
Hamas Brutality: बीते एक हफ्ते से इजरायल और हमास की जंग चर्चा में बनी हुई है. सात अक्टूबर को गाजा पट्टी से इजरायल पर हमास के हमले के बाद से हर तरफ तबाही का मंजर बना हुआ है. ऐसे में कुछ ड्रोन फुटेज सामने आए हैं, जिनसे इजरायल में हमास के कत्लेआम का पता चलता है.
हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल के किबुत्ज रीम में हो रहे म्यूजिक फेस्टिवल को निशाना बनाया था. इस फेस्टिवल में भारी तादाद में लोग इकट्ठा हुए थे. इस फेस्टिवल में हमास की तबाही के बाद 260 शव बरामद किए गए थे.

ड्रोन से ली गई ये तस्वीरें नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हमास की तबाही की कहानी बयां कर रही हैं. हमले में क्षतिग्रस्त गाड़ियां, चारों तरफ बिखरा सामान हमास की बर्बरता की कहानी चीख-चीख बता रही हैं.

गाड़ियों से लाशें निकालकर सड़क पर फेंकते हमास के आतंकी
इन ड्रोन तस्वीरों में कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि हमास के आतंकी गाड़ियों से लाशें खींचकर सड़कों पर फेंक रहे हैं.

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध का शुक्रवार को सातवां दिन है. बीते सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. ये हमले इजरायल पर किए गए थे. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था. इस जंग में दोनों ओर से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है.
इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबाजी की जा रही है. वहीं, फिलिस्तीन में हमास के लड़ाके भी शांत नहीं पड़े हैं. वो इजरायल पर अभी भी तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हैं. लेबनान, समंदर से सटे इलाके और इजिप्ट से सटे साउथ गाजा से रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं. गुरुवार को सेंट्रल इजरायल के वेस्ट बैंक की तरफ भी रॉकेट दागे गए हैं.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: हमास को मिटाने के लिए इजरायल का Triple Attack, कहा- पानी नहीं मांग पाएगा
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कह चुके हैं कि हमास के लड़ाकों ने हमले में हमारे देश के सैनिकों के सिर काट लिए और महिलाओं के साथ रेप किया है. हमने कसम आई है कि आतंकवादी समूह को कुचलकर नष्ट करेंगे. नेतन्याहू ने कहा, हमास के प्रत्येक आतंकी अब हमारे लिए मुर्दा हैं.
ये भी पढ़ें: हमास की खूंखार ब्रिगेड 'अल कासिम' की खौफनाक दास्तान, जिसने इजरायल को दहला दिया
हमास के इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दो टूक कह दिया था कि हम युद्ध में उतर गए हैं. ये कोई ऑपरेशन नहीं है. हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ जानलेवा हमला किया है. मैंने सबसे पहले घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की बस्तियों को साफ करने का आदेश दिया. इसके अलावा बड़े पैमाने पर हथियार जुटाने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा था कि दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा.