scorecardresearch
 

कश्मीर पर बोला अमेरिका- भारत-पाक दोनों कहेंगे तभी मध्यस्थता करेंगे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की अपनी अपील फिर से दोहराई है. हालांकि अमेरिका ने कहा कि अगर दोनों देश भारत और पाकिस्तान कहेंगे, तभी ट्रंप मध्यस्थता की कोशिश करेंगे.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो-IANS)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो-IANS)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की अपनी अपील फिर से दोहराई है. हालांकि अमेरिका ने कहा कि अगर दोनों देश भारत और पाकिस्तान कहेंगे, तभी ट्रंप मध्यस्थता की कोशिश करेंगे.

अमेरिका ने कहा कि हम कश्मीर मसले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.26 अगस्त को डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात होगी. इससे पहले अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कश्मीर के हालात पर हम बारीकी से नजर रख रहे हैं. हम दोनों से शांति और संयम बरतने की सलाह भी दे रहे हैं. इस हफ्ते ट्रंप और मोदी की मुलाकात में कश्मीर का मसला उठ सकता है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है.

Advertisement

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात से पहले अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रंप प्रशासन कश्मीर के हालात पर करीब से नजर बनाए हुए है. हम शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

गौरतलब है कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से स्पष्ट रूप से कहा है कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करना एक आंतरिक मामला था और साथ ही पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार करने की सलाह भी दी.

बहरहाल, इसमें कोई शक़ नहीं कि पिछले सात दशकों से भारत औऱ पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे पर आमने सामने हैं. हमने बातचीत भी की, जंगें भी लड़ीं, ज़ख्म भी खाए और ज़ख्म दिए भी. मगर कश्मीर के मुद्दे पर कभी किसी तीसरे की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की.

लेकिन पाकिस्तान के मौजूदा हालात ऐसे हैं कि उसे अपनी चरमराती अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए अमेरिका का साथ चाहिए और अमेरिका को दुनिया के सामने अपनी चौधराहट दिखाने का बहाना. इसी बहाने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप कश्मीर के मसले में कूद पड़े. अब सवाल ये कि बेगानी शादी में आख़िर अब्दुल्ला बेवजह दीवाना क्यों हुआ?

Advertisement
Advertisement