scorecardresearch
 

राजीव गांधी पर हमला करने वाले श्रीलंकाई सैनिक ने दी मोदी को चेतावनी

श्रीलंकाई नौसेना के सैनिक विजिथा रोहन विजेमुनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी दी है कि वो श्रीलंका के घरेलू मामलों में दखल ना दें. विजिथा वही सैनिक है जिसने 27 साल पहले उस समय के भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर श्रीलंका यात्रा के दौरान हमला किया था.

Advertisement
X

श्रीलंकाई नौसेना के सैनिक विजिथा रोहन विजेमुनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी दी है कि वो श्रीलंका के घरेलू मामलों में दखल ना दें. विजिथा वही सैनिक है जिसने 27 साल पहले उस समय के भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर श्रीलंका यात्रा के दौरान हमला किया था.

46 वर्षीय विजिथा ने कहा, 'मैं मोदी को पसंद करता हूं और मुझे खुशी है कि वो हमारे देश के दौरे पर आए हैं. वो अच्छे इंसान हैं लेकिन उन्हें हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. उन्हें हमारी क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए.'

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक विजिथा ने कहा, 'अगर वो राजीव गांधी की तरह हमारे मामलों में हस्तक्षेप करेंगे तो तमिल प्रॉब्लम एक बार फिर सामने आएगी. इस लड़ाई में हजारों श्रीलंकाई सैनिक और करीब 1500 भारतीय सैनिक मारे गए थे. मोदी को श्रीलंकाई सरकार के साथ संबंध बनाए रखना चाहिए और शांति बनाए रखनी चाहिए. इस युद्ध के बाद शांति है तमिल लोग फिशिंग, एग्रीकल्चर और टूरिज्म में देश को योगदान दे रहे हैं. आप मोदी से कहिए कि वो उन्हें मदद करें ना कि हस्तक्षेप करें.'

Advertisement

राजीव गांधी की यात्रा के बाद मोदी श्रीलंका जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 2008 में यहां आए थे लेकिन उनकी यात्रा सार्क समिट के मद्देनजर हुई थी, न कि द्विपक्षीय संबंधों के तहत. मोदी शुक्रवार सुबह श्रीलंका पहुंचे. यहां वह श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात करेंगे.

विजिथा ने कोलंबो में राजीव गांधी पर तब हमला किया था जब उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा था. इसके बाद उसे सेना से बाहर कर दिया गया था. बाद में वह सफल ज्योतिषी हो गया.

Advertisement
Advertisement