हमास के बाद अब इजरायल ने लेबनान में हिज्बुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. इजरायल ने गाजा में हमास और दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्ला के ठिकानों पर हमला किया. इस हमले में लेबनान में हिज्बुल्ला कमांडर मारा गया. हिज्बुल्ला से संबंधित अल-मनार टीवी ने ये दावा किया. इससे पहले इजरायल ने हमास के तोपची डिप्टी कमांडर मुहम्मद कटमश को मार गिराया था.
इजरायली सेना ने बताया कि उसने सोमवार को हिज्बुल्ला के दो ठिकानों पर हमला किया. इन ठिकानों से हिज्बुल्ला के आतंकी इजरायल पर एंटी-टैंक मिसाइल और रॉकेट लॉन्च करने की साजिश रच रहे थे.
इजरायल ने सोमवार को गाजा में कई ठिकानों पर हमला किया. फिलिस्तीनी मीडिया के मुताबिक, इन हमलों में 30 लोग मारे गए. फिलिस्तीनी मीडिया के मुताबिक, इजरायल ने तीन अस्पतालों के पास बमबारी की है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इन हमलों में अस्पतालों को नुकसान पहुंचा या नहीं. अस्पताल के पास बमबारी की खबरों पर इजरायली सेना का कोई बयान नहीं आया है.
7 अक्टूबर से जारी है जंग
इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है. 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं हमास के लड़ाकों ने सीमावर्ती इलाकों में घुसकर इजरायली सैनिकों और आम लोगों पर हमला भी किया था. इन हमलों में अब तक 1400 लोग मारे गए हैं. वहीं, इन हमलों के जवाब में इजरायल गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है. इन हमलों में अब तक 4600 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं, 10 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.
मंगलवार को इजरायल का दौरा करेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मंगलवार को इजरायल का दौरा करेंगे. इजरायल के पीएम दफ्तर ने इसकी पुष्टि की है. इमैनुएल मैक्रों हमास से युद्ध को लेकर इजरायल के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने के लिए इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक भी इजरायल का दौरा कर चुके हैं.
ईरान ने इजरायल को दे डाली धमकी
इजरायल से जंग के बीच ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर गाजा में इजरायली नरसंहार जारी रहा तो चीजें नियंत्रण से बाहर हो जाएंगी. ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने इजरायल और अमेरिका को चेतावनी दी. उन्होंने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जल्दबाजी में तेल अवीव की यात्रा की और उस शासन का बचाव किया, जो नागरिकों को मार रहा है और अस्पतालों में बम गिरा रहा है.
अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा, मैं अमेरिका और यहूदी शासन को चेतावनी दे रहा हूं कि अगर उन्होंने गाजा में मानवता के खिलाफ अपराधों को तुरंत नहीं रोका तो किसी भी समय कोई भी संभावना हो सकती है. उन्होंने कहा, अगर चीजें नियंत्रण से बाहर हुईं तो युद्ध करने वालों को ही नुकसान होगा.