scorecardresearch
 

Ground Report: सुनसान गलियां, खून से सनी सड़कें और हर तरफ मातम... इजरायल के ये शहर बन चुके हैं 'घोस्ट टाउन'

हमास के हमले के बाद इजरायल के दक्षिणी हिस्से में स्थित कई शहर वीरान हो गए हैं. दक्षिणी इजरायल के शहर की गलियों में हिंसा के निशान ताजा है जगह-जगह पर रॉकेट और मिसाइल के टुकड़े बिखरे हैं तो गाड़ियों पर गोलियों के निशान जिंदा है.

Advertisement
X
हमास के आतंक की कहानी बयां करती हैं इजरायल के दक्षिणी शहर की तस्वीरें
हमास के आतंक की कहानी बयां करती हैं इजरायल के दक्षिणी शहर की तस्वीरें

इजरायल में आतंकी हमले के बाद इजरायल और हमास के बीच युद्ध का नौवां दिन है. अब दक्षिणी इजरायल के बड़े शहर धीरे-धीरे घोस्ट टाउन या फिर भूतिया शहर में तब्दील हो रहे हैं. शहर की गलियों में हिंसा के निशान ताजा है जगह-जगह पर रॉकेट और मिसाइल के टुकड़े बिखरे हैं तो गाड़ियों पर गोलियों के निशान जिंदा है. जहां-तहां महिलाओं, बच्चों, बड़े बुजुर्गों को हमास के लड़कों ने अंधाधुंध गोलीबारी में मौत के घाट उतार दिया. खून के धब्बे अभी भी हमास के आतंक की कहानी बयां कर रहे हैं. 

वीरान हुए इजरायली शहर

स्तेदरात शहर के जिस हिस्से में हमास के आतंकी पिछले शनिवार को घुस आए थे अब वह शहर पूरी तरह से बर्बाद और वीरान हो चुका है. शहर के सबसे आखिरी कस्बे में गाड़ियों पर गोलियों के निशान और खून के धब्बे दिखाई देते हैं जिन्हें हमास ने गोली मार दी थी. इन लड़ाकों ने बच्चों और औरतों को भी नहीं बख्शा. 

ये भी पढ़ें: 75 साल का इतिहास, 16वीं जंग लड़ रहा इजरायल... हमास के हमले के बाद 2 धड़ों में बंट गई दुनिया

दक्षिणी इजरायल में हमास के लड़ाकों ने घरों में घुसकर लोगों को मारा था

शहर के भीतर आगजनी के निशान है, तो जगह-जगह पर हमास द्वारा दागे गए रॉकेट और मिसाइल के टुकड़े बिखरे हुए हैं. गलियां सुनसान है सड़के वीरान है. आंगन में लगे पेड़ पर फल तो हैं लेकिन खाने वाले दहशत से शहर छोड़ कर कहीं दूर चले गए हैं. शहर में ना बच्चों की किलकारी सुनाई देती है, ना लोगों के कुछ कहने बोलने की आवाज. कुछ है तो है वह है सन्नाटे का शोर, जो कलेजा चीर देता है और चीख-चीखकर हमास के आतंक की कहानी बयां करता है. 

Advertisement
बुलेट्स दिखाता हुआ एक इजरायली नागरिक

82 वर्षीय रोब के पास ग्रेनेड पिन और गोली के गोले हैं. वो बताते हैं कि उनके परिवार की उनके सामने ही हत्या कर दी गई. रोब बताते हैं, 'यह एक ग्रेनेड का पिन है, यह वह पिन है जिसे मैंने उठाया था, मेरी जेब में बुलेट्स हैं. लोगों का कत्ल किया गया, यातनाएँ दी गईं. यहां सड़क पर एक कार थी जिसमें मेरी मां, पिता और दो बच्चों की हत्या कर दी गई.

 वहीं एक अन्य इजरायली शख्स बताता है कि उन्होंने अपने कमांडिंग ऑफिसर को खो दिया, जिसने कुछ स्थानीय लोगों को हमास से बचाने की कोशिश की थी. वो बताते हैं,  'मेरा मानना है कि 500 या उससे अधिक शव ऐसे हैं जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। कुछ ऐसे जिन्हें पहचानना बेहद मुश्किल हो सकता है.'

ये भी पढ़ें: जिस म्यूजिक फेस्टिवल में हमास ने किया खूनी खेल, इजरायल के उस आखिरी गांव तक पहुंचा आजतक

जिन लोगों को हमास किडनैप करके ले गया उनके पोस्टर शहर में लगाए गए हैं.

ISIS से भी ज्यादा बर्बरता

शहर के पश्चिमी हिस्से से बड़ी संख्या में लोगों को हमास ने बंधक बनाया और गाजा लेकर चले गए. कईयों को हमास के लड़कों ने अपनी सीमा में ले जाकर गोली मार दी. सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि पिछले शनिवार को स्पेशल फोर्सज ने ऑपरेशन चलाकर कई 100 शव बरामद किए हैं जिनको देखकर लगता है कि हमास ने आईएसआईएस से भी ज्यादा बर्बाद दिखाई है.

Advertisement

इस कस्बे के बाहरी गलियों के अलावा पूरा शहर ही अब खाली कर लिया गया है. लोगों के घर टूट गए हैं और हौंसला भी टूट गया है. लेकिन इस बात की उम्मीद है कि इजरायल अब हमास को खत्म कर देगा और उसके बाद ही इस शहर में फिर से लोग कदम रखेंगे. 

ये भी पढ़ें: Ground Report: जंग के फाइनल ऐलान की तैयारी... लेबनान बॉर्डर पर 2KM इलाका खाली करा रहा इजरायल, गाजा को तीन तरफ से घेरा

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement