scorecardresearch
 

फ्रांसः साइकिल से गिरकर अमेरिकी विदेशमंत्री जॉन केरी का पैर टूटा

साइकिल चलाने के शौकीन अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी फ्रांस में साइकिल चलाते वक्त गिर पड़े और इस दुर्घटना में उनका पैर टूट गया. उपचार के लिए वह अपने घर लौटेंगे.

Advertisement
X
Jhon Kerry
Jhon Kerry

साइकिल चलाने के शौकीन अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी फ्रांस में साइकिल चलाते वक्त गिर पड़े और इस दुर्घटना में उनका पैर टूट गया. उपचार के लिए वह अपने घर लौटेंगे.

केरी (71) को हेलिकॉप्टर से जिनेवा यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है. दुर्घटना में केरी के दाहिने पैर की हड्डी टूटी है.

विदेश विभाग ने कहा, 'केरी की हालत स्थिर है और वह बेहोश नहीं हैं.' स्विट्जरलैंड की सीमा से 40 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित फ्रांस के साइनोजियर में साइकिल चलाते वक्त केरी दुर्घटना का शिकार हुए. दुर्घटना के वक्त केरी के काफिले में पैरामेडिक्स और फिजिशियन थे.

ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में ईरानी राजनयिकों से वार्ता के लिए केरी जिनेवा गए थे. वह महानगर से करीब 30 मील दूर साइकिल चला रहे थे जो फ्रांस की सीमा से घिरा हुआ है.

वह रक्षा सौदे पर दस्तखत के लिए सोमवार को मैड्रिड जाने वाले थे, लेकिन इस बात की पुष्टि की गई है कि वह चार देशों के अपने दौरे को समाप्त कर बोस्टन लौट जाएंगे. केरी साइकिल चलाने के प्रेमी हैं और अपने दौरे में अक्सर साइकिल लेकर जाते हैं.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement