इराक के उत्तरी शहर मोसुल के बाहरी इलाके के अय अल जहीश गांव में बीती रात आतंकवादियों के भयंकर हमले में 20 सैनिक मारे गए.
गांव में स्थित बैरक पर यह हमला अशांत सुन्नी बहुल क्षेत्रों में स्थायित्व हासिल करने के प्रयासों पर नवीनतम आघात है.
दो पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारियों ने कल रात काफी नजदीक से गोलियां चलायीं जिसमें 20 सैनिक मारे गए.
एक चिकित्सा अधिकारी ने 20 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है और कहा कि 11 सैनिकों के हाथ पीछे कर बांध दिए गए और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई.