scorecardresearch
 

मोजांबिक में 28 यात्रियों को ले जा रहा विमान लापता, तलाश जारी

मोजांबिक से 28 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों को लेकर अंगोला जा रहा मोजांबिक एयरलाइन का एक विमान लापता हो गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मोजांबिक से 28 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों को लेकर अंगोला जा रहा मोजांबिक एयरलाइन का एक विमान लापता हो गया है.

विमान कंपनी ने एक बयान में बताया है कि विमान ने टीएम 470 मापुतो से शुक्रवार को भारतीय समयानुसार 2 बजकर 56 मिनट पर उड़ान भरी और इसे शाम छह बजकर 40 मिनट पर अंगोला की राजधानी लुआंदा पहुंचना था, लेकिन यह नहीं पहुंचा.

विमान कंपनी ने कहा है, ‘शुरुआती सूचनाओं से लगता है कि यह विमान बोत्सवाना और अंगोला के साथ लगी सीमा के निकट उत्तरी नामीबिया में रूंदू के निकट उतरा है.’

कंपनी के मुताबिक, ‘एलएएम एयरलाइन, हवाई-अड्डा अधिकारी इस सूचना की पुष्टि के प्रयास में जुटे हुए हैं.’ कंपनी के प्रवक्ता नोरबर्तो मुकोपा विमान में सवार लोगों की नागरिकता के बारे में और आखिरी बार कब इससे संपर्क हुआ, इस बारे में नहीं बता पाए.

Advertisement
Advertisement