scorecardresearch
 

Canada Election: कनाडा में फिर कार्नी सरकार! रुझानों में लिबरल पार्टी बहुमत की ओर, खालिस्तानी जगमीत हारे

कनाडा के संघीय चुनाव में मतदान खत्म होने के बाद मतगणना शुरू हो गई है. वहीं, शुरुआती रुझानों में पीएम मार्क कार्नी की पार्टी को बड़ी बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. अब उनकी पार्टी धीरे-धीरे बहुमत के आंकड़े की ओर बढ़ रही है.

Advertisement
X
Canadian Prime Minister Mark Carney. (Nathan Denette/The Canadian Press via AP)
Canadian Prime Minister Mark Carney. (Nathan Denette/The Canadian Press via AP)

कनाडा में सोमवार को संघीय चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया. मतदान खत्म होने के बाद सभी 343 सीटों पर मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में लिबरल ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है और अब धीरे-धीरे बहुमत की ओर बढ़ रही है, जबकि खालिस्तानी जगमीत सिंह बर्नबी सेंट्रल से चुनाव हार गए हैं.

अब तक की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती रुझानों में लिबरल पार्टी 164 सीटों पर आगे चल रही है तो कंजर्वेटिव पार्टी 147 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है.

वहीं, ब्लॉक क्यूबकोइस (बीक्यू) 23 और एनडीपी 8 सीटों पर आगे चल रही है. एएईवी या अन्य पार्टियों ने अभी तक कोई सीट पर अपनी बढ़त नहीं बना पाई है. इस चुनाव में पीएम मार्क कार्नी और विपक्षी नेता पियरे पोलीव्रे के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिल रहा है.

चुनाव हारे जगमीत सिंह

कनाडा संघीय चुनाव के रुझानो अब धीरे-धीरे नतीजों में तब्दील हो रहे हैं. इसी बीच जानकारी आ रही है कि सिख नेता जगमीत सिंह बर्नबी सेंट्रल से चुनाव हार गए हैं. उनकी पार्टी नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी को महज 12 सीटें मिली हैं, जिससे उनकी पार्टी का राष्ट्रीय दर्जा खत्म हो गया है. एनडीपी ने 343 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह 12 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी है. पिछले चुनाव में पार्टी को 24 सीटें मिली थीं. इस घटनाक्रम को कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के लिए एक झटका माना जा रहा है, क्योंकि एनडीपी के नेता जगमीत सिंह को खालिस्तानी समर्थक माना जाता है.

Advertisement

कनाडा में हुआ रिकॉर्ड मतदान 

सोमवार को कनाडा में संघीय चुनाव के लिए रिकॉर्ड मतदान हुआ. अटलांटिक कनाडा के चार प्रांतों में मतदान बंद हो गया, जबकि सबसे अधिक निर्वाचन क्षेत्रों वाले प्रांतों, ओन्टारियो और क्यूबेक, चार पश्चिमी प्रांतों और तीन क्षेत्रों में लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. यहां मतदान आखिरी चरण में है. भारतीय समय के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग सुबह 10 बजे EDT (7:30 PM IST) बंद होगी.  

रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव में रिकॉर्ड 7.3 मिलियन लोगों ने मतदान किया. 28.9 मिलियन योग्य मतदाता हैं.

बता दें कि कनाडा के संघीय चुनावों में हाउस ऑफ कॉमन्स में 343 सीटें हैं. बहुमत के लिए किसी पार्टी को 172 सीटों की जरूरत होती है. कनाडा की 'फर्स्ट-पास्ट-द-पोस्ट' चुनावी सिस्टम में वोटों का योग मायने नहीं रखता- बल्कि अधिक जिलों में जीतना मायने रखती है.

ट्रंप ने दोहराई 51 वां राज्य की बात 

वहीं, सोमवार को कनाडा में संघीय चुनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कनाडा को 51 वां राज्य बनाने के अपने आह्वान को दोहराते हुए कहा, 'कनाडा के महान लोगों को शुभकामनाएं. ऐसे व्यक्ति को चुनें, जिसके पास इतनी शक्ति और बुद्धि हो कि वह आपके करों को आधा कर सके, आपकी सैन्य शक्ति को निःशुल्क, दुनिया में सबसे ऊंचे स्तर तक बढ़ा सके, आपकी कार, स्टील, एल्युमिनियम, लकड़ी, ऊर्जा और अन्य सभी व्यवसायों को बिना किसी टैरिफ या कर के चौगुना आकार दे सके, ताकि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का 51 वां राज्य बन सके.'

Advertisement

इसके इतर डोनाल्ड ट्रंप की इस टिप्पणी के बाद मतदान के दौरान कनाडा में राष्ट्रवाद की भावना और मजबूत हुई है, जिसका असर मतदान में भी देखने को मिला है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement