scorecardresearch
 

US एयरपोर्ट पर मुस्लिम कर्मचारी से बोला शख्स- ट्रंप हमें तुमसे छुटकारा दिलवाएगा

अभी रोबिन को 50 हजार डॉलर के बॉन्ड पर जमानत दी गई है, उन्हें जून में वापिस कोर्ट आना होगा. रोबिन को 4 साल की जेल हुई थी. खबर के मुताबिक रोड्स एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे.

Advertisement
X
मुस्लिम से बदसलूकी
मुस्लिम से बदसलूकी

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद लगातार मुस्लिमों पर हमले तेज हो रहे हैं. हाल ही में एक ओर मामला सामने आया है, 57 वर्षीय रोबिन रोड्स जो कि अरुबा से अमेरिका लौट रहे थे, तभी जॉन एफ. केनेडी एयरपोर्ट पर उन्होंने एक मुस्लिम कर्मचारी के साथ बदतमीजी की और कहा कि ट्रंप हमें तुम लोगों से छुटकारा दिलवाएगा.

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी रोबिन को 50 हजार डॉलर के बॉन्ड पर जमानत दी गई है, उन्हें जून में वापिस कोर्ट आना होगा. रोबिन को 4 साल की जेल हुई थी. खबर के मुताबिक रोड्स एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे. तभी वह ऑफिस की तरफ आये और महिला मुस्लिम कर्मचारी को कहा कि तुम यहां पर क्या कर रही हो, क्या तुम यहां प्रार्थना कर रही हो.

Advertisement

दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक रोड्स ने पहले दरवाजे को धक्का दिया, जिससे कर्मचारी की कुर्सी पर धक्का लगा. जिसके बाद रोड्स ने मुस्लिम कर्मचारी के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया.

रोबिन ने जोर से चिल्लाकर कहा कि ISIS, अब ट्रंप यहां पर है, वह हमें तुमसे छुटकारा दिलवाएगा, तुम जर्मनी, बेल्जियम और फ्रांस से इस बारे में पूछ सकते हो.

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ समय पर पहले 7 मुस्लिम देशों पर बैन लगा दिया था, जिसके बाद उनके इस फैसले की दुनिया भर में निंदा हुई थी.

Advertisement
Advertisement