scorecardresearch
 
Advertisement

Iran-Israel Ceasefire LIVE Updates: ईरान और इजरायल ने एकदूसरे पर लगाया सीजफायर तोड़ने का आरोप, IDF ने तेहरान में रडार पर किया हमला

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 जून 2025, 5:51 PM IST

Iran-Israel War Latest Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर लागू हो गया है. दोनों देशों के बीच बीते 12 दिनों से जंग चल रही थी, जिसके वजह से दोनों देशों को लगातार जान-माल का नुक़सान हो रहा था. दोनों ही देश एक-दूसरे पर हवाई हमले कर रहे थे. अगले 24 घंटे में युद्ध की औपचारिक तौर पर अंत हो जाएगा. दुनियाभर के देश युद्ध को समाप्त करने की अपील कर रहे थे ताकि मध्य पूर्व में शांति बहाल हो सके.

इजरायल पर ईरानी हमले के बाद तबाही जैसे हालात इजरायल पर ईरानी हमले के बाद तबाही जैसे हालात

Iran-Israel War LIVE News & Latest Updates: ईरान और इज़रायल के बीच आख़िरकार सीजफायर पर सहमति बन गई और लागू भी हो गई है. दोनों ही देश युद्ध को समाप्त करने के लिए राजी हो गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान किया था. उन्होंने कहा, मिडिल ईस्ट में शांति बहाल का रास्ता साफ हो गया है. दोनों देश के बीच बीते 12 दिनों से जंग चल रही थी, लगातार हवाई हमले किए जा रहे थे. जिसकी वजह से स्थिति और तनावपूर्ण होते जा रहा था. इस दौरान दोनों ही पक्षों को जान-माल का नुक़सान हुआ. हालांकि, अब दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से सीजफायर पर बात बन गई है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया है कि अगले 24 घंटे में औपचारिक तौर से युद्ध की समाप्ति हो जाएगी. अमेरिकी प्रशासन ने दोनों पक्षों को शांति के लिए प्रेरित किया. 

ईरान ने कतर की राजधानी में स्थित अमेरिकी अल-उदीद बेस (सैन्य ठिकाना) पर सोमवार को मिसाइल हमले कर दागकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था. जिसकी वजह से कतर को कुछ घंटों के लिए अपना एयरस्पेस बंद करना पड़ा था. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिकी बेस पर हमले के बाद कहा कि ईरान किसी के समक्ष झुकेगा नहीं. ईरान आत्मसमर्पण करने वाला राष्ट्र नहीं है. 

वहीं, ईरान के द्वारा जवाबी कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें जैसा उम्मीद था कि ईरान कमजोर हमला करेगा, उसने ऐसा ही किया. इस हमले में किसी अमेरिकी नागरिक की मौत नहीं हुई और न ही कोई घायल हुआ.

ईरान और इजरायल के बीच हुए सीजफायर से जुड़ी खबरों का ताजा अपडेट जाननें के लिए आप यहां बनें रहें. 

5:51 PM (5 महीने पहले)

इजरायल का दावा- ईरान ने मिसाइलें दागकर किया युद्धविराम का उल्लंघन

Posted by :- deepak mishra

ट्रंप द्वारा दो मध्य-पूर्वी देशों के बीच युद्धविराम की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, उत्तरी इजरायल में सायरन बजने लगे. तेल अवीव ने दावा किया कि ईरान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है और मिसाइलों की एक नई बौछार दागी है. इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने सशस्त्र बलों को ईरान के संघर्ष विराम के उल्लंघन का बलपूर्वक जवाब देने का निर्देश दिया है.

