scorecardresearch
 

इजरायली हमले में तबाह हुआ गाजा का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर, आंकड़ों में देखें तबाही की कहानी

गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं. इजरायली हमलों में गाजा के अस्पतालों को भारी नुकसान हुआ है. गाजा का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से ढहने के कगार पर खड़ा है.

Advertisement
X
गाजा का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बर्बादी की कगार पर है (Photo- Reuters)
गाजा का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बर्बादी की कगार पर है (Photo- Reuters)

'हमने ऐसा कई बार देखा है- इसे दोबारा नहीं होने देना चाहिए.' यह पीड़ादायक आह्वान विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने 20 मई को गाजा में ढहते चिकित्सा इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर एक बयान में किया. गाजा में फिलिस्तीनियों के पास शरण लेने के लिए कोई जगह नहीं है- यहां तक कि अस्पतालों में भी नहीं, जिन पर इजरायल ने व्यवस्थित तरीके से हमला किया है. इन हमलों ने गाजा की पहले से ही कमजोर स्वास्थ्य प्रणाली को और कमजोर कर दिया है, जिससे यह पूरी तरह से ढहने के कगार पर पहुंच गई है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने एक्स पर कहा कि गाजा यूरोपीयन हॉस्पिटल, जो "न्यूरोसर्जरी, हृदय संबंधी देखभाल और कैंसर उपचार सहित महत्वपूर्ण सेवाएं देने वाला अंतिम अस्पताल है, 13 मई के हमले के बाद अब काम नहीं कर रहा है.

13 अप्रैल को अल-अहली अस्पताल पर, 13 और 19 मई को नासिर अस्पताल पर, 13 मई को यूरोपीयन गाजा अस्पताल पर और 15 मई को अल-अवदा अस्पताल पर हमले किए गए.

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 से लेकर इस साल 7 मई के बीच, इजरायल ने गाजा में कुल 686 हमले किए, जिससे 122 स्वास्थ्य सुविधाएं और 33 अस्पताल प्रभावित हुए. करीब 180 एंबुलेंस भी नष्ट हो गईं. अभी, राफा में कोई भी प्राथमिक और माध्यमिक स्वास्थ्य सेवा काम नहीं कर रही है. इस दौरान 1,400 से अधिक डॉक्टर, नर्स और अन्य चिकित्सा कर्मचारी भी मारे गए हैं.

Advertisement

डब्ल्यूएचओ ने यह भी बताया कि उत्तरी गाजा में इंडोनेशियाई अस्पताल कमाल अदवान और अल अवदा, तीन प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, चार क्लिनिक्स 20 मई को घोषित निकासी क्षेत्र के भीतर थे. इजरायल ने इन सभी इलाकों को खाली करने का आदेश जारी किया था. अन्य दो अस्पताल, चार प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और छह चिकित्सा केंद्र इसके 1,000 मीटर के दायरे में ही स्थित हैं.

WHO के  Health Resources and Services Availability Monitoring System ने गाजा पट्टी में 99 स्वास्थ्य सेवा डिलीवरी यूनिट्स (HSDU) का मूल्यांकन किया. इनमें अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मोबाइल क्लीनिक और फील्ड अस्पताल शामिल हैं.

इसमें पता चला कि केवल दो HSDU पूरी तरह से काम कर रहे हैं जबकि 47 आंशिक रूप से चालू हैं. 32 काम नहीं कर रहे हैं जबकि 18 पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं. WHO की टीम को पता चला कि केवल 26 मेडिकल इमारतें ही बची हैं, 54 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं और 18 पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं.
वहीं, 22 HSDU के उपकरण पूरी तरह सुरक्षित हैं, 44 के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं और 33 के उपकरण पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं.

बुनियादी सुविधाओं का अभाव

पूरी तरह या आंशिक रूप से काम कर रहे 49 HSDU में से केवल छह प्रतिशत में ही आईसीयू बेड्स की सुविधा है, 18 प्रतिशत में, आईसीयू बेड्स आंशिक रूप से उपलब्ध हैं. मेटरनिटी बेड्स यानी डिलीवरी बेड्स के साथ भी यही स्थिति है. केवल आठ प्रतिशत में पूरी तरह से उपलब्ध मेटरनिटी बेड है, जबकि 16 प्रतिशत में मेटरनिटी बेड आंशिक रूप से उपलब्ध हैं. उनमें से केवल 16 प्रतिशत में इमर्जेंसी रूम बेड है.

Advertisement

अस्पतालों और मेडिकल यूनिट्स में बिजली की सप्लाई जरूरी है. लेकिन केवल 29 प्रतिशत मेडिकल यूनिट्स में ही बिजली पूरी तरीके से उपलब्ध है. 65 प्रतिशत में आंशिक रूप से बिजली उपलब्ध है. मेडिकल यूनिट्स में कोल्ड चेन भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इन्हीं के जरिए टीकों का सही भंडारण हो पाता है. गाजा में केवल 35 प्रतिशत मेडिकल यूनिट्स में कोल्ड चेन है, 33 प्रतिशत में आंशिक रूप से जबकि 32 प्रतिशत में कोल्ड चेन की कोई व्यवस्था नहीं है.

गाजा के किसी भी सरकारी अस्पताल, फील्ड अस्पताल या मेडिकल यूनिट में मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग या एमआरआई की सेवा नहीं है. केवल पांच प्रतिशत में ही जले के इलाज की सेवा है, 32 प्रतिशत में बुनियादी एक्स-रे सुविधाएं हैं, 25 प्रतिशत में कंप्यूटेड टोमोग्राफी या सीटी स्कैन सेवाएं हैं, और केवल 15 प्रतिशत में ही ब्लड बैंक उपलब्ध है.

इजरायल ने गाजा में पहुंच रही मदद पर रोक लगा दी है जिससे वहां चिकित्सा सप्लाई में कमी, भोजन-पानी की कमी और बच्चों के लिए पर्याप्त पोषण की कमी हो गई है.

इजरायल ने यह कहते हुए अपनी कार्रवाई को उचित ठहराया है कि हमास अस्पतालों का इस्तेमाल हथियार भंडारण जैसी सैन्य गतिविधियों के लिए करता है. इजरायली अधिकारियों ने कहा कि गाजा यूरोपीयन अस्पताल पर 13 मई को हमले इसलिए किए गए क्योंकि वहां बने अंडरग्राउंड बंकरों में हमास के नेता छिपे हुए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement