पाकिस्तानी एजेंसी नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (NADRA) ने भारत के दावे को खारिज करते हुए गुरुवार को कहा कि बुधवार को उधमपुर से गिरफ्तार किया आतंकी नावेद उनके देश का नागरिक नहीं है.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, NADRA के रिकॉर्ड्स में उस्मान खान उर्फ मोहम्मद नावेद का नाम पाकिस्तानी के तौर पर दर्ज नहीं है. इस एजेंसी का कहना है कि भारतीय मीडिया द्वारा दिखाई जा रही उसकी तस्वीर किसी पाकिस्तानी नागरिक से नहीं मिलती.
सुरक्षा बलों ने उस्मान को बुधवार को मुठभेड़ के बाद उधमपुर से गिरफ्तार किया था. फिलहाल जम्मू में उससे पूछताछ चल रही है.
बीएसएफ की टुकड़ी पर हमला करने वाला पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद नावेद याकूब 20 साल का है और पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है. मोहम्मद नावेद के साथ ही हमले में दूसरा आंतकवादी मोहम्मद मोमिन भी था जो बीएसएफ की जवाबी कारवाई में मारा गया. मारा गया आतंकी मोमिन पाकिस्तान के भावालपुर का रहने वाला है.