अमेरिकी गुप्तचर विभाग के एक प्रमुख अधिकारी ने आज कहा कि लश्कर ए तैयबा में पाकिस्तान में स्थायी रूप से हमास या हिजबुल्ला जैसी उपस्थिति दर्ज कराने की क्षमता है.
राष्ट्रीय खुफिया विभाग के निदेशक जेम्स क्लैपर ने कांग्रेस की बैठक के दौरान सांसदों से कहा कि पाकिस्तान में मौजूद लश्कर ए तैयबा पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों में से सबसे ज्यादा खतरनाक और दिक्कत पैदा करने वाला संगठन बना रहेगा.
क्लैपर ने अपने बयान में कहा कि इस संगठन में पाकिस्तान में दीर्घावधि में हमास या हिजबुल्ला जैसी स्थायी उपस्थिति दर्ज करने की क्षमता है.