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला की हालत इस वक्त नाजुक है. यह जानकारी राष्ट्रपति भवन ने रविवार को दी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति जैकब जूमा के प्रवक्ता मैक महाराज ने जानकारी दी कि जूमा रविवार को मंडेला को देखने अस्पताल गए थे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि शनिवार से मंडेला की हालत नाजुक बनी हुई है.

जूमा ने कहा, 'चिकित्सक उनकी हालत में सुधार के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.' उन्होंने मंडेला के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया.

आठ जून को फेफड़े में गंभीर संक्रमण के कारण मंडेला को प्रीटोरिया के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. इससे पहले निमोनिया की पुष्टि होने के बाद उन्हें 27 मार्च को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिसंबर में भी उन्हें फेफड़े के संक्रमण के कारण अस्पताल लाया गया था.

Advertisement
Advertisement