प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को श्रीलंका की संसद को संबोधित किया. सुबह करीब 5:30 बजे पीएम मोदी कोलंबो पहुंचे और उसके बाद दोपहर को संसद को संबोधित किया. इससे पहले दिन में भारत-श्रीलंका के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. गौरतलब है कि 28 साल बाद श्रीलंका दौरे पर जाने वाले मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. PM मोदी ने श्रीलंका को दिए 10 बड़े तोहफे...
राजीव गांधी के बाद से कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री श्रीलंका के दौरे पर नहीं गया. मोदी ने संसद को संबोधित करते हुए कई अहम बातें कीं.
संसद को संबोधित करते हुए मोदी की 10 बड़ी बातें-
1- भारत का सबसे अहम पड़ोसी है श्रीलंका.
2- हमने क्रूर आतंकवाद का सामना किया है.
3- दोनों देशों के नागरिकों में गहरे संबंध हैं. श्रीलंका में विकास भारत के लिए प्रेरणा लेने वाली बात.
4- विविधिता हमारी ताकत है, राज्यों को ताकत देना मेरी प्राथमिकता है.
5- श्रीलंका के पास महान वैचारिक विरासत है.
6- दोनों देश मिलकर आतंकवाद का खात्मा कर सकते हैं. श्रीलंका ने सफलतापूर्वक आतंकवाद को खत्म किया है. श्रीलंका ने दशकों आतंकवाद झेला है.
7- उम्मीद है कि श्रीलंका सबको सम्मान देगा. श्रीलंका को सभी समुदाय के जख्म भरने होंगे.
8- भारत में विकास को गति मिली है. श्रीलंका में भारत का सबसे मजबूत साझेदार बनने की ताकत. पड़ोसी देशों के साथ व्यापार को तरजीह देंगे.
9- समुद्री सुरक्षा में नागरिकों का भी ध्यान रखे श्रीलंका. भारत श्रीलंका के बीच सेतु बनाने आया हूं.
10- मुझे भरोसा है कि श्रीलंका का भविष्य एकता, समग्रता, शांति और सभी के लिए समान अवसर वाला होगा.