scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया पहुंचे Wikileaks के संस्थापक जूलियन असांजे, अमेरिका से डील के बाद आजाद हुए

जूलियन असांजे को 12 साल की कानूनी जंग के बाद आखिरकार आजादी मिल गई है. अमेरिका में तीन घंटे की अदालती कार्रवाई के बाद 6 घंटे का सफर तय कर वह अपने गृह-राष्ट्र ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए. असांजे ने अफगानिस्तान और इराक युद्ध से जुड़े अमेरिकी सेना से संबंधित टॉप सीक्रेट का पर्दाफाश किया था.

Advertisement
X
Wikileaks के संस्थापक जूलियन असांजे
Wikileaks के संस्थापक जूलियन असांजे

अमेरिका के टॉप सीक्रेट का खुलासा करने के लिए मशहूर  WikiLeaks के संस्थापक जूलियन असांजे अपनी गलती मानने के बाद अपने गृह-राष्ट्र ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट के सामने पेशी के दौरान एक डील के तहत असांजे ने अपनी गलती स्वीकार की और फिर उनकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ. अमेरिका ने उनपर कुछ प्रतिबंध भी लगाए हैं लेकिन 12 साल की कानूनी जंग के बाद वह स्वतंत्र हैं.

52 वर्षीय असांजे अमेरिका के मारियाना आइलैंड की राजधानी सायपन से 6 घंटे का सफर तय कर ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा पहुंचे. सायपन की अदालत में असांजे की पेशी हुई, जहां उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित टॉप सीक्रेट का खुलासा किया था, जो कि अमेरिकी जासूसी कानूनों के खिलाफ था.

यह भी पढ़ें: जूलियन असांजे के वो 6 बड़े लीक जिनसे हैरान रह गई दुनिया, Wikileaks की कहानी

अमेरिकी जज ने जन्मदिन की दी अग्रिम बधाई

जूलियन असांजे को डील के तहत सायपन स्थित अदालत के जज ने इंग्लैंड के बेलमार्श जेल में पहले से काटे गए समय की सजा सुनाई, जहां उन्होंने अमेरिका द्वारा प्रत्यर्पित किए जाने की कोशिशों के खिलाफ लड़ते हुए पांच साल जेल में बिताए थे. जज ने उन्हें अगले सप्ताह 53 साल के होने पर "जन्मदिन की अग्रिम बधाई" भी दी. वह 3 जुलाई को 53 साल के हो जाएंगे.

Advertisement

2010 में अमेरिकी सेना का किया पर्दाफाश

असांजे यौन उत्पीड़न के केस में स्वीडन प्रत्यर्पन की कोशिशों के खिलाफ लड़ते हुए सात साल लंदन स्थित इक्वाडोर की एंबेसी में रहे. इनके अलावा अमेरिका में उनके खिलाफ 18 आपराधिक मामले थे. ये सभी मामले 2010 के Wikileaks से संबंधित थे. उन्होंने अफगानिस्तान और इराक युद्ध को लेकर अमेरिका और उसकी सेना की मंशा का पर्दाफाश किया था. इसमें एक वीडियो क्लिप भी शामिल था, जिसमें अेमरिकी सेना ने मासूम लोगों पर बमबारी कर दी थी.

यह भी पढ़ें: जूलियन असांजे 5 साल बाद जेल से आए बाहर... अमेरिकी सरकार से डील के बाद हुई रिहाई

डील के तहत असांजे ने स्वीकार की अपनी गलती

इससे पहले अमेरिका के सायपन में आयोजित तीन घंटे की सुनवाई के दौरान, असांजे ने वर्गीकृत नेशनल सिक्योरिटी डॉक्यूमेंट्स को हासिल करने और उन्हें साइट पर अपलोड करने की साजिश रचने के एक आपराधिक मामले में अपना दोष स्वीकार किया, लेकिन साथ भी यह भी कहा कि उनका मानना था कि अमेरिका संविधान का पहला संशोधन उनके इस काम को संरक्षण देता है. हालांकि, उन्होंने डील के तहत स्वीकार किया कि यह उनकी गलती थी, और अदालत ने इसे स्वीकार किया और उन्हें आजाद कर दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement