इजरायल-हमास जंग के बीच गाजा के अस्पताल में हुए ब्लास्ट के बाद बवाल मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि इस हमले में गाजा के 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद अब सभी इस्लामिक देश एकजुट होने लगे हैं. एक तरफ फिलिस्तीन और ईरान इस हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इजरायल इन आरोपों का लगातार खंडन कर रहा है. इजरायल का दावा है कि अस्पताल में ब्लास्ट फिलिस्तीन के आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद के रॉकेट मिसफायर की वजह से हुआ है. इजरायल के इस दावे को अमेरिका का भी समर्थन मिला है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तेल अवीव में खड़े होकर कहा है कि इस अटैक के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं है.
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने रिपोर्ट्स के आधार पर यह आंकलन किाय है कि गाजा के अस्पताल में फटने वाला रॉकेज इजरायल से फायर नहीं किया गया था. उन्होंने आगे कहा कि यह बात खुफिया जानकारी, मिसाइल एक्टिविटी, ओवरहेड इमेजरी, ओपन सोर्स वीडियो और घटना की तस्वीरों के आधार पर कही गई. वॉटसन ने खुफिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि गाजा पट्टी के फिलिस्तीनी आतंकियों का भी यह मानना है कि विस्फोट संभवतः फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के गलत रॉकेट या मिसाइल फायर में हुआ.
इजरायल ने लगा दी सबूतों की झड़ी
दरअसल, गाजा के अस्पताल में ब्लास्ट के बाद दुनियाभर के देश हरकत में आ गए थे. इस अटैक में 500 लोगों की मौत के बाद अरब देशों से तीखी प्रतिक्रिया आने लगी थी. लेकिन कुछ देर बाद ही इजरायल ने हमले का एक वीडियो जारी किया था. इसमें इजरायल की तरफ से दावा किया गया था कि गाजा की तरफ से आया रॉकेट ही मिसफायर होकर गाजा के अस्पताल में गिर गया. इसके बाद जैसे-जैसे यह मामला आगे बढ़ा एक के बाद एक हमले के कई वीडियो सामने आने लगे थे. इजरायल ने एक के बाद एक सबूतों की झड़ी लगा दी थी. हालांकि, आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद ने भी इसे मानने से इनकार कर दिया.
इजरायल ने जारी किया ऑडियो
इजरायल ने खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए जो सबूत पेश किए हैं, उनमें एक हमास के लड़ाकों का ऑडियो भी है. इजरायल का दावा है कि ये ऑडियो अस्पताल पर हुए हमले के बाद का है. दावा किया गया है कि इसमें हमास के दो लड़ाके बात कर रहे हैं कि अस्पताल पर फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद का ही रॉकेट मिस फायर होकर गिरा है. हमास के लड़ाके आपस में कहते सुनाई दे रहे हैं कि ये इजरायल का नहीं, हमारा रॉकेट ही दिख रहा है.
इजरायल पहुंचकर बाइडेन ने कही थी ये बात
दरअसल, एक दिन पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल की राजधानी तेल अवीव पहुंचे थे. वहां उन्होंने कहा था कि गाजा के अस्पताल में हुए ब्लास्ट के पीछे इजरायल का हाथ है, ऐसा लगता नहीं है. बाइडेन ने कहा था कि उन्हें लगता है कि इस हमले के पीछे कोई दूसरी टीम (हमास) है. तेल अवीव पहुंचे जो बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि गााजा के अस्पताल अल अहली बैपटिस्ट में जो विस्फोट हुआ, वह दुखद है. लेकिन इसके पीछे इजरायल नहीं है.
सभी फिलिस्तीनियों का लीडर नहीं है हमास
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा था कि इजरायल अपने ऊपर हुए हमलों का जवाब दे रहा है. मुझे ऐसा लगता है कि यह सुनिश्चित करना जारी रखना होगा कि आपके पास अपनी रक्षा के लिए आवश्यक चीजें हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा हो. साथ ही बाइडेन ने कहा था कि हमास सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है और उसने उन्हें केवल कष्ट पहुंचाया है.