क्या किसी से पंजाबी में बात करना गुनाह है? क्या इससे किसी महिला का अपमान होता है? सोशल मीडिया पर वायरल पर हुए एक वीडियो के बाद के इस तरह के सवाल उठ रहे हैं. वायरल वीडियो में एक युवती पुलिस कर्मी से झगड़ रही है और उसपर बदतमीजी करने का आरोप लगा रही है. युवती का आरोप है कि पुलिस वाले ने उनसे पंजाबी भाषा में कुछ कहा जो उसके लिए अपमानजनक है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है और लोग इसपर मीम बना रहे हैं.
दरअसल, बुधवार को अचानक सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्रेंड करने लगा. ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन वीडियो की बातचीत के आधार पर ये किसी मुस्लिम देश का बताया जा रहा है. इस वीडियो में टोल पर एक युवती की गाड़ी रोकी गई है, इसी दौरान वह वहां मौजूद पुलिसकर्मी पर बदतमीजी करने का आरोप लगा रही हैं.
'ताकत होगी तो रुपया देंगे लोग', दारोगा का 'रिश्वत' वीडियो वायरल
क्या है इस वीडियो में?
वीडियो में युवती ने आरोप लगाया है, ‘…इसने मुझे पंजाबी में कहा...मैडम जी! आप जरा आराम से शीशा नीचे करके बात कीजिए’. ऐसा कहने वाला ये होता कौन है?’ इसी बीच वीडियो बनाने वाला शख्स युवती से पूछता है कि वो आपसे कुछ मांग रहे थे. लेकिन युवती ने कहा कि वो कुछ मांग नहीं रहे हैं, बल्कि पंजाबी में कुछ अनाप-शनाप कह रहे हैं’.
— Imam Thanos (@meemMudassar) February 19, 2020
वीडियो में युवती के आरोपों पर पुलिसकर्मी जवाब दे रहा है कि क्या किसी से पंजाबी में बात करना ही गुनाह है. युवती ने आरोप लगाया कि मुस्लिम देश में आप कैसे किसी महिला से इस तरह पंजाबी में बात कर सकते हो’. वीडियो को 39वें सेकंड पर युवती वीडियो बनाने वाले को ही डांटने लगती है और कहती है कि क्या तुम्हारे पास सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं है? इस मुल्क में औरतों के कुछ अधिकार नहीं हैं?
0:38 she said use your sense of humor IM DEAD 💀 pic.twitter.com/A02oMaZZPA
— Tony Garcia (@thelifedream420) February 18, 2020
Muslim country mein ap Punjabi mein baat kr rhe sharam ani chahiye ap ko 😭😭😭😭
— Behave Yourself Manal (@gulaabjanum) February 18, 2020
सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लोग अलग-अलग मीम साझा कर लिख रहे हैं कि अगर कोई पंजाबी में बात करेगा तो समझो उसका करियर ही बर्बाद हो जाएगा. इसके अलावा युवती के द्वारा बोले गए ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ पर भी लोगों ने मज़ाक उड़ाया और कॉमन सेंस-सेंस ऑफ ह्यूमर में अंतर की बात कही.