5:48 PM (5 महीने पहले)

तेहरान में सुनी गई विस्फोटों की आवाज, इजरायल ने ईरानी रडार पर किया हमला

Posted by :- deepak mishra

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की कि इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम लागू हो गया है, इसके कुछ ही मिनटों बाद तेहरान में विस्फोटों की आवाज सुनी गई. एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप से कहा कि ईरान ने युद्ध विराम का उल्लंघन किया है और इसलिए उसे जवाब देना जरूरी है. इसके बाद इजरायली आर्मी ने कहा कि उसने तेहरान में ईरानी रडार पर हमला किया है.

4:22 PM (5 महीने पहले)

कतर ने बुलाई खाड़ी और अरब देशों के विदेश मंत्रियों की आपात बैठक

Posted by :- deepak mishra

कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान के अनुसार, दोहा में अमेरिकी एयरबेस पर ईरानी हमले पर चर्चा के लिए आज खाड़ी और अरब देशों के विदेश मंत्रियों की एक आपातकालीन बैठक आयोजित की जाएगी. शेख मोहम्मद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम अमेरिका और ईरान से आग्रह करते हैं कि वे परमाणु वार्ता के लिए तुरंत बातचीत की मेज पर लौटें ताकि कूटनीतिक समाधान तक पहुंचा जा सके.' उन्होंने आगे कहा कि कतर के अमीर ने हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप और ईरानी राष्ट्रपति दोनों से बात की है. शेख मोहम्मद ने कहा कि ईरानी राष्ट्रपति ने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि यह घटना कतर में हुई. उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा.

2:04 PM (5 महीने पहले)

Israel-Iran Conflict LIVE Update: सीजफायर लागू होने के बाद हमने नहीं दागी कोई मिसाइल: ईरान

Posted by :- Sakib

इजरायल की तरफ से ईरान पर नए अटैक के बाद ईरान की तरफ से जवाब आया है. ईरान ने युद्ध विराम का उल्लंघन करने से इनकार किया है. ईरान की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को कहा कि सीजफायर लागू होने के बाद इजरायल की तरफ कोई मिसाइल नहीं दागी गई. 

Advertisement
1:41 PM (5 महीने पहले)

Israel-Iran Conflict LIVE Update: ईरानी मिसाइल अटैक के बाद भड़का इजरायल, सीजफायर तोड़ने का आरोप

Posted by :- Sakib

ईरान की तरफ से इजरायल पर मिसाइल दागी जाने के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री भड़क गए हैं. उन्होंने ईरान पर सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम ईरान को सबक सिखाएंगे.

12:14 PM (5 महीने पहले)

Israel-Iran Conflict Latest Updates: सीजफायर उल्लंघन पर कड़ा जवाब दिया जाएगा: नेतन्याहू

Posted by :- Sakib

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने ईरान के साथ ट्रंप के युद्ध विराम प्रस्ताव पर सहमति जताई है. PMO के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया, "इजरायल युद्ध विराम के किसी भी उल्लंघन का कड़ा जवाब देगा. नेतन्याहू आज बाद में एक बयान देंगे."

नेतन्याहू ने कहा, "इजरायल ने ईरानी परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल खतरे को दूर करने के अपने टारगेट को हासिल कर लिया है. इजरायल रक्षा में समर्थन और ईरानी परमाणु खतरे को दूर करने में भागीदारी के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद देता है."

12:12 PM (5 महीने पहले)

Israel-Iran Conflict Latest Updates: ईरान ने पांच बार में इजरायल पर 11 मिसाइलें दागीं: रिपोर्ट

Posted by :- Sakib

ईरानी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि ईरान ने पिछले दो घंटों में पांच बार में इजरायली क्षेत्र की ओर कुल 11 मिसाइलें दागीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि पहली वेव में उत्तरी और दक्षिणी इजरायल पर दो मिसाइलें दागी गईं. दूसरी वेव में मध्य और दक्षिणी इलाकों पर चार मिसाइलें दागी गईं. तीसरी वेव में मध्य और दक्षिणी टारगेट्स पर दो मिसाइलें दागी गईं. चौथी वेव में केंद्र पर दो मिसाइलें दागी गईं और पांचवीं वेव में उत्तर की ओर एक मिसाइल दागी गई.

