scorecardresearch
 

मालदीव में स्थिति नियंत्रण में, आपातकाल हटाया गया

मालदीव ने मंगलवार को आपात स्थिति हटाने की घोषणा की. पिछले दिनों 30 दिनों के लिए आपातकाल लगाया गया था.

Advertisement
X
Abdulla Yameen
Abdulla Yameen

मालदीव ने मंगलवार को आपात स्थिति हटाने की घोषणा की. पिछले दिनों 30 दिनों के लिए आपातकाल लगाया गया था, लेकिन एक सप्ताह के भीतर ही इसे हटा दिया गया है.

एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मंगलवार को अटॉर्नी जनरल मोहम्मद अनिल ने राष्ट्रपति की ओर से जारी एक बयान पढ़ते हुए कहा कि देशभर में लागू आपातकाल को मंगलवार शाम पांच बजे से वापस ले लिया गया है.

राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा है कि सुरक्षाबलों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि मालदीव में अब लोगों के लिए खतरे की कोई बात नहीं है क्योंकि उन्होंने विस्फोट जांच में महत्वपूर्ण प्रगति की है. राष्ट्रपति ने कहा कि मालदीव के अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों ने आपातकाल की स्थिति हटाने और संविधान में निहित अधिकारों और स्वतंत्रता बहाल करने का आग्रह किया था.

राष्ट्रपति कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में अनिल ने कहा, 'मालदीव के पर्यटन और अर्थव्यवस्था पर संभावित नकारात्मक प्रभाव को देखते हुए राष्ट्रपति यामीन ने आपातकाल हटाने का निर्णय लिया है.'

Advertisement

श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों, अमेरिका और ब्रिटेन जैसी विश्व शक्तियों और कॉमनवेल्थ और यूरोपीय संघ जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की ओर से आपातकाल की स्थिति की आलोचना करने और मालदीव से द्वीपसमूह में संवैधानिक अधिकारों को बहाल करने के आग्रह के बाद यह फैसला लिया गया.

राष्ट्रपति आवास के समीप एक विस्फोटक उपकरण मिलने के एक दिन बाद पिछले बुधवार को देश में आपातकाल लागू कर दिया गया था.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement