कुवैत इस वक्त दुनिया का सबसे गर्म स्थान बना हुआ है. वर्ष 2021 में पूरी दुनिया में सबसे अधिक तापमान कुवैत के नवासिब शहर में दर्ज किया गया. यहां पारा 53.2 डिग्री सेल्सियस को छू गया. अमेरिका के अल डोराडो के मुताबिक कुवैत दुनिया में सबसे अधिक गर्म स्थान है. अल डोराडो दुनिया के तमाम देशों के मौसम विभाग से आंकड़े एकत्र करता है और उसी के आधार पर ये रिपोर्ट जारी करता है.
दुनिया में दूसरे नंबर पर गर्म स्थानों की बात की जाए तो इनमें ईरान के दो शहर हैं. गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के अहयास और अल अमीदियाह शहरों में में तापमान 50.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस मामले में तीसरे नंबर पर फिर कुवैत का एक शहर है. कुवैत के जाहरा शहर में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा नीचे यानि 49.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
इससे पहले 5 जून को दुनिया भर की 143 राजधानियों में कुवैत और दोहा सबसे ज्यादा तापमान के मामले में अव्वल रहे थे. जून के पहले हफ्ते से ही मध्य पूर्व में झुलसाने वाली गर्मी महसूस की जा रही है. 6 जून को ईरान, कुवैत, ओमान और यूएई जैसे चार देशों के शहरों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था.
गौरतलब है कि 6 जून को यूएई के स्वेइहान शहर में पार 51.8 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर रिकॉर्ड किया गया था. उस वक्त मौसम विज्ञानियों का कहना था कि मौजूदा ताप लहर “हीट डोम” की वजह से है. ऐसा तब होता है जब मध्य और ऊपरी वातावरण की सतह भारी वायुमंडल दबाव की वजह से अवरोधक की तरह काम करती हैं और जब धरती से गर्म हवा ऊपर की ओर जाती है तो यह हीट डोम उसे धरती पर वापस भेज देता है.