10:52 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran Conflict Latest Updates: 'सीजफायर लागू, उल्लंघन नहीं करें...', इजरायल-ईरान से ट्रंप की अपील

Posted by :- Sakib

ईरान की तरफ से इजरायल पर दागी गई मिसाइलों से बनी ताजा स्थिति के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से सोशल मीडिया का सहारा लिया है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, "सीजफायर अब प्रभावी है. कृपया इसका उल्लंघन न करें!"

trump post


 

10:15 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran Conflict Latest Updates: क़तर के अमीर ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बातचीत

Posted by :- Sakib

स्टेट न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कतर के अमीर ने फोन पर डोनाल्ड ट्रंप को ईरान द्वारा अमेरिकी बेस पर हमले के बाद कतर के प्रति ट्रंप के रुख के लिए आभार जताया है.


 

 
Advertisement
10:00 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran Conflict Latest Updates: ईरान के सरकारी टेलीविजन ने किया सीजफायर का ऐलान 

Posted by :- Sakib

ईरान के सरकारी टेलीविजन ने मंगलवार को बताया कि इजरायल के साथ चल रही जंग में सीजफायर लागू हो गया है. जबकि इजरायल ने जनता को ईरान की ओर से शुरू किए गए नए मिसाइल हमले के बारे में चेतावनी दी है. 

ईरानी सरकारी टेलीविजन ने स्क्रीन पर एक ग्राफिक में सीजफायर का ऐलान किया, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपने पहले के युद्ध विराम घोषणा में निर्धारित समय सीमा के बाद नए मिसाइल हमले को तुरंत स्वीकार नहीं किया.

(इनपुट- एपी)

8:58 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran Conflict Latest Updates: ईरान के हमले में इजरायल के 4 नागरिकों की मौत

Posted by :- Sakib

ईरान की तरफ से इजरायल पर किए गए मिसाइल हमले में 4 नागरिकों की मौत की जानकारी सामने आई है. इससे पहले, इजरायली सेना ने दावा किया था कि ईरान के मिसाइल हमले के बाद इजरायल के कुछ इलाकों में सायरन बजे हैं. 

(इनपुट- रॉयटर्स)

8:15 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran Conflict Latest Updates: 'इजरायल और ईरान मेरे पास आए और बोले...', सीजफायर के ऐलान के बाद ट्रंप का नया दावा

Posted by :- Sakib

सोशल मीडिया पर किए गए एक नए पोस्ट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया, "इजराइल और ईरान करीब एक साथ मेरे पास आए और कहा, 'शांति!' मुझे पता था कि अब वक्त आ गया है. दुनिया और मिडिल ईस्ट ही असली विजेता हैं! दोनों राष्ट्र अपने भविष्य में जबरदस्त प्रेम, शांति और समृद्धि देखेंगे. उन्हें बहुत कुछ हासिल करना है और फिर भी, अगर वे धर्म और सत्य के मार्ग से भटक गए, तो उन्हें बहुत कुछ खोना पड़ेगा. इजरायल और ईरान का मुस्तकबिल असीमित है और महान वादों से भरा हुआ है. ईश्वर आप दोनों को आशीर्वाद दें!"

donald trump post

8:01 AM (5 महीने पहले)

Israel-Iran War Latest Updates: इजरायल में सुनी गई सायरन की आवाजें, ईरान ने दागी मिसाइलें

Posted by :- Sakib

इजरायल-ईरान जंग को लेकर एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर का ऐलान किया है और दोनों देशों के बीच सहमति बनने के दावे हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ इजरायल के कई इलाकों में सायरन बजने की खबरें आई हैं. इजरायली सेना (IDF) ने दावा किया है कि ईरान की तरफ से मिसाइल हमला होने की वजह से कई इलाकों में सायरन बज रहे हैं.

इसके अलावा, इजरायली एयरफोर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "कुछ वक्त पहले, ईरान से इजराइल के इलाके में दागी गई मिसाइलों की खोज के बाद देश के कई इलाकों में अलर्ट एक्टिव कर दिए गए थे.

जनता से होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है. इस वक्त, वायु सेना खतरे को खत्म करने के लिए जहां भी जरूरी हो, अवरोधन और हमला करने के लिए काम कर रही है. रक्षा पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है और इसलिए होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करना जारी रखना चाहिए.

 

israel iran war

 

7:20 AM (5 महीने पहले)

ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर लागू

Posted by :- Anurag

ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर लागू हो गया है. दोनों देश मिडिल ईस्ट में तनाव कम करने को लेकर राजी हो गए हैं. 

Advertisement
6:20 AM (5 महीने पहले)

अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड ने सीजफायर को बताया ऐतिहासिक

Posted by :- Anurag

अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड ने कहा है कि सिर्फ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान-इजरायल के बीच ऐतिहासिक सीजफायर को प्राप्त कर सकते थे, जो हमें शांति के और क़रीब लाता है. इस प्रयास के लिए इज़रायल, ईरान और मध्य पूर्व और पूरे दुनिया के लोगों की ओर से धन्यवाद दिया जाना चाहिए.

 

5:39 AM (5 महीने पहले)

'यह हमेशा के लिए रहेगा...', ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर पर बोले - डोनाल्ड ट्रंप

Posted by :- Anurag

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘NBC न्यूज़’ से बातचीत करते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर पर बनी सहमति ‘हमेशा के लिए’ चलेगा. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि दोनों देशे के बीच यह सीजफायर असीमित है. यह हमेशा के लिए रहेगा.

Donald Trump
डोनाल्ड ट्रंप (फोटो क्रेडिट - AP)

 

5:29 AM (5 महीने पहले)

सीजफायर को लेकर अमेरिकी सदन के अध्यक्ष ने की डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा

Posted by :- Anurag

अमेरिकी सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की ईरान और इज़रायल के बीच सीफायर कराने को लेकर उनकी प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सीजफायर कराना वाक़ई में असाधारण उपलब्धि है. राष्ट्रपति को सीजफायर कराने का पूरा श्रेय पाने के हकदार हैं. ये सीजफायर ताक़त के ज़रिए शांति लाने का उदाहरण है. 

4:49 AM (5 महीने पहले)

तेहरान ने माना सीजफायर, कतर की मध्यस्थता और अमेरिका के प्रस्ताव से बनी सहमति का असर

Posted by :- Anurag

अंतरराष्ट्रीय समाचार संस्था रॉयटर्स को ईरान के वरिष्ठ सीनियर अधिकारी ने पुष्टि की है कि तेहरान कतर की मध्यस्था और अमेरिका द्वारा प्रस्तावित इज़रायल के साथ सीजफायर को लेकर सहमत हो गया है.

4:40 AM (5 महीने पहले)

डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर ऐलान का बाजार पर असर, अमेरिकी कच्चे तेल की कीमत में 3 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट

Posted by :- Anurag

डोनाल्ड ट्रंप के ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद इसका असर अमेरिकी बाजार पर भी देखने को मिला. सीजफायर के ऐलान के बाद अमेरिकी कच्चे तेल की कीमत में 3 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement
3:45 AM (5 महीने पहले)

ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर पर बनी सहमति, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान

Posted by :- Anurag

ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों से चल रहे युद्ध के बाद अब दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि दोनों देश आपसी सहमति पर सीजफायर को लेकर राजी हुए हैं. अगले 24 घंटे में सीजफायर प्रभावी होगा.

