प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 5 दिवसीय विदेश दौरे के दूसरे पड़ाव में ब्रिटेन में हैं. ब्रिटिश समकक्ष से मुलाकात के बाद उनका ब्रिटेन में कई व्यस्त कार्यक्रम है. आज रात प्रधानमंत्री 'भारत की बात, सबके साथ' कार्यक्रम को भी संबोधित करने वाले हैं.
ब्रिटिश समकक्ष से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लंदन के अल्बर्ट-एमबैंकमेंट गार्डंस स्थित महान गुरु बसवेश्वर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी. बसावेश्वरा 12वीं सदी के लिंगायत उपदेशक रहे हैं.
London: Prime Minister Narendra Modi paid floral tributes at the bust of Basaveshwara (12th-century Lingayat philosopher) at Albert Embankment Gardens. pic.twitter.com/Z9SJLRsuE7
— ANI (@ANI) April 18, 2018
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार सुबह करीब 4 बजे (भारतीय समयानुसार) लंदन पहुंचे. मोदी ने दोपहर करीब डेढ़ बजे ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीसा मे से मुलाकात की. उन्होंने यहां प्रिंस चार्ल्स से भी मुलाकात की. दोनों ने एक साथ प्रदर्शनी में हिस्सा भी लिया.
Prime Minister Narendra Modi and Prince Charles at exhibition on '5000 Years of Science and Innovation' in London. pic.twitter.com/iXHYBj4dnJ
— ANI (@ANI) April 18, 2018
मुलाकात के दौरान ब्रिटिश पीएम टेरीजा मे ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अपने देशवासियों के लिए हम साथ में काम करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंटरनेशनल सोलर एलाएंस में ब्रिटेन के आने से इसकी ताकत बढ़ेगी और क्लाइमेट चेंज के खिलाफ लड़ाई में सहायता मिलेगी.
Prime Minister Narendra Modi meets British PM Theresa May in London. pic.twitter.com/zRKs1FPXKT
— ANI (@ANI) April 18, 2018
Prime Minister Narendra Modi meets British PM Theresa May at 10 Downing Street in London pic.twitter.com/A1UhbMtGz3
— ANI (@ANI) April 18, 2018
इस दौरान दोनों के बीच अलगाववाद, सीमा पार आतंकवाद, वीजा तथा आव्रजन सहित साझा हितों के अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके अलावा अवैध शरणार्थियों को वापस भेजने वाले वाले एक समझौता ज्ञापन का आधिकारिक तौर पर नवीनीकरण किया जा सकता है, इस एमओयू की अवधि 2014 को समाप्त हो गई थी.
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi greets people from Indian diaspora in London. #ModiInUK pic.twitter.com/JJemk7qFdY
— ANI (@ANI) April 18, 2018
इसके अलावा बुधवार रात प्रधानमंत्री रात को 'भारत की बात, सबके साथ' कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. इसका प्रसारण कई देशों में किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां कॉमनवेल्थ देशों (चोगम) की एक बैठक में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री यहां लंदन की थेम्स नदी के पास लिंगायत समुदाय के सुधारक रहे बासवन्ना को श्रद्धांजलि देंगे. इसको कर्नाटक के चुनावों के साथ भी जोड़ कर देखा जा रहा है.
पीएम का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार)
शाम 5 बजे - सीईओ से मुलाकात
रात 8.30 बजे - महारानी से मुलाकात
रात 9 बजे - भारत की बात, सबके साथ (रात नौ बजे, भारतीय समयानुसार)
रात 10 बजे - चोगम प्रमुखों के साथ डिनर
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉमनवेल्थ समिट में शिरकत करने के लिए लंदन पहुंचे हैं. लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर यूके के विदेश सचिव बोरिस जॉनसन ने स्वागत किया था.
स्वीडन में भारतीय समुदाय को किया संबोधित
इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार रात स्वीडन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लवेन भी थे. उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों की स्वीडन के समाज को बनाने में भूमिका की तारीफ की. लवेन ने कहा कि पीएम मोदी के निर्देशन में भारत विकास की सीढ़ियां चढ़ रहा है. यहां लोगों को संबोधित करने के बाद पीएम लंदन रवाना हो गए.