scorecardresearch
 

सूरत के पाटीदार बहुल इलाके वराछा में सभा करेंगे राहुल

राहुल गांधी कि ये सभा इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जब हार्दिक पटेल ने आरक्षण की मांग के साथ रैली निकाली थी तो यहां चार लाख से ज्यादा पाटीदारों ने हार्दिक पटेल को अपना समर्थन देते हुए रैली में हिस्सा लिया था.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे का शुक्रवार को आखिरी दिन है. राहुल गांधी सूरत में अपने दक्षिण गुजरात के रोड शो की आखिरी सभा वराछा रोड पर करने वाले हैं. जहां राहुल गांधी ने अपने पांरपारिक, आदिवासी वोट के बीच अपनी यात्रा निकाली तो वहीं शाम कि आखिरी सभा राहुल गांधी सूरत के पाटीदार बहुल इलाके वराछा रोड पर करेंगे.

राहुल गांधी कि ये सभा इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जब हार्दिक पटेल ने आरक्षण की मांग के साथ रैली निकाली थी तो यहां चार लाख से ज्यादा पाटीदारों ने हार्दिक पटेल को अपना समर्थन देते हुए रैली में हिस्सा लिया था. ऐसे में पिछले कुछ दिनों में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता की कांग्रेस के साथ मीटिंग और कांग्रेस के चार शर्त मानने के बाद उन्होंने आरक्षण कि मांग पर सोचने के लिए 6 तारीख तक का वक्त दिया है.

Advertisement

ऐसे में आज (शुक्रवार को) राहुल गांधी सूरत के वराछा इलाके में अपनी सभा संबोधित करने जा रहे हैं, हालांकि पाटीदारों के गढ़ में राहुल गांधी की सभा में कितने पाटीदार इकट्ठे होते हैं ये बड़ा सवाल है. गोरतलब है कि पिछले लंबे वक्त से हार्दिक सरकार विरोधी आंदोलन चला रहा हैं, लेकिन पाटीदार कांग्रेस की तरफ कितना झुके हैं या नहीं झुके हैं ये शुक्रवार को राहुल की रैली से अंदाजा मिलेगा.

Advertisement
Advertisement