ट्रंप के सीजफायर की पूरी खबर आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - खत्म हुआ 12 दिन का युद्ध

2:53 AM (5 महीने पहले)

कतर ने फिर खोला अपना एयरस्पेस

Posted by :- Anurag

कतर ने एक बार फिर से अपना एयरस्पेस खोल दिया है. नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने ये जानकारी दी है. ईरान के द्वारा दोहा में स्थित अमेरिकी बेस पर मिसाइल हमले करने की वजह से एयरस्पेस बंद कर दिया गया था. हालांकि, कुछ घंटे ही एयरस्पेस बंद रहा. 

2:49 AM (5 महीने पहले)

क़तर ने ईरान के अमेरिकी बेस पर हमले को बताया ‘चौंकाने वाला’, इज़रायल को ठहराया ज़िम्मेदार

Posted by :- Anurag

कतर ने अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरान के द्वारा मिसाइल हमलों को चौंकाने वाला बताया है. कतर ने कहा है कि इस तरह के हमलों से दोहा का मध्यस्थता प्रयास को बाधित नहीं किया जा सकता है. ईरान के साथ उनके गहरे संबंध हैं, लेकिन हमले की प्रतिक्रिया देना उनके संप्रभुता का अधिकार है. 

मध्य पूर्व में तनाव कम करने को लेकर हमारी बातचीत अमेरिका समेत तमाम देशों के साथ जारी है. जल्द ही एयरस्पेस फिर से खोले जाने को लेकर घोषणा की जाएगी. 

कतर का मानना है कि ईरान के द्वारा यह किया गया हमला इज़रायल के गैर-जिम्मेदाराना कार्रवाईयों की वजह से हुई है. 

2:18 AM (5 महीने पहले)

कतर पर ईरानी हमले के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की

Posted by :- Anurag

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ईरान द्वारा कतर में स्थित अमेरिकी बेस पर हमले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ईरान के हमले को लेकर कतर के साथ एकजुटता प्रकट की है. 

उन्होंने बताया कि हमले के बाद वह कतर की सरकार से और क्षेत्र में अपने साझेदारों से लगातार संपर्क में हैं. साथ ही सभी पक्षों से अत्यधिक संयम बरतने की अपील की है. राष्ट्रपति ने सभी पक्षों से बातचीत के ज़रिए मामले को सुलझाने की अपील की है.

 

2:06 AM (5 महीने पहले)

ईरान के हमले से पहले कतर सैन्य अड्डे से अमेरिकी विमानों की शिफ्टिंग की पुष्टि

Posted by :- Anurag

अमेरिका के अख़बार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने कतर में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे की सैटाइलट तस्वीरें जारी कीं हैं. एक तस्वीर 5 जून की है जिसमें दर्जनों विमान नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे तस्वीर 23 जून की है, जिसमें सिर्फ एक विमान नजर आ रहा है.  इससे पुष्टि होती है कि ईरान के द्वारा हमले से पहले कतर की राजधानी दोहा में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे से लगभग सभी विमानों को पहले ही हटा लिया गया था. 

सैटेलाइट तस्वीरों में देखिए 5 जून और 23 जून में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर कितना अंतर है (फोटो क्रेडिट - द न्यूयॉर्क टाइम्स)
Advertisement
1:39 AM (5 महीने पहले)

ईरान के हमले पर डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया - किसी अमेरिकी को नुकसान नहीं

Posted by :- Anurag

ईरान की ओर से कतर में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल से हमले करने को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने ईरान के जवाबी हमले को कमजोर बताया है. ट्रंप ने कहा, ‘ईरान के मिसाइल हमलों को अमेरिका ने प्रभाव ढंग से विफल किया. उन्होंने कुल14 मिसाइल दागीं, जिनमें से 13 को नष्ट कर दिया गया. एक को जानबूझकर को इसलिए छोड़ दिया गया क्योंकि वह खतरे के दिशा में नहीं थी. इस हमले में कोई अमेरिकी हताहत नहीं हुई है. नुक़सान भी न के बराबर हुआ’. 

1:32 AM (5 महीने पहले)

दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य, फिर भी कई उड़ानों में देरी और कैंसिल होने की संभावना

Posted by :- Anurag

दुबई मीडिया ऑफ़िस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि दुबई एयरपोर्ट पर फिर से संचालन सामान्य रूप से शूरू हो गई है. अस्थायी रूप से रोके गए संचालन को अब पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है. हालांकि, कई उड़ानों में देरी और कैंसिल होने की संभावना अभी भी बनी हुई है. यात्रियों को उड़ानों से जुड़ी किसी भी जानकारी को लेने के लिए आधिकारिक साइट्स पर अपडेट्स लेने को कहा गया है.

 

1:25 AM (5 महीने पहले)

कतर में अमेरिकी दूतावास ने हटाया 'शरण-स्थल आदेश', आज से फिर सामान्य रूप से खुलेगा दूतावास

Posted by :- Anurag

कतर की राजधानी दोहा में स्थित अमेरिका का दूतावास सामान्य रूप से मंगलवार से खुलेगा. अमेरीकी दूतावास ने शरण-स्थल आदेश को वापस लेने का ऐलान किया है.

1:17 AM (5 महीने पहले)

‘किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया…’ अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला के बाद बोले खामेनेई

Posted by :- Anurag

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका के सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमलों पर बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि हमने किसी को नुक़सान नहीं पहुंचाया है. हम किसी के द्वारा ज्यादती को स्वीकार किसी भी हाल में नहीं करेंगे. हम किसी के समक्ष झुकेंगे नहीं. ये ईरानी राष्ट्र की सोच है.

1:11 AM (5 महीने पहले)

पाकिस्तान ने दोहा, कुवैत, बहरीन और दुबई के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से किया निलंबित

Posted by :- Anurag

पाकिस्तान की पाकिस्तान इंटरनेशनल एयलाइंस ने मध्य पूर्व में मौजूदा स्थिति को देखते हुए दोहा, कुवैत, बहरीन और दुबई के लिए उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित करने का ऐलान किया है. विमानन कंपनी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह कॉल सेंटर 021-111-786-786 से संपर्क कर उड़ानों की जानकारी ले सकते हैं.

 

Advertisement
12:57 AM (5 महीने पहले)

एअर इंडिया ने अमेरिका, यूरोप और मिडिल ईस्ट के लिए उड़ानें रोकीं

Posted by :- Anurag

मध्य पूर्व में गहराते संकट को देखते हुए भारत का विमानन कंपनी एअर इंडिया ने तत्काल प्रभाव से मध्य पूर्व, उत्तर अमेरिका के ईस्ट कोस्ट और यूरोप की और से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रद्द करने का ऐलान किया है.

एअर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है कि नॉर्थ अमेरिका से आ रही सभी उड़ानों को अब अपने मूल गंतव्य की ओर वापस लौट रही हैं. कुछ विमानों को भारत की ओर डायवर्ट किया गया है और कुछ को बंद एयरस्पेस से दूर भेजा गया. हम यात्रियों से सहयोग की उम्मीद करते हैं. यात्रियों के परेशानी के लिए खेद है. हालात सामान्य होने पर फिर से उड़ान सेवाओं को शुरू किया जाएगा. 

 

12:52 AM (5 महीने पहले)

ईरान का कतर में अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर हमला

Posted by :- Anurag

मध्य पूर्व में युद्ध ख़तरनाक दौर में पहुंच चुका है. ईरान ने कतर की राजधानी दोहा में स्थित अमेरिका की अल-उदीद सैन्य ठिकाने पर मिसाइलों से हमला किया है. ईरान ने इसे जवाबी कार्रवाई बताया है. ईरान ने सैन्य अड्डे पर छह मिसाइलें दागी हैं. दोहा में हमले के बाद कई कई देशों के उड़ान प्रभावित हुए हैं. कतर में भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी की है.

Advertisement
Advertisement