दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा ने पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के सम्मान में उनकी एक बड़े आकार की प्रतिमा का अनावरण किया है. मंडेला ने दक्षिण अफ्रीका की समृद्धि, लोकतंत्र, और गैर नस्लीय विचारधारा को बढ़ावा देने में विशेष योगदान दिया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ब्लॉमफोन्टेन में नवल हिल में प्रतिमा का अनावरण किया गया. मंडेला यहां के प्रीटोरिया अस्पताल में फेफड़ों के संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.
जूमा ने कहा कि यह प्रतिमा राष्ट्र निर्माण, सामाजिक सामंजस्य और राष्ट्रीय चिकित्सका के प्रयासों को मजूबती देने का प्रयास है, जिनके लिए मंडेला पूरे जीवन कोशिश करते रहे. ज्ञात हो कि 94 वर्षीय मंडेला वर्ष 1994 में देश के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति चुने गए थे.