ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष तेज हो गया है. इजरायल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' के तहत ईरान पर हमला किया, छह वैज्ञानिक और कई शीर्ष मिलिट्री कमांडर को मार गिराया. हमलों में अब तक 78 लोग मारे गए और 350 से ज्यादा घायल हुए. इजरायल ने हमले में ईरान के मुख्य परमाणु संयंत्र के ऊपरी हिस्से को नष्ट किया कर दिया.
इजरायल के हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी, ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी अली शामखानी और आईआरजीसी की एयरफोर्स के कमांडर आमिर अली हाजीजादेह जैसे बड़े अधिकारी मारे गए.
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक इजरायल की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती. अभी और तबाही मचनी बाकी है. बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा. हमारा मकसद इजरायल के अस्तित्व के समक्ष बने ईरान के खतरे को खत्म करना है.
ईरान ने इस हमले का कड़ा जवाब देते हुए पलटवार किया और इस कार्रवाई को ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ नाम दिया. ईरान ने दावा किया है कि उसने इजरायल पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं. इस हमले में कई नागरिक घायल हो गए हैं.
इस गंभीर स्थिति के बीच, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और वर्तमान हालात की जानकारी दी. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है कि वह अगर परमाणु समझौता करें नहीं तो और बड़ा हमला किया जाएगा.
ईरान-इजरायल संघर्ष से जुड़ी हर बड़ी घटना और अपडेट आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - टकराव पर ताजा हालात
मिसाइलों की बारिश के बीच दुनिया सहमी, ईरान-इजरायल टकराव से जुड़ी पल-पल की जानकारी यहां पढ़ें
इजरायली सेना आईडीएफ ने कहा, "हम ऑपरेशन "राइजिंग लॉयन" के तहत ईरान में हमले कर रहे हैं. ये हमले ऑपरेशन के उद्देश्य को पूरा करने के लिए किए जा रहे हैं. इजरायल राज्य के अस्तित्व के लिए खतरा - परमाणु और मिसाइल खतरा जिसको खत्म करने जा रहे हैं."
नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी दी है और कहा, 'आप जल्द ही तेहरान के आसमान में इजरायली वायु सेना के विमान देखेंगे' 'हर जगह और लक्ष्य पर हमला.' उन्होंने कहा, 'अब तक उन्होंने जो महसूस किया है, वह आने वाले दिनों में जो महसूस करेंगे, उसकी तुलना में कुछ भी नहीं है.'
इजरायली सेना आईडीएफ ने एक बयान में कहा है कि वायुसेना के लड़ाकू विमानों और विमानों ने अब तक ईरान में इजरायली रियर पर निशाना साधे दर्जनों मिसाइलों पर हमला किया है. ईरानी आसमान में उड़ते वायुसेना के विमानों ने मिसाइल लांचरों की पहचान की और लूप को जल्दी से बंद करके उन पर हमला किया और इजरायली रियर पर भविष्य में होने वाले लॉन्च को विफल कर दिया.
ईरान पर इजरायली हमले अभी भी जारी हैं. आईडीएफ नए बयान के मुताबिक, वायुसेना ने पश्चिमी ईरान से इजरायल की ओर लॉन्च किए जाने के लिए तैयार मिसाइल लांचरों पर हमला किया.
इजरायल वायु सेना के लड़ाकू विमानों और विमानों ने अब तक ईरान में दर्जनों मिसाइलों पर हमला किया है, जो इजरायली क्षेत्र पर निशाना साधे जाने से पहले ही लॉन्च हो गई थीं.
ईरानी आसमान में उड़ते हुए वायु सेना के विमानों ने मिसाइल लांचरों की पहचान की और, जल्दी से घेरा बंद करते हुए, उन पर हमला किया और इजरायल की तरफ भविष्य में लॉन्च किए जाने वाले मिसाइलों को विफल कर दिया.
मिस्र के विदेश मंत्री ने कहा कि ईरान पर इजरायली हमले 'गंभीर बढ़ोतरी' हो रही हैं जो क्षेत्र को अस्थिरता और अराजकता की स्थिति में पहुंचा सकते हैं.
ये ईरानी परमाणु परियोजना के 9 वरिष्ठ वैज्ञानिक और विशेषज्ञ हैं, जिन्हें इजरायल ने स्ट्राइक में मार गिराया है.
इजरायल-ईरान के बीच एयर स्ट्राइक को लेकर अमेरकी एंबेस्डर ने कहा कि अगर आप सुनते हैं कि "इज़राइल अमेरिका के लिए कोई चिंता का विषय नहीं है" तो याद रखें कि इजराइल में 700,000 अमेरिकी रहते हैंय यह एक पूरे हाउस डिस्ट्रिक्ट के बराबर है. मेक्सिको को छोड़कर किसी भी अन्य देश की तुलना में यहां ज़्यादा अमेरिकी हैं. ईरान सिर्फ़ इजराइल पर ही हमला नहीं कर रहा है, बल्कि यहां रहने वाले आपके साथी अमेरिकियों पर भी हमला कर रहा है."
जनरल सईद माजिद मौसवी को आईआरजीसी एयरोस्पेस फोर्स कमांडर नियुक्त किया गया है. इस बीच इजराइल के बेन गुरियन हवाई अड्डे को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इजराइल के रक्षा मंत्री ने ईरान को चेतावनी दी कि अगर उसने मिसाइलें दागना जारी रखा तो 'तेहरान जल जाएगा'.
ईरान ने इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला शुक्रवार की रात को किया है. आप 15 तस्वीरों के जरिए तबाही का मंजर देख सकते हैं.
फोटो क्रेडिट - AP
ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव से मध्य पूर्व में संकट गहराता जा रहा है. ईरान ने पलटवार कर इजरायल के दो नागरिक मार दिए और दर्जनों को घायल कर दिया. संयुक्त राष्ट्र में चीन ने इजरायल की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किए थे. आइए जानते हैं कि ईरान पर हमले के बाद अब क्या वर्ल्ड वॉर की ओर बढ़ेगी दुनिया? यहां क्लिक पढ़ें पूरी स्टोरी - रूस और चीन के रुख से क्या जंग होगी तय
वेटिकन सिटी – पोप लियो ने ईरान-इजरायल से हवाई हमलों पर संयम और संवाद का रास्ता अपनाने की अपील की है. सेंट पीटर्स बेसिलिका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस संघर्ष की वजह से उस इलाके में पैदा हुए अशांति को लेकर चिंतित हैं. उम्मीद है कि दोनों देश शांति का रास्ता अपनाकर समाधान निकालेंगे.
ईरान और इजरायल के बीच सैन्य हमले तेज हो गए हैं. दोनों एक दूसरे के शहरों पर मिसाइल से हमला कर ज्यादा से ज्यादा क्षति पहुंचाने में जुटे हैं. इस बीच भारत पर भी इस संघर्ष का असर देखने को मिल सकता है. भारत ईरान-इजरायल दोनों के साथ कारोबार करता है. आप ईरान-इजरायल के साथ भारत का कितना कारोबार करता है यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - जंग बढ़ी तो क्या होगा?
बीती रात को इजरायल ने ईरान पर ताबड़तोड़ हमले किए. इस हमले में ईरान के दो बड़े सैन्य अधिकारी मारे गए हैं. ईरान के सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी जनरल मेहदी रब्बानी और जनरल घोलमरेज़ा मेहराबी की हमले में मौत हो गई है.
इजरायल ने बीती रात ईरान की राजधानी तेहरान के मेहराबाद हवाई अड्डे पर मिसाइलों से हमला किया. इस हमले में ईरान को काफी नुकसान पहुंचा है. इस हमले में कई विमान नष्ट हो गए हैं.
ईरान ने आधिकारिक रूप से स्वीकार किया कि फोर्दो स्थित न्यूक्लियर संयंत्र पर बीती रात इजराइल ने हमला किया. हालांकि, नुकसान कम हुआ है. ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रवक्ता ने कहा, फोर्दो स्थित परमाणु संयंत्र को कम नुकसान पहुंच पाया है. हमले से पहले ही हमने वहां से महत्वपूर्ण उपकरण हटा लिए थे. रेडियोएक्टिव लीकेज का कोई खतरा नहीं है. संयंत्र को हुए सीमित नुकसान की मरम्मत कर दी जाएगी.
ईरान -इजरायल के बीच बढ़ते तनाव और मध्य पूर्व में पैदा हुई स्थिति के कारण एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया है कि कुछ उड़ानें वैकल्पिक और लंबे रूटों से संचालित की जा रही हैं. एयर इंडिया ने यात्रियों से फ्लाइट की स्थिति जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट और कस्टमर सेंटर संपर्क करने को कहा है. एयरलाइन का कहना है कि उनके लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.
इजरायल की वायुसेना ने ईरान में दर्जनों सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों से हमला किया है.
ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने कहा है कि इजरायल ने युद्ध की शुरुआत कर दी है और अब वह इस जंग के बीच से नहीं निकल सकता है. नि:संदेह इजरायल के लिए जीना मुश्किल हो जाएगा. उन्हें ये सोचना चाहिए कि उन्होंने ईरान पर हमला किया है. खामेनेई के पूरे बयान को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - खामेनेई बोले- आपके लिए जहन्नुम तैयार है!
ईरान ने दावा किया है कि एयरस्पेस का उल्लंघन करने के मामले में इजरायल के दो F-35 लड़ाकू विमान को मार गिराया गया है. हालांकि, इजरायली सेना ने ईरान के दावे को खारिज कर दिया है. आप ईरान के दावे की खबर को यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - इजरायल के दो F-35 लड़ाकू विमान मार गिराए गए!
इनपुट: तेहरान टाइम्स
ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की आहट के बीच इजरायल में स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की. दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, सतर्क रहें और स्थिति पर नजर बनाए रखें. इजरायली अधिकारियों के सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें. अनावश्यक यात्रा करने से बचें. नजदीकी सुरक्षा शेल्टर्स के पास रहें. साथ ही दूतावास की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
इजरायल की वायुसेना ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व ट्विटर) पर ईरान पर हमले का वीडियो जारी किया है. वायुसेना ने बताया कि इजरायल के दर्जनों लड़ाकू विमानों ने पूरी रात ईरान की राजधानी तेहरान पर हमला किया, जिनमें सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल अवसंरचना भी शामिल थी. यह हमला तेहरान में स्थित रक्षा प्रणाली को नष्ट करने के प्रयास के तहत किया गया.
इजरायल ने गुरुवार की रात को ईरान के कई महत्वपूर्ण इलाकों में ड्रोन से हमला किया था. अब ईरान की ओर से एक तस्वीर जारी की गई है. दावा किया गया है कि राजधानी तेहरान में ड्रोन वितरित करने के लिए वैन का इस्तेमाल किया गया था. ईरान के खुफिया मंत्रालय ने वैन को जब्त कर लिया है.
ईरान-इजरायल के बीच बढ़ते टकराव की वजह से मध्य पूर्व में संकट गहराता जा रहा है. इस बीच सीरिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से अस्थायी रोक लगा दी है.
ईरान ने इजरायल की ओर से की गई हमलों पर पलटवार करते हुए ताबतोड़ हमले किए. अब तक इस हमले में दो लोगों की मारे जाने की पुष्टि की गई है. इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल कैट्ज ने ईरान को धमकी देते हुए कहा है कि अयातुल्ला शासन ने लाल रेखा पार कर लिया है और इसके लिए उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
ईरान के हमलों से इजरायल के रिशोन लीजियन शहर में काफी नुकसान हुआ है. कई मकान क्षतिग्रस्त हुए तो कई पूरी तरह से जमींदोज. तस्वीरों में देखिए इजरायल को कितना नुकसान पहुंचा है.
फोटो क्रेडिट - रॉयटर्स
इजरायल के भारत में राजदूत रेउवेन अजार ने शनिवार को कहा है कि ईरान-इजरायल के बीच बढ़ते तनाव को कम करने में भारत अहम भूमिका निभा सकता है. भारत के पास दोनों पक्षों से संवाद के रास्ते खुले हैं. यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच हुई टेलीफोनिक वार्ता के बाद आई है. आप यहां क्लिक कर प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के बीच क्या बातचीत हुई पढ़ सकते हैं - ईरान पर हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने PM मोदी को किया फोन
इजरायली सेना ने बताया है कि रक्षा प्रणाली के द्वारा ईरान से प्रक्षेपित ड्रोन का पता चलने के बाद कई इलाकों में सायरन बजा.
इजरायल का ईरान पर ताबड़तोड़ हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिका के साथ आगे की परमाणु वार्ता करना व्यर्थ (बेमतलब) होगा. यह बयान ईरानी राज्य टेलीविजन ने जारी किया है. हालांकि, प्रवक्ता की ओर से औपचारिक तौर से बातचीत को रद्द करने की बात नहीं कही गई है. बता दें कि अगले सप्ताह ओमान में अमेरिका और ईरान के बीच बैठक का आयोजन प्रस्तावित है. लेकिन, अब अनिश्चितता का माहौल बन गया है.
इनपुट: AP
जॉर्डन ने एक फिर फिर से अपना एयरस्पेस खोल दिया है. नागरिक उड्डयन आयोग ने जानकारी दी है कि जॉर्डन का एयरस्पेस स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर फिर से खोला गया. इजरायल और ईरान के बीच हुए टकराव की वजह से बीते एक दिन से उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था.
जॉर्डन सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद अल-मोमानी ने कहा है कि वह अपने एयरस्पेस का उल्लंघन किसी देश को नहीं करने देगा और न ही किसी भी संघर्ष के लिए युद्ध का मैदान बनने देगा.
ईरान की सेना ने उत्तर-पश्चिमी सलमास सीमा के पास इजरायली ड्रोन को मार गिराने और पीछे भगाने का दावा किया. यह जानकारी ईरानी सरकारी मीडिया के हवाले से रॉयटर्स ने दी.
ईरान-इजरायल संघर्ष को लेकर को आप नीचे दिए गए खबरें और वीडियो को देख सकते हैं.
2. ईरान-इजरायल जंग... डगमगाया ग्लोबल मार्केट, भारत में सोमवार को दिखेगा उथल-पुथल!
3. 'अभी तो और तबाही मचेगी, ये सिर्फ शुरुआत...', नेतन्याहू की ईरान को वॉर्निंग
7. ईरान का जोरदार पलटवार, इजरायल के कई शहरों पर दागीं सैकड़ों मिसाइलें, VIDEO
ईरान की ओर से की गई मिसाइल हमलों के खिलाफ इजरायल ने पलटवार किया है. इजरायली लड़ाकू विमानों ने उत्तरी ईरान में राजधानी तेहरान से लगभग 325 किलोमीटर दूर जांजन शहर में एक सैन्य अड्डे पर बमबारी की है. जिसके बाद आग लगी और घने धुएं को कई किलोमीटर दूर से देखा गया. यह जानकारी ब्रिटेन स्थित आउटलेट ईरान इंटरनेशनल ने दी है.
इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष में तेजी आने से मध्य-पूर्व में संकट गहराता जा रहा है. शुक्रवार रात को ईरान ने पलटवार करते हुए इजरायल पर 100 से ज्यादा मिसाइलों से हमला किया. जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि कच्चे तेल की कीमतों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा.
शुक्रवार रात अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट में बड़ी गिरावट आई और तेल की कीमतों में उछाल आया देखने को मिला. आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - ईरान-इजरायल के बीच टकराव से ग्लोबल मार्केट पर क्या असर पड़ेगा?
