कद्दावर नेता और पाकिस्तान के संस्थापक मो. अली जिन्ना की बेटी दीना वाडिया का गुरूवार को न्यूयॉर्क में निधन हो गया. उनकी उम्र 98 वर्ष थी.
जिन्ना की इकलौती बेटी दीना के बारे में एक बात बहुत साफ है कि उनका आचार-व्यवहार और उनकी तबीयत मो. अली जिन्ना जैसी ही थी. इससे जुड़ा एक वाकया तब का है जब 1930 में दीना ने अपने पिता मो. अली जिन्ना से कहा था कि उन्हें एक परसी लड़के से प्रेम है और वो उससे शादी करना चाहती हैं.
वो पारसी लड़का कोई और नहीं बल्कि मुंबई के एक जानेमाने व्यवसायी नेविली वाडिया थे. जब नवेली से शादी करने की इच्छा ने दीना ने अपने पिता से जताई तो मो. जिन्ना ने उनसे कहा था, 'भारत में हजारों मुसलमान हैं लेकिन तुम्हें सिर्फ वही मिला?'
अपने पिता से मिले इस जवाब से दीना परेशान या हैरान नहीं हुई बल्कि उन्होंने पलटवार करते हुए तब कहा था, 'इस देश में भी तो हजारों मुस्लिम लड़कियां थीं लेकिन आपको शादी करने के लिए मां ही मिली जो पारसी थीं.’
यहां यह गौरतलब है कि पहले से शादीशुदा जिन्ना को अपने से काफी छोटी एक पारसी लड़की से प्रेम हो गया था जो उनके दोस्त की ही बेटी थी. जिस दिन लड़की की उम्र 18 साल हुई उसी दिन उसने अपने पिता का घर छोड़ दिया था और जिन्ना से शादी कर ली थी. उस लड़की का नाम रती था और दीना उन्हीं की बेटी थीं.
एक बार फिर वहीं हुआ जो पहले हो चुका था. जिन्ना की मर्जी के खिलाफ जाकर दीना वाडिया ने अपने प्रेम नवेली वाडिया से 1938 में शादी कर ली. कहा तो यह भी जाता है कि दीना, भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से खुश नहीं थी.
दीना का जन्म जब हुआ तब जिन्ना और उनकी पत्नी रती जिन्ना एक फिल्म देख रहे थे. जानेमाने इतिहासकार स्टैनेली वॉल्पर्ट के मुताबिक, 'दुनिया में उनका आगमन नाटकीय ढंग से हुआ था. जिन्ना और उनकी मां रति जिन्ना जब लंदन में एक थिएटर में मूवी देख रहे थे, तब उनका जन्म हुआ था.’
दीना, भारत में रहना चाहती थीं. वो मुंबई के इस महल में रहना चाहते थे जिसे उनके पिता ने बनवाया था. इसके लिए उन्होंने भारत में कानूनी लड़ाई भी लड़ी लेकिन उन्हें असफलता हाथ नही आई. पिछले कुछ वक्त से वो न्यूयॉर्क में रह रही थीं.