scorecardresearch
 

लंदन हमले की ISIS ने ली जिम्मेदारी, अभी तक 12 की गिरफ्तारी

ऐसा बताया जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है. इस बात की जानकारी आतंकी संगठन की एजेंसी अमाक ने दी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

लंदन में शनिवार रात हुए हमलें में 7 लोग मारे गए, जबकि कई लोग घायल भी हुए. ऐसा बताया जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है.

एजेंसी अमाक ने के मीडिया में एक बयान जारी किया. इस बयान में लिखा था, 'इस्लामिक स्टेट के सेनानियों की एक टुकड़ी ने लंदन में हुए हमले को अंजाम दिया है. इस हमले में इस्लामिक स्टेट का हाथ है. बता दें कि ब्रिटिश पुलिस ने रविवार को 12 लोगों को इस आतंकवादी हमले की जांच में गिरफ्तार कर लिया. हालांकि तीनों हमलावर मारे जा चुके हैं. अधिकारियों का कहना है कि उन आतंकवादियों के साथ उनके साथी भी हो सकते है. इसलिए पुलिस पूरी जांच में जुटी है.

ऐसे हुआ था हमला
मशहूर लंदन ब्रिज पर शनिवार देर रात एक तेजरफ्तार वैन ने राहगीरों को कुचल दिया. फिर यह वैन ब्रिज के पास बरो मार्केट की तरफ बढ़ गई, जहां हमलावरों ने पुलिस पर गोलीबारी की और फिर वैन से उतरकर लोगों पर चाकुओं से हमला शुरू कर दिया. इस हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है, जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ब्रिटिश पुलिस ने इस हमले को आतंकी वारदात करार देते हुए इसमें शामिल तीनों हमलावरों को मार गिराने का दावा किया है. इस हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की फिलहाल खबर नहीं है.बता दें कि पिछले तीन महीनों में ब्रिटेन में यह तीसरा हमला था.

Advertisement

हमले के दौरान आम लोगों को पुलिस ने वहां से सुरक्षित बाहर निकाला. लंदन ऐम्बुलेंस सर्विस ने बताया कि लंदन ब्रिज पर हुए हमले में घायल करीब 20 लोगों को इलाज के लिए 6 अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इन हमलों की निंदा की है. बता दें कि ट्रंप को जैसे ही हमलें की जानकारी मिली उन्होंने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीज़ा मे को फोन किया. साथ ही उन्हें मदद की पेशकश की. अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने कहा है कि वो ब्रिटेन की पूरी मदद करने को तैयार है.

लोगों ने बताई आपबीती
मध्य लंदन में देर रात शानिवार को दो स्थानों पर हुए आतंकी हमले के चश्मदीदों ने बताया कि यह दिल दहलाने घटना तब हुई जब लोग रेस्तरां और पबों पर रात्रि भोज या शराब पीने गए थे तभी उनपर छुरों से लैस तीन व्यक्तियों ने हमला कर दिया. इस हमले में पत्रकार बेथानी एटकिन भी धायल हुए है जो बरो बिसत्रों मे एक छोटे रेस्तरां मे थे जो कि एक छोटे पुल के नीचे है, गार्डियन अखबार में काम करने वाले एटकिन ने बताया कि पुल के नीचे बाहर छत्रियों के नीचे हम बैठे हुए थे तभी एक वैन ने पुल पर टक्कर मार दी जिस वजह से छत्रियों पर मलबों की बारिश होने लगी. उन्होंने कहा, इसके बाद सभी लोग उठकर इधर उधर भागने लगे हुए. इसके बाद हम रेस्तरां में सुरक्षित स्थान तलाश करने की कोशिश की लेकिन लेकिन ऐसी कोई जगह नही मिली. रेस्तरां से बाहर आते समय चारों तरफ जख्मी लोग थे जिसमें एक व्यक्ति का लगातार खून बह रहा था.

Advertisement

इससे पहले भी हुऐ हमले
बते दें कि 2 हफ्ते पहले ही मैनचेस्टर में अमेरिकी पॉप गायिका आरियाना ग्रांडे के एक कार्यक्रम के दौरान विस्फोट कर 22 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद पुलिस द्वारा लगातार जांच की गई. सात ही पूरे ब्रिटेन की सुरक्षा बढ़ा गई थी. मेट्रो और बड़े शहरों के अलावा दूरदराज के इलाकों में भी सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था.

Advertisement
Advertisement