scorecardresearch
 

कंजर्वेटिव पार्टी की नई नेता बनीं केमी बेडेनॉक, ब्रिटेन की विपक्ष की लीडर का पद संभालेंगी

ब्रिटेन में विपक्षी नेता के तौर पर कंजर्वेटिव पार्टी ने शनिवार को अपने नए नेता के रूप में केमी बेडेनॉक को चुना. 44 वर्षीय केमी बेडेनॉक नाइजीरियन मूल की हैं. वह अब ब्रिटेन की संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में विपक्ष का प्रतिनिधित्व करेंगी. उन्हें पार्टी के पूर्व नेता ऋषि सुनक का उत्तराधिकारी चुना गया है.

Advertisement
X
कंजर्वेटिव पार्टी की नई नेता बनीं केमी बेडेनॉक, ब्रिटेन की विपक्ष की नेता का पद संभालेंगी
कंजर्वेटिव पार्टी की नई नेता बनीं केमी बेडेनॉक, ब्रिटेन की विपक्ष की नेता का पद संभालेंगी

ब्रिटेन में विपक्षी नेता के तौर पर कंजर्वेटिव पार्टी ने शनिवार को अपने नए नेता के रूप में केमी बेडेनॉक को चुना. 44 वर्षीय केमी बेडेनॉक नाइजीरियन मूल की हैं. वह अब ब्रिटेन की संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में विपक्ष का प्रतिनिधित्व करेंगी. उन्हें पार्टी के पूर्व नेता ऋषि सुनक का उत्तराधिकारी चुना गया है. 

कंजर्वेटिव पार्टी के इस पद के चुनाव में केमी बेडेनॉक ने पूर्व कैबिनेट मंत्री रॉबर्ट जेनरिक को हराया. ये चुनाव तीन महीने तक चला. चुनाव 4 जुलाई को हुए आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी की करारी हार के बाद शुरू हुआ था. ऋषि सुनक के इस्तीफे के बाद यह चुनाव हुआ, जिसमें पार्टी को अपने नए नेता की तलाश थी.

इस पद पर पहुंचने के साथ ही केमी बेडेनॉक कंजर्वेटिव पार्टी की नेता बन गई हैं. उन्होंने अपनी इस सफलता के बाद अपने पूर्ववर्ती ऋषि सुनक का धन्यवाद करते हुए कहा, 'मैं ऋषि को धन्यवाद कहना चाहती हूं, जिन्होंने मुश्किल समय में इतनी मेहनत की. ऋषि, आपने जो कुछ भी किया, उसके लिए धन्यवाद. हम सभी आपके और आपके परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.'

केमी बेडेनॉक हाउसिंग, कम्युनिटीज और लोकल गवर्नमेंट की शैडो सेक्रेटरी रही हैं. वह अब पार्टी की प्रमुख भूमिका में आ चुकी हैं. यह जीत केवल उनके लिए ही नहीं बल्कि कंजर्वेटिव पार्टी के लिए भी एक ऐतिहासिक अवसर है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement