रविवार दोपहर पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थित आर्मी अस्पताल में एक धमाका हुआ. इस धमाके में दस लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि पाकिस्तानी सरकार या सेना किसी तरह के धमाके की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. लेकिन ट्विटर पर लोग लगातार वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इस बीच दावा ये भी किया जा रहा है कि इसी अस्पताल में जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर भी भर्ती था, जो कि हमले में घायल हो गया है.
पाकिस्तान के क्वेटा के रहने वाले अहसान उल्लाह जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उनका दावा है कि वहां का प्रशासन मीडिया को अंदर जाने नहीं दे रहा है. क्योंकि वहां पर कई ऐसे लोग हैं जिनका नाम मीडिया में आने से बवाल हो सकता है.
Huge #blast at Military Hospital in #Rawalpindi, #Pakistan. 10 injured shifted to emergency.
Jaish-E-Mohammad Chief Maulana Masood Azahar is admitted here.Completely Media blackout by Army. Media asked Strictly not to cover this story@a_siab @nidkirm @GulBukhari @mazdaki pic.twitter.com/sTIYrJ7sAn
— Ahsan Ullah MiaKhail (@AhsanUlMiakhail) June 23, 2019Advertisement
उन्होंने ही ट्विटर पर दावा किया कि इसी अस्पताल में जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर भी भर्ती था. मीडिया को किसी भी तरह की खबर ना छापने को कहा गया है. उनके इस ट्वीट के बाद लगातार पाकिस्तानी लोग ही कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं.
Has Masood Azhar been killed in the Rawalpindi explosion? @saikirankannan
— Murali (@_muraliwrites) June 24, 2019
Huge Blast in Pakistan's Rawalpindi Emirate Military Hospital
This is the same Hospital where UN Designated Terrorist #MaulanaMasoodAzhar is said to be treated for kidney failure
PAK army Wants to eliminate him as he is a liability or creating diversion here
Read Thread. pic.twitter.com/pLOQi2xbRJ
— Defence360_Official (@Defence_360) June 23, 2019
हालांकि, अभी तक किसी भी तरह का सरकारी बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि जब भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी, तब खबर आई थी कि मसूद अजहर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, किसी तरह की तस्वीर सामने नहीं आई थी.
लेकिन विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी एक इंटरव्यू में कबूला था कि मसूद अजहर की तबीयत काफी खराब है और वह घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं. बता दें कि मसूद अजहर ही पुलवामा आतंकी हमले का गुनहगार है. ना सिर्फ पुलवामा बल्कि उसके संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने भारत में कई बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दिया है.