अमेरिका में सीक्रेट सर्विस एजेंट मौजूदा और पूर्व राष्ट्रपतियों के साथ-साथ कैबिने सेक्रेटरियों की सुरक्षा का भी ख्याल रखते हैं. अमेरिका के इन वीआईपी की सुरक्षा के लिए सीक्रेट एजेंट हर एक बात का ख्याल रखतें हैं. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका से जुड़ी वॉशिंगटन पोस्ट की एक खबर दावा करती है कि इवांका और उनके पति जेरेड कुश्नर की सुरक्षा में लगे सीक्रेट एजेंट्स को अपने लिए एक टॉयलेट खोजने की भी मशक्कत करनी पड़ रही थी.
खबर में दावा किया गया है कि दोनों ने कथित तौर पर सीक्रेट एजेंटों को निर्देश दिया था कि वे उनके घर के अंदर के छह बाथरूमों में से किसी का भी उपयोग ना करें. इस हिदायत की वजह से वहां तैनात सीक्रेट एजेंटों को एक वॉशरूम खोजने की भी जद्दोजहद करनी पड़ी. सीक्रेट एजेंटों की इस समस्या का अंत तब जाकर हुआ जब कुश्नर के पड़ोसियों में से एक के बेसमेंट स्टूडियो को उन लोगों ने किराए पर लिया.
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2017 के बाद से अमेरिकी सरकार उस बेसमेंट स्टूडियो के किराए के तौर पर हर महीने 3 हजार अमेरिकी डॉलर खर्च कर रही है. जो कि अब एक लाख यूएस डॉलर से भी ज्यादा की रकम हो चुकी है. 820-वर्ग फुट के उस बेसमेंट स्टूडियो की लीज इस साल 26 सितंबर को समाप्त होने वाली है. लीज समाप्त होने पर सरकार को किराए के तौर पर 144,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना होगा.
देखें: आजतक LIVE TV
रिपोर्ट के मुताबिक इस पाबंदी के बाद सीक्रेट एजेंट्स ने कुछ समय तक अस्थायी टॉयलेट का इस्तेमाल किया. लेकिन इस वजह से वहां आसपास रहने वाले लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी, लोगों ने अस्थायी टॉयलेट का विरोध किया, जिसके बाद उसे हटा दिया गया. इसके बाद सीक्रेट एजेंट्स ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उपराष्ट्रपति माइक पेंस के घर में टॉयलेट का इस्तेमाल करते रहे.
माइक पेंस के घर तक जाने के लिए एक एजेंटों को एक मील की दूरी तय करनी पड़ी थी. इसीलिए वे कई बार आसपास के रेस्टोरेंट्स में भी टॉयलेट का इस्तेमाल कर लेते थे. हालांकि, बाद में उन्हें एक पड़ोसी के घर में प्रयोग करने लायक टॉयलेट मिल गया.
हालांकि व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने इन खबरों से इनकार किया है कि इवांका और कुश्नर ने सीक्रेट सर्विस एजेंट्स को अपने घर में बाथरूम इस्तेमाल करने से रोका था. उसने बताया कि यह सीक्रेट सर्विस का ही फैसला था कि एजेंट्स को 5000 वर्ग फुट के घर के अंदर नहीं जाने दिया जाए. सीक्रेट सर्विस की प्रवक्ता ने इस मामले में बोलने से इनकार करते हुए कहा कि वे अपने सुरक्षा मिशन के तरीके और संसाधानों के बारे में चर्चा नहीं करते.