हमास ने ईरान की ओर से इजरायल पर किए गए हमलों की सराहना की. हमास के वरिष्ठ नेता इज्जत अल-रिशेक ने ईरान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इजरायल की आयरन डोम और डेविड स्लिंग मिसाइल रक्षा प्रणालियों को भेदते हुए मिसाइल सफलतापूर्वक निशाना बनाने में सफल रही.
फ़िलिस्तीनी समाचार वेबसाइटों के अनुसार, अल-रिशेक ने कहा है कि ईरान के हमलों ने इजरायल के रक्षा प्रणाली को एक्सपोज कर दिया है. अब इजरायल उस आग से पीड़ित होगा जो उसने इस क्षेत्र में लोगों के बीच लंबे समय से जलाई है.
इनपुट: रॉयटर्स
इजरायल की ओर से किए गए हमले के बाद ईरान ने शुक्रवार रात को पलटवार करते हुए 100 से ज्यादा मिसाइलों से तेल अवीव पर हमला किया. ईरान की मिसाइलों की बौछार से इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भड़क गए हैं. उन्होंने कहा है कि ये तो अभी शुरुआत है अभी और तबाही मचाना बाकी है. ऑपरेशन राइजिंग लाइन को तब तक जारी रखा जाएगा, जब तक खतरे को पूरी तरह से नष्ट नहीं कर दिया जाता है.
नेतन्याहू की ईरान को वॉर्निंग की पूरी खबर आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - ईरान के मिसाइल हमले पर बेंजामिन नेतन्याहू ने दी चेतावनी
13-14 जून की रात को ईरान की ओर से की गई मिसाइल अटैक से इजरायल के रिशोन लीज़ियन क्षेत्र में मकानों और वाहनों को भारी क्षति पहुंची है. ईरान की ओर से 100 से ज्यादा मिसाइलों दागी गईं. अधिकांश मिसाइल इंटरसेप्ट किए गए. हालांकि, कुछ मिसाइलों को इजरायली रक्षा प्रणाली रोकने में सफल नहीं रही.
फोटो क्रेडिट - रॉयटर्स
इजरायल में अमेरिकी राजदूत माइक हकाबी ने बताया है कि ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार की रात बहुत कठिन रहा. ईरानी मिसाइल हमलों के बीच कई बार अलर्ट बजा, जिसकी वजह से उन्हें रातभर में पांच बार शेल्टर में शरण लेना पड़ा.
ईरान की ओर से इजरायल के मध्य क्षेत्र में किए गए हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हैं. यह जानकारी इजरायली स्टेट ब्रॉडकास्टर कन्न न्यूज ने दी है.
इजरायली सेना ने शुक्रवार तड़के 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' के जरिए ईरान के बैलस्टिक मिसाइल प्रोग्राम चीफ आमिर अली हाजीजादेह समेत टॉप कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक मार गिराया. आइए जानते हैं कि इजरायली हमले में आमिर अली हाजीजादेह के मारे जाने के क्या मायने हैं, यहां पढ़ें - ईरान के मिसाइल आर्किटेक्ट हाजीजादेह की मौत
इजरायल ने यह पुष्टि की है कि ईरान की ओर से किए गए मिसाइल हमलों में घायल हुए एक शख्स की मौत हो गई है.
ईरान की ओर से लगातार इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं. इजरायली अधिकारी ने बताया है कि ईरान की ओर से किए गए नवीनतम मिसाइल हमले में 10 नागरिक घायल हो गए हैं. यह जानकारी इजरायल के आपातकालीन चिकित्सा और पैरामेडिक सेवा के मैगन डेविड एडोम ने एक्स पर दिया है.
इजरायली सेना ने दावा किया है कि उन्होंने यमन से लॉन्च किए गए 3 ड्रोन को मार गिराया है. IDF के अनुसार, ड्रोन्स को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट किया गया और इजरायल में साइयरन नहीं बजा.
इनपुट: रॉयटर्स
इजरायल ने साफ किया है कि जब तक ईरान का परमाणु खतरा खत्म नहीं होता ऑपरेशन राइजिंग लॉयन जारी रखेगा. ईरान ने जवाबी हमलों की चेतावनी दी है और अपनी बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता को और बढ़ाने की योजना बनाई है. यहां क्लिक कर पढ़िए दोनों देशों के बीच रातभर क्या-क्या हुआ - ईरान-इजरायल युद्ध में नया अध्याय
ईरान की ओर से बैलिस्टिक मिसाइलों से किए गए हमले में मध्य इजरायल के कई घरों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. रात को हुए हमले के बाद सुबह हुई तो तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है.
ईरान पर इजरायल के हमले को लेकर चीन ने प्रतिक्रिया देते हुए संप्रभुता उल्लंघन का मुद्दा उठाया है. संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत फू कोंग ने कहा कि इजरायल ने ईरान की संप्रभुता, सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता का गंभीर उल्लंघन किया है. चीन ने कहा है कि ऐसे हमले करने से केवल क्षेत्रीय तनाव बढ़ेंगे. सरकारी मीडिया शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
इनपुट: रॉयटर्स
मध्य पूर्व में इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से तेल बाजार में तेजी देखने की उम्मीद जताई जा रही है. शुक्रवार को जनवरी 2025 से अब तक व्यापारियों ने 80 डॉलर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड ऑइल कॉल ऑप्शंस की ट्रेडिंग की, जो कि इस साल की सबसे ज्यादा ट्रेडिंग रही.
ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष के बाद शुक्रवार को तेल की कीमतों में 7 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. निवेशकों को आशंका है कि अगर संघर्ष और बढ़ता है तो मध्य पूर्व से कच्चे तेल की आपूर्ति बाधित हो सकती है. जिससे आने वाले समय में तेल की कीमतों में इजाफा हो सकता है.
इनपुट: रॉयटर्स
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए ईरान और इजरायल से एक-दूसरे पर हमले रोकने की अपील की है. गुटेरेस ने कहा कि परमाणु स्थलों पर बमबारी और फिर ईरान का पलटवार, यह रोकने का समय आ गया है.
ईरान की ओर से एक बार फिर से इजरायल पर हमला शुरू कर दिया गया है. उत्तरी इजरायल में ईरान की ओर से मिसाइलों से हमला किया गया. लोग से बमों से बचने के लिए शेल्टर्स में जाने की अपील की गई. ईरान की मिसाइलों को इजरायल की सुरक्षा प्रणाली सिस्टम इंटरसेप्ट कर रही है.
इजरायल के ऑपरेशन राइजिंग लाइन के खिलाफ शुक्रवार देर रात ईरान ने ‘ट्रू प्रॉमिस 3’ सैन्य ऑपरेशन शुरू किया. ईरान ने 100 से ज्यादा मिसाइलों से ईरान पर अटैक किया. इससे राजधानी तेल अवीव में कई मकानों को क्षति पहुंची है. तस्वीरों में देखिए.
फोटो क्रेडिट - रॉयटर्स
ईरान की सेना ने इजरायल पर जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद राजधानी तेहरान में जश्न का माहौल है. लोग सड़कों पर खुशी मनाने उतरे. इजरायली मीडिया के अनुसार, ईरान के हमले में एक महिला की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. बड़ी संख्या में महिलाएं भी सड़कों पर जश्न मनाते हुए नजर आईं.
फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स
ईरान की सेना को नया मुख्य कमांडर मिल गया है. मेजर जनरल अमीर हातमी को कमांडर-इन-चीफ अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई के आदेश से इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान की सेना का मुख्य कमांडर नियुक्त किया गया है.
अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ने मेजर जनरल अमीर हातमी को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान की सेना का मुख्य कमांडर नियुक्त किया है. जनरल हातमी ने 2013-2021 के दौरान रक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया है.
अली खामेनेई ने निवर्तमान कमांडर मेजर जनरल सैय्यद अब्दुलरहीम मौसवी की भी सराहना की और उनके कार्यकाल के दौरान उनके 'ईमानदार और मूल्यवान प्रयासों' की तारीफ की. जनरल मोहम्मद हुसैन बाघेरी की हत्या के बाद, अयातुल्ला खामेनेई ने मेजर जनरल सैय्यद अब्दुलरहीम मौसवी को सशस्त्र बलों का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया.
शनिवार की सुबह तेहरान के मेहराबाद एयरपोर्ट से काला धुआं और आग निकलती देखी गई. रॉयटर्स के मुताबिक, दो प्रोजेक्टाइल मिसाइलों ने इस इलाके को निशाना बनाया. ISNA सहित स्थानीय मीडिया ने एयरपोर्ट के पास धुएं के गुबार दिखाते हुए फुटेज जारी किए, जबकि मेहर न्यूज एजेंसी ने पुष्टि की कि इलाके में विस्फोट हुआ था.
(इनपुट- रॉयटर्स)
इज़राइल रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि ईरान की तरफ से एक और मिसाइल हमले के बाद पूरे देश में हवाई हमले के सायरन बजने की वजह से लाखों इज़रायली नागरिक एक बार फिर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं.
न्यूज एजेंसी Tasnim के मुताबिक, ईरान की राजधानी तेहरान में कई धमाकों की खबरें आई हैं, जो यह संकेत देते हैं कि दोनों पक्षों में संघर्ष बढ़ता जा रहा है.
(इनपुट- रॉयटर्स)
इजरायल में तेल अवीव के इचिलोव अस्पताल ने पुष्टि की है कि ईरान के मिसाइल हमलों की दूसरी लहर के बाद सात लोगों का इलाज किया गया, जिनमें से छह को मामूली चोटें आईं और एक को मध्यम चोटें आईं.
(इनपुट- एपी)
शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक इमरजेंसी मीटिंग में, अमेरिकी विदेश विभाग के अंतरराष्ट्रीय संगठन मामलों के ब्यूरो के एक सीनियर अधिकारी मैककॉय पिट ने ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमेरिकी हितों को निशाना बनाया गया तो 'ईरान के लिए नतीजे भयानक होंगे.' उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी सरकार, प्रॉक्सी को अमेरिकी नागरिकों, ठिकानों या बुनियादी ढांचे पर हमला नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अमेरिका एक शांतिपूर्ण समाधान चाहता है, जो ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकता है और क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित करता है. उन्होंने तेहरान से बातचीत की मेज पर लौटने की गुजारिश की है.
(इनपुट- एपी)
इजराइली सेना ने ईरान से दागी गई कई मिसाइलों को सफलतापूर्वक रोकने की जानकारी दी है क्योंकि दोनों देशों के बीच तनाव अभी भी बना हुआ है. देश भर में कई जगहों पर खोज और बचाव दल तैनात किए गए हैं, जहां से प्रोजेक्टाइल गिरने की रिपोर्ट मिली थी. स्थिति का आकलन करने के बाद, सेना ने अब नागरिकों को सभी इलाकों में आश्रयों से बाहर निकलने की अनुमति दे दी है, जो तत्काल खतरे के स्तर में अस्थायी कमी का संकेत है.
(इनपुट- रॉयटर्स)
इजराइल की आपातकालीन सेवाओं की तरफ से बताया गया कि तेल अवीव इलाके में रॉकेट हमलों में 34 लोग घायल हो गए, जिनमें मलबे के नीचे फंसने से गंभीर रूप से घायल एक महिला भी शामिल है.
(इनपुट- एपी)
इज़राइली मीडिया के मुताबिक, ईरान द्वारा शुरू की गई लंबी दूरी की मिसाइल हमलों की एक नई लहर के बाद, शनिवार को एक संदिग्ध मिसाइल तेल अवीव में गिरी. इज़राइली सेना ने पुष्टि की है कि एक और बैराज चल रहा था और नागरिकों को तत्काल शरण लेने का निर्देश दिया गया. नया हमला पहले के एक हमले के तुरंत बाद हुआ है, जिससे पूरे देश में डर बढ़ गया क्योंकि कई शहरों में हवाई हमले के सायरन बजते रहे. इलाके में तनाव बढ़ने के साथ ही अधिकारी दूसरे दौर से हुए नुकसान और हताहतों का आकलन कर रहे हैं.
(इनपुट- रॉयटर्स)
ईरान से लॉन्च की गई मिसाइलों की एक नई लहर ने इज़राइल की सेना को अपने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव करने के लिए मजबूर कर दिया है. जैसे ही प्रोजेक्टाइल्स ने प्रमुख इलाकों को निशाना बनाया, यरुशलम और तेल अवीव में हवाई हमले के सायरन बजने लगे, जिससे निवासियों को छिपने के लिए भागना पड़ा. इज़रायली सेना ने जनता से तुरंत सुरक्षित जगहों पर जाने और आगे के निर्देश जारी होने तक वहीं रहने का आग्रह किया है.
(इनपुट- रॉयटर्स)
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को खुलासा किया कि ईरान के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' को छह महीने पहले, नवंबर 2024 में ऑथराइज किया गया था. इसके अलावा, शुरू में अप्रैल 2025 के लिए निर्धारित किया गया था. हिब्रू में रिकॉर्ड की गई स्पीच में, प्रधानमंत्री ने नागरिकों को ऑपरेशन के बारे में अपडेट दिया.
नेतन्याहू ने कहा कि ईरान की परमाणु क्षमताओं को खत्म करने के मकसद से किया जाने वाला यह कैंपेन शुरू में अप्रैल 2025 के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन परिचालन संबंधी विचारों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों, मिसाइल विकास सुविधाओं और सीनियर परमाणु वैज्ञानिकों और सैन्य कमांडरों के खिलाफ इजरायल के बड़े हमले की सफलता से उत्साहित नेतन्याहू ने कहा कि वह रोजाना ऐसे बयान देने की कोशिश करेंगे.
इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा, "मैंने रक्षा प्रतिष्ठान को आधे साल से भी पहले, नवंबर 2024 में (ईरान के) परमाणु कार्यक्रम को खत्म करने के निर्देश दिए थे. यह ठीक उसी तारीख को होने में सफल नहीं हुआ और सटीक तारीख का निर्धारण IDF की सिफारिश पर चीफ ऑफ स्टाफ और रक्षा मंत्री के बात करके किया गया."
उन्होने जोर देकर कहा कि अगर हम ईरान के परमाणु कार्यक्रम को फेल करने में सफल नहीं हुए, तो हमारा अस्तित्व ही नहीं रहेगा.
नेतन्याहू ने नागरिकों को ऑपरेशन की सफलता पर उत्साह में न आने और शांत और सतर्क रहने के लिए भी आगाह किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि जवाबी कार्रवाई होगी और इसकी "कीमत" चुकानी पड़ सकती है.
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र परमाणु प्रमुख के मुताबिक, इजरायल ने ईरान के मुख्य परमाणु संयंत्र के ऊपरी हिस्से को नष्ट किया कर दिया है.
ईरान पर इजरायल के हमले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी मीटिंग शुरू हुई है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की यह आपातकालीन बैठक ईरानी धरती पर इजरायली शासन के हमले के बाद ईरान के अनुरोध पर आयोजित की गई. ईरान पर इजरायली हमले के बाद, संयुक्त राष्ट्र में ईरान के स्थायी मिशन ने सुरक्षा परिषद को एक तत्काल पत्र भेजा, जिसमें ज़ायोनी शासन द्वारा परमाणु सुविधाओं पर किए गए हमलों और सैन्य अधिकारियों की हत्या की निंदा की गई, और ज़ायोनी शासन की ज़बरदस्त आक्रामकता का जवाब देने के लिए एक आपातकालीन बैठक का अनुरोध किया गया.
स्थानीय समयानुसार शुक्रवार की सुबह, न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि अमीर सईद इरावानी ने सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को संबोधित एक आधिकारिक एवं तत्काल पत्र में, अमेरिका के समर्थन से ज़ायोनी शासन द्वारा हमारे देश के शांतिपूर्ण परमाणु प्रतिष्ठानों एवं सैन्य अधिकारियों के खिलाफ हाल ही में किए गए आक्रमणों की कड़ी निंदा करते हुए, सुरक्षा परिषद की तत्काल आपातकालीन बैठक बुलाने और अंतरराष्ट्रीय निकाय से इन आपराधिक कार्रवाइयों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने की गुजारिश की गई.
इजरायल ने ईरान पर फिर से हमले शुरू कर दिए हैं. इज़रायली सैन्य रेडियो ने पुष्टि की है कि ईरान में टारगेट्स पर हमले फिर से शुरू कर दिए गए हैं. तेहरान में एयर डिफेंस सिस्टम फिर से सक्रिय हो गया है. इजरायली प्रोजेक्टाइल्स को रोकने का काम चल रहा है. एएफपी के मुताबिक, ईरान की राजधानी में धमाके की आवाज़ें सुनी गईं हैं. आसमान में लाल लपटें देखी गईं. इज़राइली सेना ने कहा कि उसने ईरानी वायु सेना के ठिकानों पर हमला किया है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने कहा कि ईरान पर हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक उसकी परमाणु क्षमताएं और बैलिस्टिक मिसाइल संचालन खत्म नहीं हो जाते.
अमेरिकी सेना ने इजरायली हमलों के जवाब में दागी गई ईरानी मिसाइलों को रोकने में इजरायल की मदद की है. अमेरिकी अधिकारियों ने इसमें शामिल होने की पुष्टि की, लेकिन ऑपरेशन में इस्तेमाल की गई संपत्तियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.
शुक्रवार को Axios ने एक सीनियर अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका सक्रिय रूप से इजरायल को ईरानी मिसाइलों की बौछार को रोकने में मदद कर रहा है, क्योंकि मध्य पूर्व ईरानी में इजरायल के हमले के बाद एक पूर्ण क्षेत्रीय युद्ध की ओर बढ़ रहा है. इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के अनुसार, ईरान ने सैकड़ों मिसाइलें लॉन्च की हैं. शुक्रवार को यरुशलम और तेल अवीव में विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई, क्योंकि क्षेत्रों से धुआं उठ रहा था.
(इनपुट- रॉयटर्स)
न्यूज एजेंसी IRNA के मुताबिक, ईरान की सेना ने दो इज़रायली F-35 लड़ाकू विमानों को मार गिराया और नष्ट कर दिया. इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ ईरान की सेना के वायु रक्षा बल ने दो इज़रायली F-35 लड़ाकू विमानों और बड़ी संख्या में उनके माइक्रो एयर वाहनों को सफलतापूर्वक मार गिराया और नष्ट कर दिया.
ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइल दागे जाने के बाद तेल अवीव में कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है. कुछ इमारतों में आग लगी और आस-पास की सड़कों पर इमरजेंसी सेवाएं देखने को मिलीं. तेल अवीव में क्षतिग्रस्त इमारत में आग लगने के बाद सायरन बजने लगे.
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी IRNA ने कहा कि ईरान पर इज़राइल के अब तक के सबसे बड़े हमलों के जवाब में सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई थीं, जिसमें नतांज़ में ईरान के विशाल भूमिगत परमाणु स्थल को नष्ट कर दिया गया था और इसके शीर्ष सैन्य कमांडरों को मार गिराया गया था.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, "ईरान पूरे क्षेत्र की अस्थिरता के लिए भारी ज़िम्मेदार है. उसने हमास, हिज़्बुल्लाह और हाउतियों का समर्थन किया है, 7 अक्टूबर के आतंकवादी हमले का स्वागत किया है."
उन्होंने आगे कहा कि हम ईरानी परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल मुद्दों पर सबसे ज्यादा मांग करने वाले और लगातार बने रहने वाले देशों में से रहे हैं, लेकिन हमने हमेशा सैन्य हस्तक्षेप के बजाय कूटनीतिक चर्चा और IAEA (अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) की तकनीकी जरूरतों के रास्ते का समर्थन किया है. यही वजह है कि फ्रांस इस मुद्दे पर इजरायल के साथ चर्चा में शामिल नहीं था और यही कारण है कि फ्रांस, इजरायल द्वारा हमलों की सिफारिश नहीं कर रहा था.
ईरान और इंग्लैंड के विदेश मंत्रियों के बीच फोन पर बातचीत हुई है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लेमी ने टेलीफोन पर बातचीत में विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराक्ची के साथ ईरान पर ज़ायोनी शासन के अतिक्रमण से संबंधित नवीनतम घटनाक्रमों पर चर्चा की. इस बातचीत में विदेश मंत्री किशोरमन ने ईरान की राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करने और परमाणु सुविधाओं और आवासीय इलाकों पर हमला करने और विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स, सैन्य अधिकारियों और निर्दोष महिलाओं और बच्चों की शहादत को अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया.
अराक्ची ने ज़ायोनी शासन के अपराधों और आक्रामकता का समर्थन करने में यूरोपीय देशों के अनुचित और उत्तेजक नजरिए की आलोचना की और खित्ते और दुनिया की स्थिरता और सुरक्षा पर इस प्रवृत्ति के जारी रहने के परिणामों के बारे में चेतावनी दी.
विदेश मंत्री किशोरमन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के आधार पर इजरायल के आक्रमण के लिए ईरान की प्रतिक्रिया निर्णायक और निश्चित होगी, उन्होंने कहा कि इजरायल शासन के आक्रमणों के खिलाफ ईरान द्वारा आत्म-संयम के अनुरोध अनुचित हैं.
इलाके में तनाव के बढ़ने पर खेद जताते हुए, ब्रिटिश विदेश मंत्री ने सभी पक्षों से आत्म-संयम देखने और कूटनीति के जरिए समस्याओं को हल करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
ईरान की तरफ से मिसाइल लॉन्च किए जाने के बाद इजरायली सेना ने बयान जारी करते हुए कहा, "कुछ समय पहले, IDF ने ईरान से इजराइल की तरफ दागी गई मिसाइलों की पहचान की थी. खतरे को रोकने के लिए डिफेंस सिस्टम काम कर रहे हैं. जनता को निर्देश दिया गया है कि वे सुरक्षित स्थान में प्रवेश करें और अगली सूचना तक वहीं रहें. सुरक्षित स्थान को केवल स्पष्ट निर्देश के बाद ही छोड़ा जा सकता है. होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करना जारी रखें."
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "ईरान के लोगों के लिए, हम इतिहास के सबसे महान सैन्य अभियानों में से एक, ऑपरेशन राइजिंग लायन के बीच में हैं. इस्लामी शासन, जिसने लगभग 50 साल तक आप पर अत्याचार किया है, मेरे देश, इजराइल को नष्ट करने की धमकी दे रहा है. इजराइल के सैन्य अभियान का मकसद इजराइल के लिए परमाणु खतरे और बैलिस्टिक मिसाइल खतरे को दूर करना है."
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा, "ईरान ने इजरायल में नागरिक आबादी वाले केंद्रों पर मिसाइल दागने की हिम्मत करके लाल रेखाएं पार कर ली हैं. हम इजरायल के नागरिकों की रक्षा करना जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अयातुल्ला शासन को अपने आपराधिक कृत्यों के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़े."
इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने बयान जारी करते हुए कहा, "इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के अंदर के इलाकों पर बर्बर, आतंकवादी और बच्चों की हत्या करने वाले ज़ायोनी शासन द्वारा आज सुबह किए गए आक्रमण और आपराधिक हमले के जवाब में ईरानी की रक्षात्मक और आक्रामक शाखा के रूप में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने एक सशक्त और सटीक जवाबी कार्रवाई शुरू की है."
IRGC ने बयान में आगे कहा, "अल्लाह की ताकत पर यकीन करते हुए, कमांडर-इन-चीफ के नेतृत्व और ईरानी लोगों की एकजुट मांग और समर्थन के साथ, IRGC ने दर्जनों टारगेट्स के खिलाफ ऑपरेशन 'ट्रू प्रॉमिस 3' को अंजाम दिया है, जिसमें कब्जे वाले इलाकों में ज़ायोनी शासन के सैन्य केंद्र और हवाई अड्डे शामिल हैं."
बयान में आगे कहा गया कि ईद अल-ग़दीर की पवित्र रात को पवित्र आह्वान 'ओ अली इब्न अबी तालिब (एएस)' के साथ ऑपरेशन शुरू किया गया था. इस ऑपरेशन की आगे की जानकारी आगे बताई जाएगी.
ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के सोशल मीडिया हैंडल से जारी किए गए बयान में कहा गया, "ईरानी लोग हमारे साथ हैं. वे सशस्त्र बलों का समर्थन करते हैं और अल्लाह की रहमत से इस्लामी गणतंत्र ज़ायोनी शासन पर फतह हासिल करेगा. यह निश्चित है कि इस्लामी गणराज्य की सशस्त्र सेनाएं इस दुष्ट ज़ायोनी दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचाएंगी. ज़ायोनी शासन अपने द्वारा किये गए जघन्य अपराध से सुरक्षित बच नहीं पाएगा."
व्हाइट हाउस के अधिकारी ने बताया कि इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच डोनाल्ड ट्रंप और नेतन्याहू ने फोन पर बात की.
Times of Israel की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की. यह दो दिनों में उनकी दूसरी कॉल है, जबकि इजरायल ने ईरान पर जबरदस्त हमला किया है और तेहरान ने जवाबी कार्रवाई में दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं.
ईरानी मिसाइलें तेल अवीव पर लगातार हमला कर रही हैं. ईरानी मीडिया के मुताबिक, 150 से ज्यादा मिसाइलें दागी गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नौ जगहों पर हादसा होने की जानकारी मिली है, जिनमें करीब 17 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर की हालत ठीक है.
यह हमला हाल ही में इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमलों के सीधे जवाब में किया गया है, जिसमें ईरान के प्रमुख सैन्य और परमाणु बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था.
ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इज़रायल में दर्जनों ठिकानों पर हमलों की पुष्टि की है. ईरान ने पुष्टि की है कि इज़रायल पर मिसाइलें दागी गई हैं. मिसाइल हमले के बाद मध्य इज़राइल में कई लोग घायल हुए हैं. Tehran Times के मुताबिक, ईरान ने एक इजरायली पायलट के पकड़े जाने की पुष्टि की है.