चीन की पुलिस ने महिलाओं को अजीबो-गरीब हिदायत दी है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बढ़ते यौन उत्पीड़न के मामलों को देखते हुए राजधानी बीजिंग की पुलिस ने महिलाओं से कहा है कि वे मिनी स्कर्ट और हॉट पैंट्स पहनकर बस और सबवे में सफर न करें. यही नहीं उनसे यह भी कहा गया है कि यौन शोषण से बचने के लिए उन्हें खुद को अखबार या बैग से ढक लेना चाहिए.
चाइना डेली की खबर के मुताबिक, 'बीजिंग पुलिस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरटीज ने महिलाओं के लिए यह दिशा-निर्देश जारी किए हैं. महिलाओं से कहा गया है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते समय मिनी स्कर्ट और हॉट पैंट्स न पहनें. और छेड़छाड़ होने पर तुरंत पुलिस बुलाएं.'
पुलिस गाइडलाइंस के अनुसार, 'महिलाओं को खुद को बैग, मैगजीन या अखबार से ढक लेना चाहिए. साथ ही बस में ऊंची सीटों पर बैठने के बजाय निचली सीटों पर बैठें, ताकि लोग चुपके से उनकी तस्वीरें ना खींच पाएं.'
गाइडलाइंस के मुताबिक अगर कोई महिलाओं को परेशान करता हुआ पाया गया तो उसे 15 दिन तक हिरासत में रखा जाएगा. साथ ही उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. दरअसल, महिलाओं को बसों और मेट्रो में सफर करते समय छेड़छाड़ और यौन शोषण का सामना करना पड़ता है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मोबाइल फोन से महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें खींचने के बढ़ते मामलों के बाद ये नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं.