scorecardresearch
 

यौन दुर्व्‍यवहार के दोषी इजरायली ने गोद ली बच्‍ची

बच्चों के खिलाफ यौन दुर्व्‍यवहार के दोषी एक इजरायली शख्स को भारत में सरोगेट मां के साथ एक करार के जरिए 4 साल की एक भारतीय बच्ची की देखभाल का अधिकार मिला है.

Advertisement
X
Father
Father

बच्चों के खिलाफ यौन दुर्व्‍यवहार के दोषी एक इजरायली शख्स को भारत में सरोगेट मां के साथ एक करार के जरिए 4 साल की एक भारतीय बच्ची की देखभाल का अधिकार मिला है.

'जूइस क्रॉनिकल' की खबरों के मुताबिक, सरोगेट भारतीय मां के साथ एक करार के आधार पर इस शख्स को कानूनी तरीके से यह अधिकार मिला है. वर्तमान कानूनों के तहत इजरायली प्रशासन को उससे लड़की को अलग करने का अधिकार नहीं है.

खबर के मुताबिक, बच्चों के अधिकार के लिए काम करने वाला एनजीओ इजरायली नेशनल कौंसिल फोर द चाइल्ड (एनसीसी) की एक स्वतंत्र जांच के मुताबिक इस शख्स को अपनी निगरानी अवधि में छोटे बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार के लिए डेढ़ साल जेल में रहना पड़ा था. उसने इस तरह की हरकत कई बार की थी.

एनसीसी ने यह बताया कि पिछले 6 सालों में इजरायल में 200 बच्चे सरोगेसी के तहत आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement