scorecardresearch
 

ट्रंप के कड़े नियमों से बच नहीं पाए खाबी लेम, दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले टिकटॉक स्टार को भी छोड़ना पड़ा US

ICE ने पुष्टि की है कि सेनेगल में जन्मे और इटली के नागरिक खाबी लेम, जिनका पूरा नाम सेरिंगे खाबाने लेम है, शुक्रवार को उन्हें हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया. लेम 30 अप्रैल को अमेरिका आए थे, लेकिन उन पर वीजा शर्तों के उल्लंघन का आरोप है. हालांकि ICE ने उन्हें स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ने की अनुमति दी, जिससे उनके खिलाफ औपचारिक निर्वासन (डिपोर्टेशन) का आदेश नहीं जारी किया गया.

Advertisement
X
खाबी लेम को छोड़ना पड़ा US (Photo: X)
खाबी लेम को छोड़ना पड़ा US (Photo: X)

दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले टिकटॉक स्टार खाबी लेम को अमेरिका छोड़ना पड़ा है. लास वेगास में वीजा अवधि से ज्यादा रुकने पर अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों (ICE-इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट) ने उन्हें हिरासत में लिया था. 

Advertisement

ICE ने दी स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ने की अनुमति

ICE ने पुष्टि की है कि सेनेगल में जन्मे और इटली के नागरिक खाबी लेम, जिनका पूरा नाम सेरिंगे खाबाने लेम है, शुक्रवार को उन्हें हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया. लेम 30 अप्रैल को अमेरिका आए थे, लेकिन उन पर वीजा शर्तों के उल्लंघन का आरोप है. 

हालांकि ICE ने उन्हें स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ने की अनुमति दी, जिससे उनके खिलाफ औपचारिक निर्वासन (डिपोर्टेशन) का आदेश नहीं जारी किया गया. इसका फायदा यह होगा कि भविष्य में वह फिर अमेरिका आ सकेंगे.

अमेरिका में सख्ती से लागू किए जा रहे इमिग्रेशन नियम

25 वर्षीय खाबी लेम ने इस पूरी घटना पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है. उनका अमेरिका से जाना ऐसे समय हुआ है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका में इमिग्रेशन नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है. हाल के दिनों में इन नीतियों के खिलाफ लॉस एंजेलिस सहित कई जगहों पर प्रदर्शन हुए हैं.

Advertisement

टिकटॉक पर 162 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स

खाबी लेम ने कोविड महामारी के दौरान उन वीडियोज के जरिए लोकप्रियता पाई, जिनमें वह बिना कुछ बोले अजीब और जटिल 'लाइफ हैक्स' पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया देते थे. उनके टिकटॉक पर 162 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

वह कई बड़े ब्रांड्स के साथ डील कर चुके हैं, जिनमें ह्यूगो बॉस और यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर की भूमिका शामिल है. हिरासत में लिए जाने से कुछ हफ्ते पहले ही वह न्यूयॉर्क में मेट गाला में नजर आए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement