scorecardresearch
 
Advertisement

Israel Iran Conflict Live Updates: ''ईरानी मिसाइलों को तबाह कर दो', बाइडेन का अमेरिकी सेना को ऑर्डर

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 अक्टूबर 2024, 11:42 PM IST

अमेरिका की चेतावनी के बाद ईरान ने इजरायल पर हमला बोल दिया है. ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी हैं. अमेरिका ने इस हमले की पहले ही चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर ईरान हमले करता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया कि उन्होंने उपराष्ट्रपति और राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ बैठक की है. व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर बताया कि ईरान द्वारा मिसाइलें दागने के बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने अमेरिकी सेना को उन्हें मार गिराने का आदेश दिया है.

इजरायल पर ईरानी मिसाइल अटैक इजरायल पर ईरानी मिसाइल अटैक

अमेरिका की चेतावनी के बाद ईरान ने इजरायल पर हमला बोल दिया है. ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी हैं. अमेरिका ने इस हमले की पहले ही चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर ईरान हमले करता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया कि उन्होंने उपराष्ट्रपति और राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ बैठक की है. व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर बताया कि ईरान द्वारा मिसाइलें दागने के बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने अमेरिकी सेना को उन्हें मार गिराने का आदेश दिया है. इजरायल पर इरानी हमले से जुड़े अपडेट यहां पढ़ें.

11:42 PM (एक वर्ष पहले)

ईरानी मिसाइल हमले का जवाब देगा इजरायल: IDF प्रवक्ता

Posted by :- Ritu

IDF के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हागरी ने कहा है कि इजरायल ईरानी मिसाइल हमले का जवाब देगा. उन्होंने कहा, 'हम रक्षा और आक्रमण दोनों मोर्चों पर सतर्क हैं और इजरायल के नागरिकों की रक्षा करेंगे. इस मिसाइल हमले के परिणाम होंगे. हमारे पास योजनाएं हैं और हम अपने चुने हुए समय और स्थान पर कार्रवाई करेंगे.'

11:35 PM (एक वर्ष पहले)

मिसाइल हमले के बाद इजरायल ने अपना हवाई क्षेत्र फिर खोला

Posted by :- Ritu

मिसाइल हमले के कारण अस्थायी रूप से बंद किए गए इजरायल के हवाई क्षेत्र को फिर से खोल दिया गया है. इसी बीच लेबनान के परिवहन मंत्री ने घोषणा की है कि देश का हवाई क्षेत्र दो घंटे के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेगा.

11:32 PM (एक वर्ष पहले)

ईरानी मिसाइल हमले के बाद इजरायली सेना ने कहा- लोग बम शेल्टर छोड़ सकते हैं

Posted by :- Ritu

इजरायली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि ईरानी मिसाइल हमले के बाद बहुत कम लोग घायल हुए हैं. अब लोग अपने बम शेल्टर से बाहर निकल सकते हैं.

11:02 PM (एक वर्ष पहले)

बाइडेन ने अमेरिकी सेना को ईरानी मिसाइलों को मार गिराने का आदेश दिया

Posted by :- Ritu

व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर बताया कि ईरान द्वारा मिसाइलें दागने के बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने अमेरिकी सेना को उन्हें मार गिराने का आदेश दिया है. अमेरिका ने क्षेत्र में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ाई है और 13 अप्रैल को इजरायल पर हुए पिछले ईरानी हमले के दौरान भी मिसाइलों को गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Advertisement
10:58 PM (एक वर्ष पहले)

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायल पर ईरानी हमले को लेकर की बैठक

Posted by :- Ritu

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया कि उन्होंने उपराष्ट्रपति और राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ बैठक की है. इसमें इजरायल पर ईरान के संभावित मिसाइल हमले और अमेरिका की मदद से इजरायल की रक्षा करने के उपायों पर चर्चा की गई. साथ ही अमेरिकी लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है.

10:55 PM (एक वर्ष पहले)

ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने दिया मिसाइल दागने का आदेश

Posted by :- Ritu

ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि इजरायल पर मिसाइल दागने का आदेश ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने दिया है.

10:49 PM (एक वर्ष पहले)

ईरान ने इजरायल पर दागी सैकड़ों मिसाइलें 

Posted by :- Vishnu Rawal

इजरायल पर अब ईरान ने पलटवार कर दिया है. उसने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइल दाग दिए हैं. ईरान ने कहा है कि ये हमला हिज्बुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह और हमास नेता इस्माइल हानिया का बदला है.

6:19 PM (एक वर्ष पहले)

हमने दर्जनों ग्राउंड ऑपरेशन किए- इजरायल का दावा

Posted by :- Satyam Baghel

इजरायल-लेबनान में जारी जंग के बीच इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने पिछले साल लेबनान में दर्जनों छोटे जमीनी ऑपरेशन किए हैं.

4:06 PM (एक वर्ष पहले)

इजरायल के जमीनी हमले की तुर्की ने की निंदा

Posted by :- Satyam Baghel

तुर्की ने लेबनान पर इजरायल के जमीनी हमले की निंदा करते हुए इसे संप्रभुता का उल्लंघन और कब्जा करने का गैरकानूनी कृत्य बताया है. 

Advertisement
3:23 PM (एक वर्ष पहले)

दक्षिणी लेबनान के लोगों को गांव खाली करने की धमकी

Posted by :- Satyam Baghel

इजरायली सेना ने दक्षिण लेबनान के ग्रामीणों से इलाका खाली करने को कहा है. साथ ही धमकी दी कि वे जल्दी खाली कर दें नहीं तो वे खतरे में पड़ जाएंगे. यह चेतावनी इन गावों के लोगों को दी गई है- यारून, ऐन एबेल, मारून अल-रास, ताइरी, हदाथा ऐता अल-जबल (अल-ज़त), जमजिमा, टौलिन, दीर आम्स, बुर्ज कलावीह, अल-बयादा, ज़ेबकिन जबल अल-बटम, सरबिन, अल-शाइतिया, निसेह, अल-हनियेह, माराकेह, घंडौरिया, दीर क़ानून - मलिकियेह अल-साहेल, बुर्ज अल-शामली, हाबिल अल-साकी, श्रीफा, दीर क़ानून अल- नाहर, अल-अब्बासियाह, अल-रशीदिया, बिंत जेबील, ऐतरौन.

2:55 PM (एक वर्ष पहले)

लेबनान के मेडिकल सेंटर पर इजरायली हमले में 8 की मौत

Posted by :- Ritu Tomar

दक्षिणी लेबनान के बेक्का इलाके के एक मेडिकल सेंटर में इजरायली हमले में आठ लोगों की मौत हो गई है. 

9:09 AM (एक वर्ष पहले)

हिज्बुल्लाह नहीं कर सकेगा 7 अक्टूबर जैसा हमला: अमेरिका

Posted by :- Ritu Tomar

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि मैंने इजरायल के ऑपरेशन और नए घटनाक्रमों को लेकर इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलंट से बात की. मैंने उन्हें यह स्पष्ट कर दिया कि इजरायल की रक्षा के लिए अमेरिका उसका समर्थन करेगा. हम हिज्बुल्लाह के इन्फ्रास्ट्रक्चर को नष्ट करने पर सहमत हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हिज्बुल्लाह सात अक्तूबर जैसा हमला नहीं कर सके. 

8:07 AM (एक वर्ष पहले)

लेबनान में इजरायली सेना के ग्राउंड ऑपरेशन पर क्या बोला अमेरिका?

Posted by :- Ritu Tomar

लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन को लेकर अमेरिका ने कहा है कि इजरायल ने उन्हें जानकारी दी है कि आईडीएफ लेबनान में हिज्बुल्लाह के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए सीमित ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बताया कि हमें जानकारी दी गई है कि उन्होंने इजरायली सीमा से सटी लेबनान सीमा पर हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर सीमित ऑपरेशन शुरू किया है.

7:48 AM (एक वर्ष पहले)

2006 में भी लेबनान की सीमा में घुसी थी इजरायली सेना

Posted by :- Ritu Tomar

इससे पहले 2006 में भी इजरायली सेना लेबनान में दाखिल हुई थी. 12 जुलाई 2006 को हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर रॉकेट हमला कर दिया था. हिज्बुल्लाह के लड़ाकों ने इजरायली सीमा में घुसकर तीन सैनिकों को मार डाला था जबकि दो को बंधक बना लिया था. इजरायल के तत्कालीन प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट ने इसके लिए लेबनान को जिम्मेदार ठहराते हुए इसे 'एक्ट ऑफ वॉर' बताया था. उन्होंने कहा था कि लेबनान को इसका अंजाम भुगतना होगा. उसी रात इजरायली सेना ने लेबनान में हमला कर दिया. इजरायली सेना ने जमीन से लेकर हवाई हमले तक जारी रखे. लेबनान में जगह-जगह हवाई हमले किए गए. एक हवाई हमले में बेरूत के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे भी तबाह हो गया. 34 दिन तक चली इजरायल और हिज्बुल्ला की इस जंग में 1100 से ज्यादा लेबनानी नागरिक मारे गए थे. इजरायल के भी 165 नागरिकों की इसमें मौत हुई थी. 

Advertisement
7:39 AM (एक वर्ष पहले)

लेबनान सीमा के पास हिज्बुल्लाह की सुरंगों में घुसी इजरायली सेना

Posted by :- Ritu Tomar

इजरायली सेना दक्षिणी लेबनान में दाखिल हो गई है. वह सीमा से सटी हिज्बुल्लाह की सुरंगों में घुसकर तलाशी ले रही है. आईडीएफ की रडार पर इजरायल को लेबनान से अलग करने वाली ब्लू लाइन के पास हिज्बुल्लाह की सुरंगे हैं. 

7:27 AM (एक वर्ष पहले)

सीमित हैं ये जमीनी हमले: इजरायली सेना

Posted by :- Ritu Tomar

इजरायली सेना आईडीएफ ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि कुछ घंटे पहले आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर सीमित और टारगेटेड ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किए हैं. लेबनान की सीमा से सटे गांवों को निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि यहां हिज्बुल्लाह के कई ठिकाने हैं जो खतरा बने हुए हैं. इजरायली वायुसेना इस ग्राउंड ऑपरेशन में मदद कर रही है.

 

7:20 AM (एक वर्ष पहले)

लेबनान की सीमा में दाखिल हुई इजरायली सेना

Posted by :- Ritu Tomar

हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद इजरायल लगातार लेबनान पर हमले कर रहा है. हवाई हमलों के बाद अब इजरायली सेना लेबनान की सीमा में दाखिल हो गई है. इजरायली डिफेंस फोर्से ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों के खिलाफ 'लिमिटेड' ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया है. 

Advertisement
Advertisement