दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की दौड़ में भारतीय नेता छाए हुए हैं. प्रतिष्ठित 'टाइम' मैगजीन दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों को चुनने के लिए ऑनलाइन वोटिंग करवा रही है जिसमें मुख्य मुकाबला नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल के बीच है.
फिलहाल मोदी पहले और केजरीवाल दूसरे नंबर पर हैं. हालांकि रविवार रात तक नरेंद्र मोदी सहित विश्व की अन्य नामी-गिरामी हस्तियों को पछाड़ कर केजरीवाल पहले नंबर पर बने हुए थे. दिलचस्प बात यह है कि दोनों नेताओं को केटी पेरी, जस्टिन बीबर, लेवेर्न कॉक्स और बियॉन्स जैसी अंतरराष्ट्रीय की सेलेब्रिटीज को काफी पीछे छोड़ दिया है.
मैगजीन ने नकारात्मक वोट का विकल्प भी रखा है. नकारात्मक वोट के मामले में भी मोदी और केजरीवाल क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. इस लिस्ट में राहुल गांधी का नाम भी है पर वह बहुत पीछे चल रहे हैं.
यह वोटिंग मंगलवार रात 12 बजे तक चलेगी. 23 अप्रैल को ऑनलाइन वोटिंग के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. इसके बाद 100 प्रभावशाली लोगों की सूची 24 अप्रैल को जारी की जाएगी. इस वोटिंग में आप भी हिस्सा ले सकते हैं.