इजरायल पर ईरानी हमले के बाद तबाही जैसे हालात Iran-Israel War LIVE News & Latest Updates: ईरान और इज़रायल के बीच आख़िरकार सीजफायर पर सहमति बन गई और लागू भी हो गई है. दोनों ही देश युद्ध को समाप्त करने के लिए राजी हो गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान किया था. उन्होंने कहा, मिडिल ईस्ट में शांति बहाल का रास्ता साफ हो गया है. दोनों देश के बीच बीते 12 दिनों से जंग चल रही थी, लगातार हवाई हमले किए जा रहे थे. जिसकी वजह से स्थिति और तनावपूर्ण होते जा रहा था. इस दौरान दोनों ही पक्षों को जान-माल का नुक़सान हुआ. हालांकि, अब दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से सीजफायर पर बात बन गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया है कि अगले 24 घंटे में औपचारिक तौर से युद्ध की समाप्ति हो जाएगी. अमेरिकी प्रशासन ने दोनों पक्षों को शांति के लिए प्रेरित किया.
ईरान ने कतर की राजधानी में स्थित अमेरिकी अल-उदीद बेस (सैन्य ठिकाना) पर सोमवार को मिसाइल हमले कर दागकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था. जिसकी वजह से कतर को कुछ घंटों के लिए अपना एयरस्पेस बंद करना पड़ा था. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिकी बेस पर हमले के बाद कहा कि ईरान किसी के समक्ष झुकेगा नहीं. ईरान आत्मसमर्पण करने वाला राष्ट्र नहीं है.
वहीं, ईरान के द्वारा जवाबी कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें जैसा उम्मीद था कि ईरान कमजोर हमला करेगा, उसने ऐसा ही किया. इस हमले में किसी अमेरिकी नागरिक की मौत नहीं हुई और न ही कोई घायल हुआ.
ईरान और इजरायल के बीच हुए सीजफायर से जुड़ी खबरों का ताजा अपडेट जाननें के लिए आप यहां बनें रहें.
ट्रंप द्वारा दो मध्य-पूर्वी देशों के बीच युद्धविराम की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, उत्तरी इजरायल में सायरन बजने लगे. तेल अवीव ने दावा किया कि ईरान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है और मिसाइलों की एक नई बौछार दागी है. इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने सशस्त्र बलों को ईरान के संघर्ष विराम के उल्लंघन का बलपूर्वक जवाब देने का निर्देश दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की कि इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम लागू हो गया है, इसके कुछ ही मिनटों बाद तेहरान में विस्फोटों की आवाज सुनी गई. एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप से कहा कि ईरान ने युद्ध विराम का उल्लंघन किया है और इसलिए उसे जवाब देना जरूरी है. इसके बाद इजरायली आर्मी ने कहा कि उसने तेहरान में ईरानी रडार पर हमला किया है.
कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान के अनुसार, दोहा में अमेरिकी एयरबेस पर ईरानी हमले पर चर्चा के लिए आज खाड़ी और अरब देशों के विदेश मंत्रियों की एक आपातकालीन बैठक आयोजित की जाएगी. शेख मोहम्मद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम अमेरिका और ईरान से आग्रह करते हैं कि वे परमाणु वार्ता के लिए तुरंत बातचीत की मेज पर लौटें ताकि कूटनीतिक समाधान तक पहुंचा जा सके.' उन्होंने आगे कहा कि कतर के अमीर ने हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप और ईरानी राष्ट्रपति दोनों से बात की है. शेख मोहम्मद ने कहा कि ईरानी राष्ट्रपति ने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि यह घटना कतर में हुई. उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा.
इजरायल की तरफ से ईरान पर नए अटैक के बाद ईरान की तरफ से जवाब आया है. ईरान ने युद्ध विराम का उल्लंघन करने से इनकार किया है. ईरान की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को कहा कि सीजफायर लागू होने के बाद इजरायल की तरफ कोई मिसाइल नहीं दागी गई.
ईरान की तरफ से इजरायल पर मिसाइल दागी जाने के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री भड़क गए हैं. उन्होंने ईरान पर सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम ईरान को सबक सिखाएंगे.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने ईरान के साथ ट्रंप के युद्ध विराम प्रस्ताव पर सहमति जताई है. PMO के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया, "इजरायल युद्ध विराम के किसी भी उल्लंघन का कड़ा जवाब देगा. नेतन्याहू आज बाद में एक बयान देंगे."
नेतन्याहू ने कहा, "इजरायल ने ईरानी परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल खतरे को दूर करने के अपने टारगेट को हासिल कर लिया है. इजरायल रक्षा में समर्थन और ईरानी परमाणु खतरे को दूर करने में भागीदारी के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद देता है."
ईरानी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि ईरान ने पिछले दो घंटों में पांच बार में इजरायली क्षेत्र की ओर कुल 11 मिसाइलें दागीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि पहली वेव में उत्तरी और दक्षिणी इजरायल पर दो मिसाइलें दागी गईं. दूसरी वेव में मध्य और दक्षिणी इलाकों पर चार मिसाइलें दागी गईं. तीसरी वेव में मध्य और दक्षिणी टारगेट्स पर दो मिसाइलें दागी गईं. चौथी वेव में केंद्र पर दो मिसाइलें दागी गईं और पांचवीं वेव में उत्तर की ओर एक मिसाइल दागी गई.
ईरान की तरफ से इजरायल पर दागी गई मिसाइलों से बनी ताजा स्थिति के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से सोशल मीडिया का सहारा लिया है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, "सीजफायर अब प्रभावी है. कृपया इसका उल्लंघन न करें!"
स्टेट न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कतर के अमीर ने फोन पर डोनाल्ड ट्रंप को ईरान द्वारा अमेरिकी बेस पर हमले के बाद कतर के प्रति ट्रंप के रुख के लिए आभार जताया है.
ईरान के सरकारी टेलीविजन ने मंगलवार को बताया कि इजरायल के साथ चल रही जंग में सीजफायर लागू हो गया है. जबकि इजरायल ने जनता को ईरान की ओर से शुरू किए गए नए मिसाइल हमले के बारे में चेतावनी दी है.
ईरानी सरकारी टेलीविजन ने स्क्रीन पर एक ग्राफिक में सीजफायर का ऐलान किया, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपने पहले के युद्ध विराम घोषणा में निर्धारित समय सीमा के बाद नए मिसाइल हमले को तुरंत स्वीकार नहीं किया.
(इनपुट- एपी)
ईरान की तरफ से इजरायल पर किए गए मिसाइल हमले में 4 नागरिकों की मौत की जानकारी सामने आई है. इससे पहले, इजरायली सेना ने दावा किया था कि ईरान के मिसाइल हमले के बाद इजरायल के कुछ इलाकों में सायरन बजे हैं.
(इनपुट- रॉयटर्स)
सोशल मीडिया पर किए गए एक नए पोस्ट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया, "इजराइल और ईरान करीब एक साथ मेरे पास आए और कहा, 'शांति!' मुझे पता था कि अब वक्त आ गया है. दुनिया और मिडिल ईस्ट ही असली विजेता हैं! दोनों राष्ट्र अपने भविष्य में जबरदस्त प्रेम, शांति और समृद्धि देखेंगे. उन्हें बहुत कुछ हासिल करना है और फिर भी, अगर वे धर्म और सत्य के मार्ग से भटक गए, तो उन्हें बहुत कुछ खोना पड़ेगा. इजरायल और ईरान का मुस्तकबिल असीमित है और महान वादों से भरा हुआ है. ईश्वर आप दोनों को आशीर्वाद दें!"

इजरायल-ईरान जंग को लेकर एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर का ऐलान किया है और दोनों देशों के बीच सहमति बनने के दावे हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ इजरायल के कई इलाकों में सायरन बजने की खबरें आई हैं. इजरायली सेना (IDF) ने दावा किया है कि ईरान की तरफ से मिसाइल हमला होने की वजह से कई इलाकों में सायरन बज रहे हैं.
ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर लागू हो गया है. दोनों देश मिडिल ईस्ट में तनाव कम करने को लेकर राजी हो गए हैं.
अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड ने कहा है कि सिर्फ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान-इजरायल के बीच ऐतिहासिक सीजफायर को प्राप्त कर सकते थे, जो हमें शांति के और क़रीब लाता है. इस प्रयास के लिए इज़रायल, ईरान और मध्य पूर्व और पूरे दुनिया के लोगों की ओर से धन्यवाद दिया जाना चाहिए.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘NBC न्यूज़’ से बातचीत करते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर पर बनी सहमति ‘हमेशा के लिए’ चलेगा. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि दोनों देशे के बीच यह सीजफायर असीमित है. यह हमेशा के लिए रहेगा.

अमेरिकी सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान और इज़रायल के बीच सीफायर कराने को लेकर उनकी प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सीजफायर कराना वाक़ई में असाधारण उपलब्धि है. राष्ट्रपति को सीजफायर कराने का पूरा श्रेय पाने के हकदार हैं. ये सीजफायर ताक़त के ज़रिए शांति लाने का उदाहरण है.
अंतरराष्ट्रीय समाचार संस्था रॉयटर्स को ईरान के वरिष्ठ सीनियर अधिकारी ने पुष्टि की है कि तेहरान कतर की मध्यस्था और अमेरिका द्वारा प्रस्तावित इज़रायल के साथ सीजफायर को लेकर सहमत हो गया है.
डोनाल्ड ट्रंप के ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद इसका असर अमेरिकी बाजार पर भी देखने को मिला. सीजफायर के ऐलान के बाद अमेरिकी कच्चे तेल की कीमत में 3 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई है.
ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों से चल रहे युद्ध के बाद अब दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि दोनों देश आपसी सहमति पर सीजफायर को लेकर राजी हुए हैं. अगले 24 घंटे में सीजफायर प्रभावी होगा.

ट्रंप के सीजफायर की पूरी खबर आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - खत्म हुआ 12 दिन का युद्ध
कतर ने एक बार फिर से अपना एयरस्पेस खोल दिया है. नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने ये जानकारी दी है. ईरान के द्वारा दोहा में स्थित अमेरिकी बेस पर मिसाइल हमले करने की वजह से एयरस्पेस बंद कर दिया गया था. हालांकि, कुछ घंटे ही एयरस्पेस बंद रहा.
कतर ने अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरान के द्वारा मिसाइल हमलों को चौंकाने वाला बताया है. कतर ने कहा है कि इस तरह के हमलों से दोहा का मध्यस्थता प्रयास को बाधित नहीं किया जा सकता है. ईरान के साथ उनके गहरे संबंध हैं, लेकिन हमले की प्रतिक्रिया देना उनके संप्रभुता का अधिकार है.
मध्य पूर्व में तनाव कम करने को लेकर हमारी बातचीत अमेरिका समेत तमाम देशों के साथ जारी है. जल्द ही एयरस्पेस फिर से खोले जाने को लेकर घोषणा की जाएगी.
कतर का मानना है कि ईरान के द्वारा यह किया गया हमला इज़रायल के गैर-जिम्मेदाराना कार्रवाईयों की वजह से हुई है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ईरान द्वारा कतर में स्थित अमेरिकी बेस पर हमले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ईरान के हमले को लेकर कतर के साथ एकजुटता प्रकट की है.
उन्होंने बताया कि हमले के बाद वह कतर की सरकार से और क्षेत्र में अपने साझेदारों से लगातार संपर्क में हैं. साथ ही सभी पक्षों से अत्यधिक संयम बरतने की अपील की है. राष्ट्रपति ने सभी पक्षों से बातचीत के ज़रिए मामले को सुलझाने की अपील की है.
