scorecardresearch
 
Advertisement

Lebanon Pager Blast News Live: लेबनान में एक के बाद एक फटे जेब में रखे पेजर, अब तक 11 की मौत, ईरानी राजदूत समेत 4000 से ज्यादा जख्मी

aajtak.in | लेबनान | 18 सितंबर 2024, 5:17 AM IST

Lebanon Serial Blast Live Updates: लेबनान में सीरियल ब्लास्ट से हड़कंप मच गया है. यह ब्लास्ट लोगों की जेब में रखे पेजर्स अचानक फटने से हुए. इन धमाकों में हजारों लोग घायल हुए हैं. सीरियल ब्लास्ट होने से अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. सुरक्षा सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि ये ब्लास्ट हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के पेजर्स में हुआ है. इस भयावह घटना में ईरान के राजदूत मोजीतबा अमानी भी घायल हुए हैं. मृतकों में हिज्बुल्लाह के कई लड़ाके भी शामिल हैं.

सीरियल ब्लास्ट से दहला लेबनान. सीरियल ब्लास्ट से दहला लेबनान.

Lebanon Pager Explosion News Live Updates: लेबनान में सीरियल ब्लास्ट हुआ है. दरअसल लोगों की जेब में रखे पेजर्स अचानक फट गए. इन धमाकों में हजारों लोग घायल हुए हैं. सीरियल ब्लास्ट से अब तक मारने वालों की संख्या आठ से बढ़कर 11 हो गई है. अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ये ब्लास्ट हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के पेजर्स में हुआ है. इन पेजर्स का इस्तेमाल हिज्बुल्लाह के लड़ाके आपस में संवाद करने के लिए करते थे, लेकिन किसी ने इन्हें हैक करके इनमें धमाका करा दिया. इस भयावह घटना में ईरान के राजदूत मोजीतबा अमानी भी घायल हुए हैं. मृतकों में हिज्बुल्लाह के कई लड़ाके भी शामिल हैं.

इस बीच भयावह धमाकों की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इनमें देखा जा सकता है कि कैसे रोजमर्रा के काम करते हुए लोगों के पेजर्स में अचानक धमाका हो गया, जिसमें 4000 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिनमें से 400 की हालत गंभीर है.

इस बीच लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों से कहा है, जिनके पास पेजर हैं उन्हें तुरंत फेंक दें. हिज्बुल्लाह ने ब्लास्ट को इजरायल की साजिश बताया है. हालांकि इजरायली सेना ने विस्फोटों के बारे में रॉयटर्स के सवालों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. एक के बाद एक ब्लास्ट स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:45 बजे (1345 GMT) हुए. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उपकरणों में विस्फोट कैसे हुआ है.

5:17 AM (एक वर्ष पहले)

लेबनान पेजर विस्फोट: एयर फ्रांस ने बेरूत और तेल अवीव के लिए निलंबित कीं सेवाएं

Posted by :- Nitin

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, फ्रांस एयरलाइन ने मंगलवार को कहा कि मिडिल ईस्ट में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के कारण फ्रांस की राजधानी के चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट से बेरूत और तेल अवीव तक सेवाओं को 19 सितंबर तक निलंबित कर रहा है.

एयर फ्रांस ने कहा कि स्थिति के आकलन के बाद परिचालन फिर से शुरू होगा. इससे पहले दिन में लुफ्थांसा ग्रुप ने कहा कि वह तेल अवीव और तेहरान से सभी कनेक्शन निलंबित कर रहा है और 19 सितंबर तक इजरायल और ईरानी हवाई क्षेत्र को बायपास करेगा.
 

3:11 AM (एक वर्ष पहले)

हिजबुल्लाह के नेता ने पेजर विस्फोट में बेटे की मौत पर जताया शोक

Posted by :- Nitin

लेबनान पेजर अटैक में हिजबुल्लाह के सांसद के बेटे की भी मौत हो गई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने हिजबुल्लाह के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के बेटे घायल हो गए.

हिजबुल्लाह विधायक अली अम्मार ने अपने बेटे महदी की हत्या के बाद एसोसिएटेड प्रेस से बातचीत में कहा कि ये लेबनान के खिलाफ इजरायल की नई लड़ाई है. इसका सही वक्त पर सही तरीके से बदले की कार्रवाई की जाएगी.

2:55 AM (एक वर्ष पहले)

लेबनान पेजर विस्फोट: अमेरिका जुटा रहा है हमले की जानकारी 

Posted by :- Nitin

संयुक्त राज्य अमेरिका ने मंगलवार (17 सितंबर) को कहा कि वह पूरे लेबनान में एक साथ विस्फोट होने से कई लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग घायल हो गए. इस मामले में वह जानकारी इकट्ठा कर रहा है. विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका घटनाओं में शामिल नहीं था और ये भी नहीं जानता कि इसके लिए कौन जिम्मेदार था.

मिलर ने कहा, "हम इस घटना पर जानकारी जुटा रहे हैं." "मैं आपको बता सकता हूं कि अमेरिका इसमें शामिल नहीं था, अमेरिका को इस घटना के बारे में पहले से जानकारी नहीं थी. हम उसी तरह जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं जैसे दुनिया भर के पत्रकार करते हैं, ताकि जो कुछ हुआ होगा उसके बारे में फैक्ट जुटा सकें."

एक सवाल के जवाब में, मिलर ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका हमेशा किसी भी घटना के बारे में चिंतित रहता है जो मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ा सकती है. साथ ही उन्होंने ईरान से अपील की है कि वह इलाके में अस्थिरता फैलाने के लिए किसी भी घटना का फायदा न उठाए.

2:42 AM (एक वर्ष पहले)

इजराइल-हिजबुल्लाह संघर्ष के लिए डिप्लोमेटिक समाधान जरूरी: व्हाइट हाउस

Posted by :- Nitin

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे ने मंगलवार (17 सितंबर) को कहा कि अमेरिका का मानना है कि इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहे संघर्ष का कूटनीतिक समाधान निकालने की जरूरत है. लेबनान के हिजबुल्लाह ने मंगलवार को पेजर में विस्फोट करने के लिए इजरायल को दोषी ठहराने के बाद जवाबी कार्रवाई करने की घोषणा की है. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग घायल हो गए, जिनमें आतंकवादी ग्रुप के कई लड़ाके और बेरूत में ईरान के राजदूत भी शामिल हैं.

जीन पियरे ने कहा, "इसलिए हम मानते हैं कि इसका एक डिप्लोमेटिक समाधान होना चाहिए."

Advertisement
2:25 AM (एक वर्ष पहले)

लेबनान पेजर विस्फोट: मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई, घायलों की संख्या 4000 तक पहुंची

Posted by :- Nitin

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री बासेम घनम के सलाहकार ने मंगलवार को समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि लेबनान के पेजर विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है, जबकि घायलों की संख्या 4000 तक पहुंच गई है, जिनमें से 400 की हालत गंभीर है.
 

2:23 AM (एक वर्ष पहले)

लेबनान पेजर विस्फोट: संयुक्त राष्ट्र के स्पेशल को-ऑडिनेटर ने की निंदा

Posted by :- Nitin

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूएन के स्पेशल को-ऑडिनेटर जीनिग हेनिस-प्लास्चार्ट ने मंगलवार देर रात लेबनान में हुए पेजर अटैक की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इससे तनाव बढ़ सकता है, ये बेहद चिंता का विषय है.  

12:44 AM (एक वर्ष पहले)

लेबनान पेजर विस्फोट: ईरान ने हमले की निंदा की

Posted by :- Nitin

ईरान की सेमी-ऑफिशियल समाचार एजेंसी ने बताया कि लेबनान में ईरान के राजदूत मोज्तबा अमानी एक इलेक्ट्रॉनिक पेजर के विस्फोट से मामूली रूप से घायल हो गए. फार्स ने एक सूत्र के हवाले से कहा, अमानी को सतही चोट लगी है और फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. 

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने अपने लेबनानी समकक्ष से फोन पर बात की और आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने अमानी को तत्काल इलाज प्रदान करने के लिए लेबनान को धन्यवाद दिया.
 

11:37 PM (एक वर्ष पहले)

हमले से अमेरिका का इनकार

Posted by :- Rahul Chauhan

अमेरिका ने कहा कि लेबनान पेजर धमाकों में हम शामिल नहीं थे और हमें पहले से इसकी जानकारी नहीं थी.

10:40 PM (एक वर्ष पहले)

इजरायली लोगों को शेल्टर्स में भेजने की तैयारी

Posted by :- Rahul Chauhan

इजरायली सुरक्षा सूत्र ने स्थानीय मीडिया को बताया कि लेबनान की घटना के बाद हिजबुल्ला के साथ तनाव बढ़ गया है. ऐसे में स्थिति के मद्देनजर इजरायलियों को शेल्टर्स में भेजने की तैयारी की जा रही है.

Advertisement
10:14 PM (एक वर्ष पहले)

हिजबुल्लाह ने जारी किया बयान

Posted by :- Satyam Baghel

हिजबुल्लाह ने पेजर विस्फोटों के लिए इजरायल को दोषी ठहराते हुए बयान जारी किया है. 

10:10 PM (एक वर्ष पहले)

क्या होता है पेजर, जिनमें हुए धमाके?

Posted by :- Satyam Baghel

पेजर एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है. इसका उपयोग 1990 के दशक में काफी लोकप्रिय था, खासकर डॉक्टर, बिज़नेसमैन और इमरजेंसी सेवाओं के प्रोफेशनल्स द्वारा इसका इस्तेमाल किया जाता था.  पेजर का काम होता है एक रेडियो सिग्नल के जरिए टेक्स्ट मैसेज को रिसीव करना. यह मुख्य रूप से तब काम आता था, जब मोबाइल फोन इतने प्रचलित नहीं थे. आज भी, कुछ विशेष उद्योगों में जैसे कि हेल्थकेयर और इमरजेंसी सर्विसेज, पेजर का उपयोग किया जाता है, क्योंकि यह एक भरोसेमंद संचार माध्यम है.

10:07 PM (एक वर्ष पहले)

दोपहर 3:45 बजे हुए ब्लास्ट

Posted by :- Satyam Baghel

Lebanon Pager Explosion News: हिज्बुल्लाह ने ब्लास्ट को इजरायल की साजिश करार दिया है. हालांकि इजरायली सेना ने विस्फोटों के बारे में रॉयटर्स के सवालों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. एक के बाद एक ब्लास्ट स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:45 बजे (1345 GMT) हुए. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उपकरणों में विस्फोट कैसे हुआ है.

10:04 PM (एक वर्ष पहले)

लेबनान के इन इलाकों में हुए धमाके

Posted by :- Satyam Baghel

लेबनान की शुरुआती मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेजर विस्फोट इन जगहों पर हुए हैं-

- दहिया, बेरूत में
- बेरूत के दक्षिणी भाग में
- बेक़ा में
- नबातिया में
- बिंट जेबिल में
- और दक्षिणी लेबनान में

यह भी पढ़ें- हिज्बुल्लाह लड़ाकों की जेब में रखे पेजर्स में अचानक धमाके, हर तरफ कोहराम... देखें- लेबनान सीरियल ब्लास्ट के Video

10:02 PM (एक वर्ष पहले)

देखें- पेजर विस्फोट से कैसे दहला लेबनान

Posted by :- Satyam Baghel

 

Advertisement
10:00 PM (एक वर्ष पहले)

सरकार ने जनता से की पेजर फेंकने की अपील

Posted by :- Satyam Baghel

लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने नागरिकों से कहा है जिनके पास पेजर हैं उन्हें तुरंत फेंक दें.

9:58 PM (एक वर्ष पहले)

Blast In Lebanon Today: सीरिया में भी 7 की मौत

Posted by :- Satyam Baghel

जानकारी के मुताबिक लेबनान के अलावा ऐसे ब्लास्ट सीरिया में भी हुए हैं. सीरिया में भी 7 की मौत हुई है. इसमें शीर्ष अधिकारी घायल हुए हैं. 

9:54 PM (एक वर्ष पहले)

लेबनान ने इजरायल को ठहराया दोषी

Posted by :- Satyam Baghel

Lebanon Blast Today: लेबनानी सरकार ने एक बयान में इजरायल पर हमला करने का आरोप लगाया और इसकी निंदा करते हुए इसे इज़रायली आक्रामकता करार दिया है. 

9:52 PM (एक वर्ष पहले)

Lebanon Pagers Blast: ईरान के राजदूत घायल

Posted by :- Satyam Baghel

Lebanon Pagers Blast: लेबनान में हुए इस सीरियल ब्लास्ट में ईरान के राजदूत भी घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस पेजर के विस्फोट से लेबनान में ईरान के राजदूत घायल हुए थे, वह उनके एक बॉडीगार्ड का था.

9:50 PM (एक वर्ष पहले)

8 की मौत, 2 हजार से ज्यादा घायल

Posted by :- Satyam Baghel

Lebanon Blast: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि विस्फोटों में अब तक आठ लोग मारे गए हैं. इसके अलावा पेजर विस्फोट के बाद पूरे लेबनान में 2750 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 

Advertisement
Advertisement