अमेरिका के अख़बार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने कतर में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे की सैटाइलट तस्वीरें जारी कीं हैं. एक तस्वीर 5 जून की है जिसमें दर्जनों विमान नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे तस्वीर 23 जून की है, जिसमें सिर्फ एक विमान नजर आ रहा है. इससे पुष्टि होती है कि ईरान के द्वारा हमले से पहले कतर की राजधानी दोहा में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे से लगभग सभी विमानों को पहले ही हटा लिया गया था.

ईरान की ओर से कतर में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल से हमले करने को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने ईरान के जवाबी हमले को कमजोर बताया है. ट्रंप ने कहा, ‘ईरान के मिसाइल हमलों को अमेरिका ने प्रभाव ढंग से विफल किया. उन्होंने कुल14 मिसाइल दागीं, जिनमें से 13 को नष्ट कर दिया गया. एक को जानबूझकर को इसलिए छोड़ दिया गया क्योंकि वह खतरे के दिशा में नहीं थी. इस हमले में कोई अमेरिकी हताहत नहीं हुई है. नुक़सान भी न के बराबर हुआ’.

दुबई मीडिया ऑफ़िस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि दुबई एयरपोर्ट पर फिर से संचालन सामान्य रूप से शूरू हो गई है. अस्थायी रूप से रोके गए संचालन को अब पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है. हालांकि, कई उड़ानों में देरी और कैंसिल होने की संभावना अभी भी बनी हुई है. यात्रियों को उड़ानों से जुड़ी किसी भी जानकारी को लेने के लिए आधिकारिक साइट्स पर अपडेट्स लेने को कहा गया है.
कतर की राजधानी दोहा में स्थित अमेरिका का दूतावास सामान्य रूप से मंगलवार से खुलेगा. अमेरीकी दूतावास ने शरण-स्थल आदेश को वापस लेने का ऐलान किया है.
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका के सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमलों पर बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि हमने किसी को नुक़सान नहीं पहुंचाया है. हम किसी के द्वारा ज्यादती को स्वीकार किसी भी हाल में नहीं करेंगे. हम किसी के समक्ष झुकेंगे नहीं. ये ईरानी राष्ट्र की सोच है.

पाकिस्तान की पाकिस्तान इंटरनेशनल एयलाइंस ने मध्य पूर्व में मौजूदा स्थिति को देखते हुए दोहा, कुवैत, बहरीन और दुबई के लिए उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित करने का ऐलान किया है. विमानन कंपनी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह कॉल सेंटर 021-111-786-786 से संपर्क कर उड़ानों की जानकारी ले सकते हैं.
मध्य पूर्व में गहराते संकट को देखते हुए भारत का विमानन कंपनी एअर इंडिया ने तत्काल प्रभाव से मध्य पूर्व, उत्तर अमेरिका के ईस्ट कोस्ट और यूरोप की और से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रद्द करने का ऐलान किया है.
एअर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है कि नॉर्थ अमेरिका से आ रही सभी उड़ानों को अब अपने मूल गंतव्य की ओर वापस लौट रही हैं. कुछ विमानों को भारत की ओर डायवर्ट किया गया है और कुछ को बंद एयरस्पेस से दूर भेजा गया. हम यात्रियों से सहयोग की उम्मीद करते हैं. यात्रियों के परेशानी के लिए खेद है. हालात सामान्य होने पर फिर से उड़ान सेवाओं को शुरू किया जाएगा.
मध्य पूर्व में युद्ध ख़तरनाक दौर में पहुंच चुका है. ईरान ने कतर की राजधानी दोहा में स्थित अमेरिका की अल-उदीद सैन्य ठिकाने पर मिसाइलों से हमला किया है. ईरान ने इसे जवाबी कार्रवाई बताया है. ईरान ने सैन्य अड्डे पर छह मिसाइलें दागी हैं. दोहा में हमले के बाद कई कई देशों के उड़ान प्रभावित हुए हैं. कतर में भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी की है.